(सब्सिडी) सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना हरियाणा 2021: पात्रता एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

4
Solar Inverter Charger Yojana Haryana
Advertisement

Solar Inverter Charger Yojana in Haryana 2021 | सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना हरियाणा 2021 फॉर्म रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | Haryana Solar Inverter Charger Scheme Apply Online | हरियाणा सौर इन्वर्टर चार्जर योजना | Subsidy Price Details & Guideline PDF @ hareda.gov.in | Renewable Energy Department

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना : राज्य सरकार की किसानों के लिए शुरू की गई यह एक महत्वपूर्ण योजना है ,इस Solar Inverter Charger Yojana (SIC) के तहत हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को 300 या 500 वाट (Watt) क्षमता के सौर इनवर्टर की स्थापना के लिए 40% सब्सिडी (subsidy) प्रदान करने की भी व्यवस्था की गई है । यदि आप भी हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही इस सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते है और आपको योजना के बारे में अधिक जानकारी नही है, तो उसकी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करने जा रहे है ।

आइये जाने! हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2021 में अपना पंजीकरण करवाने की पूरी जानकारी जैसे की आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता, सब्सिडी , कीमत आदि आपको हमारे इस आलेख में मिल जाएगी , इसीलिए इस आलेख को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े..

किसान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2021

Table of Contents

Advertisement

Highlights Of Solar Inverter Charger Scheme Haryana 2021

योजना का नामसोलर इन्वर्टर चार्जर योजना
राज्यहरियाणा
इनके द्वारा शुरू की गयीमोहनलाल खट्टर द्वारा
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यसब्सिडी प्रदान करना
विभागRenewable Energy Department
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://saralharyana.gov.in/

Solar Inverter Charger का मुख्य उद्देश्य:

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को पर्याप्त बिजली मुहैया करवाना है। जैसा की हम सभी जानते है की किसानों को अपने इन्वर्टर और पम्प को चलाने के लिए बिजली पर निर्भर रहना पड़ता है, और देश में बिजली के कम उत्पादन और बढ़ती खपत के कारण पर्याप्त मात्रा में किसानों को बिजली प्राप्त नही हो पाती है। जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है ।

Scheme of Solar Inverter Charger SIC

किसानों की इसी समस्या को देखते हुए हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना (Solar Inverter Charger) की शुरुआत की गई है। जिससे किसान को अपने खेतों में पम्प चलाने के लिए सुरक्षित पॉवर और एनेर्जी का उत्पादन कर सकेंगे और सरकार पर उनकी निर्भरता कम हो सकेगी। साथ ही राज्य में सोलर इन्वर्टर की संख्या में इजाफे से वायु -प्रदुषण में भी कमी आएगी और प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2021 की विशेषताएं-

Key Features of Haryana Solar Inverter Charger Scheme in Hindi:-

Solar Inverter Charger
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा घरों में पहले से लगे हुए इनवर्टर और बैटरियों को चार्ज करने के लिए 300 वाट और 500 वाट (Watt) की क्षमता वाले सोलर पैनल चार्ज कंट्रोलर पर 40% सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • इसके तहत राज्य सरकार ने हरियाणा के जिलों के लिए 300 वाट के 12 और 500 वाट के 7 सिस्टम पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है।
  • बाजार में 300 वाट के सोलर पैनल की कुल कीमत लगभग 15,000 रूपये है जिस पर सरकार द्वारा 6,000 रू तथा 500 वाट के सोलर पैनल (Subsidized Solar Panel) की कुल कीमत लगभग 22,000 रूपये है जिस पर 10,000 रूपये की सब्सिडी सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है ।
  • आवेदकों को 300 वाट की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर प्राप्त होंगे, जिन भी आवेदकों के पास 600 से 800 वाट तक की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर होंगे तथा उस पर 120 से 180 एएच की बैटरी लगी हुई होगी।
  • हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के तहत राज्य के नागरिक हरियाणा के सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।
  • राज्य सरकार द्वारा आवेदन उपक्रम का कार्य शुरू कर दिया गया है ।

