Rajasthan Government to launch AB-MGRSBY Health Insurance Scheme on september 1st, 2019. Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Rajasthan Swasthya Bima Yojana 2019-20 ✓ Eligibility,Criteria ✓Beneficiary List ✓Apply Online Application Form✓Documents Required ✓Claims Process & ✓FAQs
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार प्रदेश में 1 सितम्बर 2019 से आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कर रही है । Rajasthan Government to launch AB-MGRSBY Health Insurance Scheme on september 1st, 2019 . इस आर्टिकल में आप जानेगे की यह नई योजना क्या है और कैसे मिलेगा इसका लाभ ? साथ ही अन्य सभी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे : योजना पात्रता ,आवेदन फॉर्म प्रकिरिया ,लाभार्थी सूची कैसे देखें ,आवश्यक डाक्यूमेंट्स लिस्ट इत्यादी की जानकारी आप इस आर्टिकल में पढ़ सकतें है।
Table of Contents
आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है ?
राजस्थान सरकार प्रदेश में 1 सितम्बर 2019 से “आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना” की शुरुआत कर रही है । यह नई योजना पूर्व में चल रही Bhamashah Swasthya Bima Yojana और Ayushman Bharat Yojana का मिलाजुला (एकीकरण) रूप है। जिसे गहलोत सरकार ने योजना का नाम बदलकर “Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Rajasthan Swasthya Bima Yojana” कर दिया है ।
वर्तमान में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना और आयुष्मान भारत के एकीकरण के बाद इसमें और अधिक सुधार कर सुव्यवस्थित तरीके से इसे फिर से लागू किया जा रहा है ,मुख्यमंत्री गहलोत के अनुसार वर्तमान में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में उन्हें अनेकों गड़बड़ियों की शिकायतें लगातार मिलती रहती है जिसे अब दूर कर इसे और अधिक बेहतर बनाया जाएगा।
अशोक गहलोत ने कहा की राज्य में प्रत्येक व्यक्ति को “स्वास्थ्य का अधिकार ” है और इसके लिए वो पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है , आयुष्मान भारत और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का एकीकरण उसी प्रतिबद्धता के लिए उठाया गया कदम है।
योजना का नाम: | आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना (AB-MGRSBY) |
द्वारा: | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत |
योजना का प्रारूप: | आयुष्मान भारत योजना + भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ एकीकरण |
घोषणा हुई: | 28 अगस्त 2019 |
योजना शुरुआत की तारीख: | 1 सितम्बर 2019 |
लाभार्थी: | वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार |
योजना के लिए जरुरी पात्रता:
- राजस्थान के मूलनिवासी योजना के पात्र होंगे ।
- 2011 के आर्थिक और जातिगत सर्वे के अनुसार गरीब परिवार योजना के लिए पात्र है ।
- आप अपने राशनकार्ड अथवा आधार कार्ड की सहायता से www.pmjay.gov.in पोर्टल पर पात्रता सूची में अपना नाम चैक कर सकते है।
Key Features Of Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Rajasthan Swasthya Bima Yojana
यह नई AB-MGRSBY योजना वर्तमान में संचालित आयुष्मान भारत योजना और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की तर्ज पर ही लागू की जा रही है इस नई योजना में भी जनता को ठीक उसी तरह से लाभ दिया जाएगा । इस आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के मुख्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी निम्नलिखित है ।
- इस हैल्थ स्कीम के अंतर्गत राजस्थान के लगभग 1.10 करोड़ लाभार्थियों को कवर किया जाएगा ।
- पात्र परिवार को सामान्य बीमारियों व गंभीर बीमारियों के लिए प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा ।
- वर्तमान में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत यह बीमा राशि सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार व गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख रूपये है , जिसे 13 दिसम्बर 2019 से बढाया जा सकता है ।
- कैशलैस उपचार सुविधा जो पहले से चल रही है ।
- चुने किये सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह के अस्पतालों में उपचार सुविधा मिलेगी।
- इस योजना में 1715 बीमारियों को शामिल किया गया है. इनके अतिरिक्त नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी तथा मनोरोग सहित 300 से अधिक स्पेशियलिटी उपचार भी शामिल हैं.
- इस योजना में शामिल सभी प्रकार के पैकेज की सूची health.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है.
- इस योजना का लाभ अब आप जनआधार कार्ड (Jan Aadhar Card) से उठा सकेंगे जो की पहले भामाशाह कार्ड से प्रदान किया जाता था।
नोट: गहलोत सरकार जल्द ही भामाशाह कार्ड को निरस्त कर नए “जनआधार कार्ड” (Jan Aadhar Card) शुरू करने जा रही है।
महात्मा गांधी स्वास्थ्य योजना ऑनलाइन आवेदन या रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:
Ayushman Bharat- Mahatma Gandhi Rajasthan Swasthya Bima Yojana (AB-MGRSBY) के लिए पात्र लाभार्थी इस स्कीम के लिए जन सेवा केंद्रों ( CSC’s) माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन (AB-MGRSBY Apply Online Form) करवा सकेंगे।
[…] आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान… के लाभार्थियों की जानकारी – Information of […]