खुशखबरी/ गैस सिलेंडर हुआ 162 रुपये सस्ता, जानिए क्या है नया रेट ?

0
Gas Cylinder Price May 2020
Gas Cylinder Price May 2020
Advertisement

नई दिल्ली :( Gas Cylinder Price May 2020 ) लॉकडाउन के बीच देश की आम जनता के लिए अच्छी और राहत भरी खबर आई है, कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच शुक्रवार 1 मई 2020 से विभिन्न तेल विपणन कम्पनियों ने 19 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में भारी कटौती की है . आइये जाने आज से गैस सिलेंडर का नया रेट क्या है ? Today LPG (Bharat-Indane-HP) Gas Cylinder Price.

बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर कितने का है?

LPG Gas Cylinder Price May 2020 सरकारी ईंधन कंपनियों ने लॉकडाउन के बीच गैस सिलेंडर की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ कटौती की है, आईओसीएल की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेण्डर 162.50 रुपये जबकि 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 256 रुपये सस्ता हो गया है।

इसे भी पढ़े : ऐसे मिलेगा फ्री में गैस सिलेंडर

देश के प्रमुख महानगरों में 01 मई 2020 से कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत की जानकारी आप नीचे प्रदान की गई प्राइस टेबल में देख सकते है .

Advertisement

1 मई से 14.2 किलो वाले गैर सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें ये है..

शहर1 मई का दाम (नये रेट)1 अप्रैल का रेट ये था
दिल्ली581.50744.00
कोलकाता584.50774.50
मुंबई579.00714.50
चेन्नई569.50761.50

1 मई से 19 किलो वाले गैर सब्सिडी वाली रसोई गैस टंकी की नई कीमतें ये है..

शहर1 मई का दाम (नये रेट) 1 अप्रैल का रेट ये था
दिल्ली1029.501285.50
कोलकाता1086.001348.50
मुंबई978.001234.50
चेन्नई1144.501402.00


जानकारी स्रोत: आईओसीएल

Gas cylinder ka Rate kya hai

गैस सिलेण्डर के दामों में पिछले ढाई महीनों से लगातार कटौती जारी है, अभी तक लगातार चार बार में तेल कम्पनियों द्वारा 277 रूपये की कटौती की जा चुकी है. पिछले चार महीने से रसोई गैस टंकी के भावों में गिरावट के बाद आज का नया बगैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का नया रेट 581.50 रूपये हो गया है.

gas cylinder ka rate kya hai

नोट : हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में अंतर होता है। 

इसे भी पढ़े : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) फ्री गैस कनेक्शन के लिए आवेदन फॉर्म -ऐसे भरें

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here