जयपुर : राज्य में सरपंच पद के लिए होने वाले आगामी चुनावों की घोषणा आज 26 दिसम्बर 2019 को कर दी गई है, पंचायत मतदान (Panchayat Elections) 3 चरणों में होंगे जो की इस प्रकार है- राजस्थान पंचायत चुनाव तारीख प्रथम चरण 17 जनवरी 2020 , द्वितीय चरण के 22 जनवरी 2020 और तृतीय चरण 29 जनवरी 2020 को करवाए जायेंगे .
Panchayat Elections Important FAQs
इस बार राजस्थान में सरपंच पद के चुनाव तीन चरणों में होंगे जो इस प्रकार है : प्रथम चरण 17 जनवरी 2020 , द्वितीय चरण के 22 जनवरी 2020 और तृतीय चरण 29 जनवरी 2020 को करवाए जायेंगे .
उपसरपंच पद के चुनाव सरपंच चुनाव के अगले दिन यानि प्रथम चरण 18 जनवरी 2020 , द्वितीय चरण के 23 जनवरी 2020 और तृतीय चरण 30 जनवरी 2020 को करवाए जायेंगे .
नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि एवं समय इस प्रकार है: प्रथम चरण 8 जनवरी 2020, द्वितीय चरण 13 जनवरी 2020 और तृतीय चरण 20 जनवरी 2020 सुबह 10.30 बजे सांय 4.30 बजे तक
उमीदवार द्वारा अपना नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख प्रथम चरण 09-01-2019 , द्वितीय चरण 14-01-2019 और तृतीय चरण के लिए 21-01-2019 दोपहर 3 बजे तक है .
चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का का विवरण नाम वापसी समय पूरा होने के बाद उसी तारीख यानी 09-01-2019 , 14-01-2019 और 21-01-2019 को वितरित कर दिए जायेंगे .
इस बार होने ग्राम पंचायत चुनावों में तीनो चरणों में कुल 9171 सरपंच पदों व 91251 वार्ड पंचों के ले लिए चुनाव करवाए जाने है .
प्रदेश में इसके लिए कुल 34523 पोलिंग बूथ बनाये गये है .
सरपंच 2020 के चुनाव ईवीएम मशीन (Electronic Voting Machine) से कराए जाएंगे, जबकि वार्ड पंचों के चुनाव बैलेट पेपर से ही कराए जाएंगे.
प्रदेश में कुल 11,142 ग्राम पंचायतें हैं , लेकिन कानूनी विवाद के चलते सिर्फ 9 हजार 171 ग्राम पंचायतों के चुनाव ही कराए जाएंगे.
आचार संहिता हुई लागू, इन पर रहेगी रोक
राजस्थान पंचायत चुनाव तारीख के ऐलान के साथ ही इन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. अब सरकार लोक लुभावन घोषणाएं नहीं कर सकेगी। सभी सरकारी कर्मचारीयों के तबादलों पर प्रतिबंध रहेगा. मंत्रियों के राजकीय दौरे पर सरकारी मशीनरी का उपयोग करने पर रोक रहेगी. मतदान के दिन और उसके पूर्व के 48 घंटों के दौरान शराब वितरित नहीं की जा सकेगी. साथ ही सरकार किसी भी प्रकार की वित्तीय मंजूरी प्रदान नहीं कर या सकती और नई स्कीम अथवा योजनाओं की आधारशिला रखने पर भी पूर्ण रोक रहेगी.
[…] द्वारा पंचायत आम चुनावों के लिए सरपंच और पंच पदों के निर्वाचन हेतु चुन… जारी कर दी गई है […]