हरियाणा Solar Inverter Charger योजना 2021 में आवेदन पात्रता

  • लाभार्थियों के सभी प्रवर्ग यानि की घरेलू, संस्थागत तथा वाणिज्यिक , वित्तीय प्रोत्साहन के लिए पात्र होंगे ।
  • योजना का लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासी ही उठा सकते है ।
  • हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2020 में अप्लाई करने वाले व्यक्ति का बैंक खाता होना अनिवार्य है , क्योंकि सरकार द्वारा सब्सिडी की राशि सीधे उसके खाते में डाली जायेगी ।

हरियाणा में सोलर इन्वर्टर चार्जर्स के लिए आवेदन कब करें – महत्वपूर्ण तिथियां

यहां हरियाणा में सोलर इन्वर्टर चार्जर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा कार्यक्रम है:

अनुभवजनित आपूर्तिकर्ताओं से लाभार्थियों द्वारा उक्त प्रणालियों की स्थापनामंजूरी के 3 महीने के भीतर
पोर्टल पर लाभार्थियों द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रस्तुत करनास्थापना के तुरंत बाद
ADC कार्यालय द्वारा स्थापित सिस्टम का सत्यापन, PCR अपलोड करना, सब्सिडी जारी करना10 दिनों में

आवश्यक दस्तावेज

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2021 में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज निम्न प्रकार है :-

  • आधार कार्ड
  • स्थायी पता प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • जगह का फोटो जहाँ पैनल लगाया जाना है। (Location Photo)
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

How to apply online in Haryana Solar Inverter Charger Scheme- राज्य के इच्छुक लोग निचे दिए आलेख को पढकर इस योजना में आवेदन कर सकते है.

सरल हरियाणा

Step-1 हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2021 में सर्वप्रथम आवेदक को हरियाणा सरल अंत्योदय की ऑफिसियल website https://saralharyana.gov.in/ पर जाना होगा।

Solar Inverter registration on  saral haryana gov in

Step-2 होम पेज पर आपको लॉग इन के तहत “New User ? Register Here” का कॉलम दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
Step-3 ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration form खुल जायेगा |आपको इस registretion form में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,ईमेल आईडी मोबाइल नंबर आदि भरना होगा |

Registration Solar Inverter Charger on saral haryana gov in

Step-4 तमाम जानकारी भरने के बाद वेलिडेट के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपको उपयोगकर्ता नाम और password का उपयोग करके “Login” करना होगा
Step-5 लॉगिन करने के बाद आपको “Apply for Services”के बटन पर क्लिक करना होगा और फिर “View all Available Services” के बटन पर क्लिक करें, अब अआपके सामने राज्य में चल रही समस्त Services की लिस्ट आ जायेगी, यहाँ आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा , जिसमें आपको ‘Solar Inverter’ लिख कर सर्च करना है.

Application for Solar Inverter Yojana

Step-6 Service Name कॉलम के तहत “Application for Solar Inverter Charges” पर क्लिक करें | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा |
Step-7 इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Personal Details , Additional Details, Capacity Of System Installed 300 or 500 Watt आदि भरनी होगी. सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको submit के बटन पर क्लिक करना होगा |

Fill Application for Solar Inverter Scheme in Haryana

इस तरह आपका सोलर पैनल पर सब्सिडी हरियाणा 2021 में पंजीकरण पूरा हो जायेगा |

अधिक जानकारी के लिए इसे देखें : New and Renewable Energy Scheme of Solar Inverter Charger PDF File

इसे भी पढ़े : हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

उम्मीद करते है की आपको हरियाणा सोलर इनवर्टर चार्जर योजना 2021 से सम्बन्धित जो भी वांछित जानकारी चाहिए थी वो आपको मिल गई होगी . इसके अलावा फॉर्म रजिस्ट्रेशन में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए कमेंट बॉक्स में लिख स्क्तेहाई आपकी हमारी टीम द्वारा हर सम्भव मदद की जायेगी . धन्यवाद

Advertisement

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here