Bihar Forest Department Recruitment 2020 Apply Online | forest guard vacancy Form 2020 | van vibhag job bihar | vanrakshak bharti bihar | forest exam date | बिहार पुलिस वन विभाग भर्ती ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Bihar Forest Guard Recruitment 2020: पर्यावरण वन एंव जलवायु परिवर्तन विभाग (csbc) में bihar sarkar ने वनरक्षक (forest guard) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर भारतीय नागरिको से आवेदन आमंत्रित किये है । ये आवेदन 484 पदों पर मांगे गये है इस भर्ती में महिला व पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है । इसमें आवेदन की शैक्षणिक योग्यता 12th क्लास मांगी गई है , अगर आप इस भर्ती की निर्धारित योग्यताओ में पात्रता रखते है तो 21 जुलाई 2020 से लेकर 4 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
बिहार वन रक्षक भर्ती में चयन के लिए केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद (CSBC Bihar) द्वारा एक सयुंक्त प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी । इस भर्ती में चयनित अभिर्थियों को वेतनमान पे लेवल-3 के तहत 21700-69100/- रूपये देय होगा । forest guard vacancy 2019-20 में आवेदन के इच्छुक अभियर्थी आवेदन करने से पहले हमारे इस आर्टिकल में निचे दी गई शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा , आवेदन शुल्क आदि की जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ कर ही आवेदन करें ।
बिहार पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2213 पदों पर आवेदन शुरू
Table of Contents
Highlights of Bihar Forest Guard Recruitment 2020
विभाग | पर्यावरण वन एंव जलवायु परिवर्तन विभाग (bihar govt.) |
विज्ञापन संख्या | 03/2020 |
पदनाम | वनरक्षक (forest guard) |
कुल पदों संख्या | 484 |
आवेदन दिनाकं | 21 जुलाई 2020 से लेकर 4 सितम्बर 2020 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा , शारीरिक दक्षता परीक्षा |
ऑफिसियल वेबसाइट | csbc.bih.nic.in |
Bihar Forest Guard Bharti 2020 पदनाम , वेतनमान –
पदनाम | रिक्तियों की संख्या | वेतनमान /माह |
वनरक्षक | 484 | 21700-69100/- रूपये |
बिहार वन विभाग भर्ती 2020 वर्गवार पद उल्लेख
वर्ग (category) | रिक्तियों की संख्या |
सामान्य वर्ग (general class) | 186 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए (Economically weaker sections) | 41 |
अनुसूचित जाति (scheduled caste) | 72 |
अनुसूचित जनजाति (scheduled tribe) | 07 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (Extremely backward class) | 46 |
पिछड़ा वर्ग (backward class) | 125 |
पिछड़े वर्गों की महिला (Backward class women) | 07 |
कुल पदों की संख्या | 484 |
आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता व पात्रता
- इस vanrakshak bharti bihar 2020 में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमिडियट (10+2) पास या समकक्ष क्लास पास होनी चाहिए ।
- इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयुसीमा (1 जनवरी 2020 तक ) 18 साल तथा अधिकतम आयुसीमा 23 साल होनी चाहिए तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी ।
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है ।
बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड 2020 में शारीरिक मापदंड (forest guard physical)
पुरुष अभियर्थियों के लिए-
पुरुष अभियर्थियों का शारीरिक माप | अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति | अन्य |
न्यूनतम ऊंचाई | 160 सेंटीमीटर | 165 सेंटीमीटर |
न्यूनतम सीना (बिना फुलावट | 79 सेंटीमीटर | 81 सेंटीमीटर |
सीने की फुलावट | 05 सेंटीमीटर | 05 सेंटीमीटर |
पैदल चाल | 04 घंटे में 25 किलोमीटर | 04 घंटे में 25 किलोमीटर |
महिला अभियर्थियों के लिए
महिला अभियर्थियों का शारीरिक माप | अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति | अन्य |
न्यूनतम ऊंचाई | 155 सेंटीमीटर | 160 सेंटीमीटर |
पैदल चाल | 04 घंटे में 14 किलोमीटर | 04 घंटे में 14 किलोमीटर |
आवेदन शुल्क
जनरल /EBC/BC | 450/- रूपये |
SC/ST | 112/- रूपये |
बिहार वन रक्षक भर्ती 2020 में आवेदन कैसे करें
Bihar Forest Guard Recruitment 2020 में आवेदन के इच्छुक अभियर्थी केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद की ऑफिसियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर पहले अपना पंजीकरण कर ले तथा उसके बाद आपका फॉर्म खुल जायेगा उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियाँ ध्यानपूर्वक भरकर फॉर्म submit कर दे इस तरह आपका फॉर्म इस भर्ती में अप्लाई हो जायेगा ।
बिहार वन रक्षक भर्ती 2020 की महत्वपूर्ण तारीखें-
- आवेदन करने की तिथि :21 जुलाई 2020
- आवेदन करने की अंतिम तिथि :4 सितम्बर 2020 तक
- आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि :04 सितम्बर 2020
Download Official Notification PDF File
FAQs for Bihar Forest Guard Job 2020
Ans. Bihar Forest Guard Recruitment 2020 में वनरक्षक के 484 पदों पर आवेदन मांगे गये है ।
Ans. Bihar Forest Guard Recruitment 2020 में आवेदन करने की दिनाकं 21 जुलाई 2020 से लेकर 4 सितम्बर 2020 तक है ।
Ans. बिहार वन रक्षक भर्ती 2020 में चयनित अभिर्थियों को वेतनमान पे लेवल-3 के तहत 21700-69100/- रूपये दिया जायेगा ।
Ans. बिहार फॉरेस्ट डिपार्टमेंट जॉब में आवेदन शुल्क जनरल /EBC/BC के लिए 450/- रूपये व SC/ST के लिए 112/- रूपये
निर्धारित किया गया है।
प्रिय दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से इस Bihar Forest Guard Recruitment 2020 से जुडी हर प्रकार जानकारी आपको उपलब्ध करवाने की कोशिश की है फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमे निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है ,हम आपकी समस्या दूर करने की हर सम्भव कोशिश करेंगे …धन्यवाद