Ayushman Bharat Yojana in Hindi Details | आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट चेक 2022 | आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म pdf | आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन CSC |आयुष्मान भारत योजना Online apply | आयुष्मान भारत योजना पात्रता Card Download
Ayushman Bharat Yojana (ABY) (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – PM-JAY) केंद्र सरकार (मोदी सरकार) द्वारा 1 अप्रैल 2018 को सम्पूर्ण भारत में एक साथ शुरू की गई एक स्वास्थ्य योजना है .इस सरकारी योजना के अंतर्गत देश के तकरीबन 10 करोड़ गरीब परिवारों (बीपीएल धारक) के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा मुहैया करवाया जा रहा है.
आइये जाने Ayushman Bharat Scheme से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां जैसे की आयुष्मान भारत योजना क्या है ? योजना की शुरुआत कब की गई ? इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है ? योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? आयुष्मान भारत योजना की पात्रता ? कौन-कौन सी बीमारियों में इसका लाभ ले सकते है ? ABY योजना का खर्चा कौन वहन करेगा ? आयुष्मान भारत योजना पात्रता सूची (List) ? इत्यादि सभी सवालों के जवाब आपके लिए इस आर्टिकल में दिये गये है.
Know What is “Ayushman Bharat Yojana” How Will It Benefit You? Ayushman Bharat Yojana Eligibility Online Registration Full information in hindi PMJAY, AB-PMJAY, PMJAY Login, PM JAY Login, Ayushman Bharat, AYUSHMAN BHARAT – PRADHAN MANTRI JAN AROGYA YOJANA, NHA, National Health Agency, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जन आरोग्य योजना, जन आरोग्य, AM I ELIGIBLE, mera pmjay, pm jay, pm-jay, ABNHPM, AB NHPM, National Health Protection Mission,ABY Scheme Eligibility & Features In Hindi ,#AyushmanBharat #PMJAY
Table of Contents
जाने आयुष्मान भारत योजना क्या है ?
आयुष्मान भारत योजना अथवा मोदीकेयर के नाम से देश के गरीब लोगों के लिए शुरू की गई एक लोकप्रिय सरकारी योजना है इस योजना के अंतर्गत देश के 10 करोड़ बीपीएल धारक (लगभग 50 करोड़ लोगों) गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है. मोदी सरकार द्वारा आने वाले दिनों में (2019-2020 ) इस योजना का दायरा बढ़ा कर बाकी लोगों को भी इस स्कीम से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है .
Ayushman Bharat Yojana or Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) or National Health Protection Schemeis a centrally sponsored scheme launched in 2018, under the Ayushman Bharat Mission of MoHFW (Ministry of Health and Family Welfare) in India. which will cover over 10 crore poor and vulnerable families (approximately 50 crore beneficiaries) providing coverage upto 5 lakh rupees per family per year for secondary and tertiary care hospitalization.
योजना का विवरण
योजना का पूरा नाम | आयुष्मान भारत योजना / मोदीकेयर |
घोषणा | वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा बजट सत्र 1 अप्रैल 2018 को |
मन्त्रालय | स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय |
योजना की शुरुआत कब की गई | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल 2018 in Ranchi |
बजट की राशि | 2000 करोड़ |
वर्तमान स्थिति | कार्यरत |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pmjay.gov.in/ |
लाभार्थी परिवारों की संख्या | 10 करोड़ परिवार (लगभग 50 करोड़ लोग) |
Features of Ayushman Bharat Scheme | आयुष्मान भारत योजना की विशेषताएं
- यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य सेवा योजना है ,जिसका लाभ तकरीबन 50 करोड़ लोगों को मिल रहा है ।
- आयुष्मान भारत एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है।
- योजना के तहत बीमा कवरेज प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का होगा।
- इस योजना में 1,354 स्वास्थ्य पैकेज शामिल किये गये हैं।
- केंद्रीय उपचार स्वास्थ्य योजना की तुलना में Coronary bypass surgery, knee replacement surgery और stenting जैसे प्रमुख उपचार 15% से 20% सस्ती दर पर प्रदान किए जाएंगे।
- यह योजना Cashless और Paperless claim सुविधा द्वारा प्रदान की जाती है।
- आप सरकारी अस्पतालों में या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के साथ लाभ उठा सकते हैं।
- लाभार्थियों की पहचान वंचित श्रेणियों (डी 1, डी 2, डी 3, डी 4, डी 5 और डी 7) के आधार पर की जाती है।
- शहरी क्षेत्रों में पात्रता के लिए, 11 व्यावसायिक मानदंड निर्धारित किये गये है ।
- स्कीम का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है।
- आपको सिर्फ Aadhaar, Voter ID or Ration Card के जरिए अपनी पहचान साबित करनी होगी।
- प्रत्येक योजना से जुड़े अस्पताल में “Ayushman Mitra Helpdesk” होगा, जहां लाभार्थी Eligibility की जांच कर सकते हैं और योजना के लिए Registration कर सकते हैं।
- Registration करवाने के बाद सभी लाभार्थियों को QR code दिया जाता है । इससे लाभार्थी की पहचान करने में मदद मिलेगी।
इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है ? जाने
आइये जाने की देश में चल रही PM-JAY योजना का लाभ कौन उठा सकता है … CLSS (MIG-I) योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की पात्रता। Who is eligible for PMAY ?
