स्प्रे पंप सब्सिडी योजना 2021 ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन- Spray Pump Subsidy Yojana

4
Battery Spray Pump Subsidy Yojana
Advertisement

Battery Spray Pump Subsidy Yojana in Haryana | हरियाणा बैटरी संचालित स्प्रे पंप पर अनुदान/सब्सिडी 2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन Form | योजना पात्रता / हेल्पलाइन नंबर । अनुसूचित जाति कृषि यंत्र स्प्रे पम्प (मोटर) सब्सिडी योजना

कृषि विभाग, हरियाणा : नमस्कार किसान भाइयों हरियाणा कृषि किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदेश के अनुसूचित जाति (SC) के किसानों (Farmers) को आगामी खरीफ फसल (2020-21) के लिए बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप (ढोलकी) पर 50% सब्सिडी (Battery Spray Pump Subsidy Yojana) देने का निर्णय लिया गया है ।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल के अनुसार इस योजना का लाभ हरियाणा के अनुसूचित जाति के किसानों को प्रदान किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के इन्छुक किसानों को विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.agriharyanacrm.com पर 10-07-2020 से 31-07-2020 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना के तहत बैटरी (पावर) से चले वाले स्प्रे पंप की खरीद पर राज्य सरकार द्वारा 50 प्रतिशत का अनुदान (सब्सिडी) दिया जाएगा ।

किसान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2021

Table of Contents

Advertisement

स्प्रे पंप पर अनुदान हेतु पात्रता :

  • आवेदनकर्ता हरियाणा का मूलनिवासी होना चाहिए.
  • यह योजना केवल अनुसूचित जाति (SC) के किसानों के लिए है .
  • इस योजना का लाभ केवल उन्ही किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने पहले इस सब्सिडी योजना का लाभ न लिया हो.
  • स्कीम का लाभ किसानों को “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर दिया जाएगा .

Battery Spray Pump Subsidy Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी योजना के लिए पात्र है और इसका लाभ उठाना कहते है तो आपको योजना आवेदन के लिए जिन-जिन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी वो निम्नलिखित प्रकार से है .

  • आधार कार्ड का नंबर
  • मोबाइल फ़ोन नंबर
  • बैंक खाता संख्या और IFSC Code ( सब्सिडी की राशि बैंक खाते में भेजी जायेगी )

बैटरी चलित स्प्रे पंप सब्सिडी योजना 2020-21 के लिए आवेदन

Form Apply for Subsidy on “Battery Operated Spray Pump : यदि आप भी एक किसान है और अनुसूचित जाति से है तो इस Battery Spray Pump Subsidy Yojana का लाभ उठा सकते है, इसके लिए आपको 10 से 31 जुलाई 2020 तक सरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आइये जाने बैटरी चलित स्प्रे पंप सब्सिडी स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें ?

कृषि यंत्र बैटरी चलित स्प्रे पंप पर सरकार दे रही है 50 प्रतिशत की सब्सिडी, यहाँ करें ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://www.agriharyanacrm.com पर जाना होगा.
Apply Online form for battery spray pump subsidy yojana in haryana
Select Scheme for Applying spray pump subsidy yojana
  • अब आपको आवेदन करने के लिए स्कीम चुने का विकल्प दिखाई देगा और उसके नीचे Proceed to apply लिखा दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें .
  • ऐसा करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, आपको यहाँ बैटरी चलित स्प्रे पंप पर अनुदान फॉर्म दिखाई देगा जैसा की आप नीचे चित्र में देख पा रहे है .
Haryana Battery Spray Pump Subsidy Yojana Form
  • इस फॉर्म में आपको आवेदक का विवरण जैसे आधार नंबर > जिला > गांव > नाम व पता > मोबाइल नंबर > बैंक डिटेल्स इत्यादि जानकारियों को सही से भर कर Submit Details पर क्लिक करना है .
  • इस प्रकार आपका सफलतापुर्वक पावर स्प्रे पंप सब्सिडी योजना के लिए पंजीयन हो जाएगा.

हरियाणा कृषि विभाग टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर / ई-मेल आईडी

  • किसान कॉल सेंटर – 1800-180-1551
  • कृषि भवन नंबर – 0172-2521900 or 18001802117
  • हेल्पलाइन नंबर – 0172-2571553, 0172-2571544
  • ईमेल आईडी – [email protected] or [email protected]

इसे भी देखें : हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना 2020

Web Title: Agriculture Department Battery Spray Pump Subsidy Yojana in haryana

Advertisement

4 COMMENTS

  1. किसानों को मिलने वाली सुविधा में भी जातिवाद। धन्यावाद सरकार को। क्योंकि स्प्रे पंप की आवश्यकता केवल एस सी किसानों को ही है। बाकी किसानों के तो घर में ही स्प्रे पंप की फैक्ट्री है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here