UP Police SI Recruitment 2020: Uttar Pradesh police is going to release the notification for Sub Inspector posts. Check All Details in Hindi of 9534 Sub Inspector Vacancy | UP Police Daroga Bharti Latest News in Hindi 2020 | उप पुलिस दरोगा भर्ती लेटेस्ट न्यूज़ 2020 | दरोगा का फॉर्म कब निकलेगा 2020
Up Police Si Recruitment 2020: उतरप्रदेश सरकार के आदेशानुसार up si bharti 2020 को मंजूरी मिल गई है । राज्य सरकार के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती की अधिसूचना (up si notification) जल्द जारी कर दी जाएगी । इस भर्ती में (पुरुष /महिला ) व सब इंस्पेक्टर (एसआई), सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर/सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और अग्निशमन सेवा द्वितीय अधिकारी (पुरुष) सब इंस्पेक्टर (एसआई), सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर/सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और अग्निशमन सेवा द्वितीय अधिकारी (पुरुष) पदों पर भर्ती सहित 9534 पदों पर भर्ती की जाएगी । इस भर्ती में योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे । इसमें आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन निर्धारित की गई ,इस भर्ती की निर्धारित योग्यताओ में पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी इसकी अंतिम दिनाकं से पहले आवेदन कर दें ।
Rajasthan Stenographer Bharti 2020 for 1211 Vacancies
इस Uttar Pradesh police bharti 2020 में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको up police की official Website uppbpb.gov.in पर जाना होगा । इस भर्ती में चयन के लिए एक सयुंक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा करवाया जायेगा । इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तरप्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों में नियुक्तियां दी जाएगी । इस भर्ती से सम्बन्धित शैक्षणिक योग्यता , आयु सीमा , आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी लेने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे ।
Table of Contents
Highlights of Up Police Si Recruitment 2020
विभाग | उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ |
विज्ञापन संख्या | – |
पदनाम | sub inspector (पुरुष /महिला ) |
कुल पदों की संख्या | 9534 |
आवेदन दिनाकं | coming soon |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | प्रतियोगी परीक्षा , फिजिकल फिटनेस टेस्ट |
ऑफिसियल वेबसाइट | uppbpb.gov.in |
UP Police SI Vacancy पद / वेतनमान
यूपी दरोगा भर्ती के लिए 2020 में निर्धारित पद व वेतनमान निम्नानुसार है-
पदनाम | रिक्तियों की संख्या | वेतनमान |
पुलिस उप निरक्षक | 9534 | coming soon |
Up Police Si Recruitment 2020 में निर्धारित आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता-
- इस भर्ती में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पास की हुई होनी चाहिए अथवा समकक्ष डिग्री कोर्स किया हुआ होना आवश्यक है ।
- इस भर्ती में सामान्य वर्ग के आवेदकों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है ।
- आरक्षित वर्ग को उत्तरप्रदेश सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में निर्धारित छुट देय होगी ।
Up Police Si Recruitment 2020 में निर्धारित पात्रता व आवश्यक दस्तावेज –
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक का उत्तरप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है ।
- आवेदक इस भर्ती की समस्त शर्तों को पूरा करता हो ।
- आधार कार्ड/ वोटर आईडी/
- आधार लिंक मोबाईल नम्बर
- ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
Up Police Si Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
जनरल / ओबीसी | रु 400/- |
एससी एसटी | रु 200/- |
महिला उम्मीदवार | रु 200/- |
Up Police Si Recruitment 2020 में आवेदन कैसे करें –
Up Police Si Recruitment 2020 में ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होते ही आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, पंजीकरण होते ही आपका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा उसमे मांगी गई सभी जानकारियां भर दे तथा अपना फॉर्म submit कर दें इस तरह आपका आवेदन इस भर्ती में हो जायेगा ।
प्रिय दोस्तों हमने इस Up Police Si Recruitment से जुड़ी सभी सम्भावित पात्रताएं व अन्य जानकारियां आपको इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी है । तथा इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन आते ही हम इस आलेख के माध्यम से आपको अवगत करा देंगे । इस भर्ती से जुड़ी कोई भी समस्या आपको आती है तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है , हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए हरसम्भव कोशिश करेंगे ,,,धन्यवाद
बिहार वन रक्षक भर्ती 2020 के लिए 484 पदों पर आवेदन शुरू
FAQ’s
Ans. Up Police Si Recuirtment 2020 में कुल 9534 पदों पर भर्ती हो रही है ।
Ans. Up Police Si Recruitment 2020 में police sub inspector (पुरुष /महिला ) व सब इंस्पेक्टर (एसआई), सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर/सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और अग्निशमन सेवा द्वितीय अधिकारी (पुरुष)सब इंस्पेक्टर (एसआई), सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर/सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और अग्निशमन सेवा द्वितीय अधिकारी (पुरुष) पदों पर भर्ती होगी ।
अक्टूबर या नवंबर 2020 के महीने में यूपी एसआई भर्ती अधिसूचना 2020 जारी होने की उम्मीद हैं।