- भारत का नागरिक होना चाहिए ।
- इन परिवार की पहचान गरीब और सुविधाओं से वंचित लोगों (बीपीएल धारक) के तौर पर हुई है।
- जो इस योजना का लाभ उठाना चाहता है उसके या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का घर नहीं होना चाहिए।
- आवेदक ने भारत सरकार की किसी भी आवासीय योजना के तहत किसी भी केंद्रीय / राज्य सहायता का लाभ नहीं उठाया होगा।
- आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लाभ लेने के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है।
- PM-JAY का लाभ लेने के लिए परिवार के आकार या उम्र की कोई सीमा तय नहीं की गई है।
- आने वाले समय में सरकार इसका दायरा बढ़ाने की योजना बना रही है जिससे देश के बाकी लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे ।
PM-JAY योजना से किस प्रकार के लाभ दिये जा रहे है ?
- स्वास्थ्य बीमा के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल से ABY में बिना पैसे दिए (कैशलेस) इलाज हो रहा है.
- योजना के तहत कसौटी पर खरे उतरने वाले निजी अस्पताल ऑनलाइन पैनल में रखे गए हैं.
- इस योजना के तहत देश के किसी भी अस्पताल में इलाज कराया जा सकता है.
- आयुष्मान भारत योजना (ABY) के लिए नीति आयोग कैशलेस या पेपरलेस इलाज के लिए आईटी फ्रेमवर्क विकसित कर चुका है.
कौन-कौन सी बीमारियों में इसका लाभ ले सकते है ?
- आयुष्मान भारत योजना (ABY) में प्रति परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है.
- मोदीकेयर (PM-JAY) में पुरानी बीमारियों को भी कवर की जाती हैं.
- किसी बीमारी की स्थिति में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किये जा रहे हैं.
- PM-JAYमें ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी शामिल है.
- किसी बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच/ऑपरेशन/इलाज आदि PM-JAYके तहत कवर होते हैं.
- जो चीज स्वास्थ्य बीमा के दायरे से बाहर हैं, उनकी लिस्ट बहुत छोटी ..
Ayushman Bharat Hospitals List – State/District Wise List of PMJAY
आप प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों की सूची – अपने राज्य/जिले में जन आरोग्य अस्पतालों की पूरी लिस्ट जानना चाहते है तो उसकी जानकारी आप यहाँ पर देखें…
Ayushman Bharat List of Hospitals at mera.pmjay.gov.in/search
नीचे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची में आयुष्मान भारत के अस्पतालों के नाम, पते और संपर्क विवरण की जाँच करने की पूरी प्रक्रिया है: Search for LIST OF EMPANELLED HOSPITALS Here
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.pmjay.gov.in पर जाएँ।
- होमपेज, पर “LIST OF EMPANELLED HOSPITALS“ मेनू पर क्लिक करें ।
- आपके सामने अब अस्पताल का खोज पृष्ठ खुलेगा जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है:
- अब राज्य, जिले, अस्पताल के प्रकार, विशेषता और अस्पताल के नाम का चयन करें और फिर उस विशेष क्षेत्र में अनुभव वाले अस्पतालों की पूरी सूची देखने के लिए ” खोज ” बटन पर क्लिक करें ।
- यदि आप पूर्ण राज्य-वार या जिलेवार सूची देखना चाहते हैं, तो केवल राज्य और जिले का चयन करें और “खोज” बटन पर क्लिक करें।
- इस सूची में, PMJAY लाभार्थी विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध अस्पताल के प्रकार, पते, ई-मेल आईडी, संपर्क नंबर और विशिष्टताओं की जांच कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : {पात्रता सूची} आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2022
Customer Care Helpline Toll Free Numbers For Ayushman Bharat Yojana
आप तीन तरीकों का पालन करके हेल्पलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
- टोल-फ्री संपर्क नंबर -1455 या 1800111565
- फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट National Health Authority (NHA)
- ईमेल आईडी- [email protected]
Read Also : एक देश, एक राशन कार्ड योजना क्या है ? One Nation One Ration Card Yojana
आशा करते है कि Ayushman Bharat Yojana की ये जानकारी आपके लिए सहायक सिद्ध हुई होगी। अगर योजना से सम्बन्धितआपके अन्य कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखे, हम आपकी मदद अवश्य करेंगे .धन्यवाद
[…] जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य… की शुरुआत की गई। जानकारी के लिए आपको […]
[…] Ayushman Bharat Yojana […]
[…] […]
there are many people who have j-form but their names not include in Ayushman yojna. Is there any another method to add them in ayushmaan bharat?
[…] से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (ABY) और हिमकेयर योजना के बाद शुरू की गई […]
[…] Ayushman Bharat Yojana […]
[…] Ayushman Bharat Yojana […]
[…] […]