राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2020: राज्य के वृद्ध किसानों के लिए राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 23 फरवरी को विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के वृद्ध किसानों की पेशन को बढ़ाने का जो वादा किया था उसे पूरा करते हुए सामाजिक सुरक्षा वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन नियम-2019 (Rajasthan Wardha Kisan Samman Pension Yojana) योजना जारी कर दी है ।
शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा जारी किये गये ये नियम राज्य में 1 मार्च 2019 से लागू कर दिए जायेंगे । जिसमे राजस्थान प्रदेश के लघु एवं सीमांत श्रेणी के 58 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध किसानों को 750 रूपये प्रतिमाह और 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के किसानों को हर माह अब 1000 रु. मिलेंगे।
वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन सारणी
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन नियम-2019-20 को नीचे दी गयी तालिका से जानिये
वर्ग (Category) | आयु (Age) | पहले की पेंशन राशि | वर्तमान पेंशन राशि |
पुरुष (Male) | 58 से 75 वर्ष | 500 रुपये | 750 रुपये |
75 वर्ष से ज्यादा | 750 रुपये | 1,000 रुपये | |
महिला (Female) | 55 से 75 वर्ष | 500 रुपये | 750 रुपये |
75 वर्ष से ज्यादा | 750 रुपये | 1,000 रुपये |
राज्य में लगभग 30 लाख लघु व सीमान्त श्रेणी के वृद्धजन कृषक है जिनमे से वर्तमान में 19 लाख किसानों को इसका लाभ मिल रहा है ।नए पेंशन योजना नियम से तक़रीबन 11 लाख लघु व सीमान्त कृषकों को योजना से लाभ मिलेगा ।योजना से राज्य सरकार पर प्रतिवर्ष तकरीबन 990 करोड़ रूपये का भार पड़ेगा ।
योजना के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
Rajasthan Wardha Kisan Samman Pension Scheme 2020 Eligibility & Required Documents , Check Out Here Social Justice & Empowerment Department Eligibility Criteria ,Pension Schemes, Pension Reports .राजस्थान वृद्धावस्था/वृद्धजन किसान सम्मान पेंशन योजना 2020 का लाभ प्राप्त करने के लिए क्या-क्या पात्रता,आवश्यक दस्तावेज,नियम एवं शर्तों की जानकारी आपको यहाँ प्रदान की गई है।
- पेंशनर राजस्थान का स्थाई निवासी हो ।
- उम्र सीमा महिला 55 वर्ष / पुरुष 58 वर्ष ।
- वृद्धजन किसान के परिवार की वार्षिक आय सीमा 48 हजार रूपये से कम होनी चाहिए ।
- योजना नियम का आंकलन करने के बाद ही लाभार्थी का नाम पेंशनर सूची में शामिल किया जाएगा।
- निवास प्रमाणपत्र (Domicile Certificate)
- जन्म प्रमाणपत्र (Date of Birth Certificate)
- आय प्रमाणपत्र (Income Certificate)
- वोटर आईडी अथवा भामाशाह कार्ड आईडी
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
योजना से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट rajssp.raj.nic.in पर देख सकते है।
राजस्थान वृद्धा कृषक सम्मान पेंशन योजना 2020 आवेदन फॉर्म
योजना में वे सभी महिलायें और पुरुष ऊपर दी गई पात्रता और शर्तों को पूरा करते है इस वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना (Vridhjan Kisan Samman Pension Yojana) के तहत आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना के लिए Online Application करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। उसके बाद, सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल ( rajssp.raj.nic.in ) में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करना होगा उसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है ।
इसे भी देखें : Rajasthan Apna Khata Raj nic in पर कैसे देखें ?
आशा करते है की Rajasthan Wardha Kisan Samman Pension Yojana 2020 की जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध हुई होगी । पेंशन योजना से सम्बन्धित किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमें कमेन्ट बॉक्स में लिखे। धन्यवाद
[…] […]