हरियाणा सरकार द्वारा नये साल 2020 में राज्य के पेंशन धारकों के लिए एक अच्छी खबर है , जी हाँ प्रदेश में मिलने वाली श्रमिक पेंशन , बुढ़ापा पेंशन , विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन में वृद्धि की गई है .आइये जानते है की हरियाणा प्रदेश में अब किन्हें कितनी पेंशन राशि प्रदान की जायेगी और वर्ष 2020 से पहले कितनी राशि प्रदान की जाती थी .
हरियाणा सरकार ने साल 2020 की अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए है , जिनमे पेंशन की बढ़ोतरी भी है .(Haryana Government Pension Increase in 2020) जी हाँ प्रदेश में दी जाने वाली श्रमिक , बुढ़ापा , विधवा व दिव्यांग पेंशन में वृद्धि की गई है. इस पेंशन वृद्धि से राज्य के तक़रीबन 28 लाख लाभार्थियों को लाभ मिलेगा .
जाने ! हरियाणा के किन पेंशनधारकों को कितना लाभ मिलेगा ?
इस पेंशन वृद्धि से हरियाणा राज्य के बुजुर्गों व अन्य पेंशन लाभार्थियों को दी जाने वाली पेंशन राशि में अब प्रतिमाह के हिसाब से 250 रूपये अधिक दिए जायेंगे , अर्थात जनवरी 2020 से ₹250 प्रतिमाह की पेंशन वृद्धि की गई है.
हरियाणा पेंशनधारक प्रकार | पहले (जनवरी 2020 से) पेंशन राशि | अब (जनवरी 2020 से) पेंशन राशि |
बुढ़ापा पेंशन | 2000 रूपये /माह | 2250 रूपये /माह |
विधवा पेंशन | 2000 रूपये /माह | 2250 रूपये /माह |
दिव्यांग पेंशन | 2000 रूपये /माह | 2250 रूपये /माह |
श्रमिक पेंशन | 2500 रूपये /माह | 2750 रूपये /माह |
इसे भी देखें : हरियाणा राज्य में चल रही अन्य नवीनतम सरकारी योजनाओ की जानकारी यहाँ से प्राप्त करें.
साल 2020 में हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन में 250 रूपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है. पहले आपको जहां 2000 रूपये प्रतिमाह मिलते थे अब आपको 2250 रूपये प्रति महीने दिए जायेंगे .
साल 2020 में हरियाणा में विधवा पेंशन में 250 रूपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है. पहले आपको जहां 2000 रूपये प्रतिमाह मिलते थे अब आपको 2250 रूपये प्रति महीने दिए जायेंगे .
साल 2020 में हरियाणा में दिव्यांग / विकलांग पेंशन में 250 रूपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है. पहले आपको जहां 2000 रूपये प्रतिमाह मिलते थे अब आपको 2250 रूपये प्रति महीने दिए जायेंगे .
साल 2020 में हरियाणा में श्रमिक पेंशन में 250 रूपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है. पहले आपको जहां 2500 रूपये प्रतिमाह मिलते थे अब आपको 2750 रूपये प्रति महीने दिए जायेंगे .
हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में की पेंशन बढ़ोतरी की रकम आपको जनवरी 2020 से मिलने लगेगी जिसकी पाहि क़िस्त आपके खाते में फरवरी 2020 में आएगी .
पेंशन वृद्धि से राज्य के तक़रीबन 28 लाख लाभार्थियों को लाभ मिलेगा .
हरियाणा सरकार द्वारा की गई इस पेंशन वृद्धि से सरकार पर 70 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा .
[…] हरियाणा सरकार ने की पेंशन में बढ़ोतरी … […]
[…] इसे भी देखें: हरियाणा सरकार ने की पेंशन में बढ़ोतरी … […]