(लिस्ट जारी) हनुमानगढ़ खरीफ फसल बीमा क्लेम 2020 की सूची यहाँ देखें

52
Hanumangarh Fasal Bima Claim list pdf 2020 - SarkariYojana
Hanumangarh Fasal Bima Claim list pdf 2020 - SarkariYojana
Advertisement

Hanumangarh Fasal Bima Claim list pdf 2020 | हनुमानगढ़ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राशि का भुगतान 2021 | खरीफ फसल बीमा क्लेम 2019 की लिस्ट पीडीऍफ़ | Download Complete list Of Hanumangarh Farmer Wise Fasal Bima Claim Kharif 2019

हनुमानगढ़: जिले के किसानों के लिए खुशखबरी खरीफ 2019 में फसलों को हुए नुकसान का फसल बीमा क्लेम 3 जून 2020 को जारी कर दिया गया है . कार्यालय उप निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद ,हनुमानगढ़ ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी प्रदान की . देश में कोरोना महामारी के इस दौर में किसानों के लिए यह राशि निश्चित ही उनकी आर्थिक स्थिति को फिर से मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी .

लेटेस्ट अपडेट: 17 अप्रैल 2021

दोस्तों कल 16 अप्रैल 2021 को हनुमानगढ़ जिले की भादरा के विधायक बलवान पूनिया ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिये खरीफ 2020 बीमा क्लेम के बारे में जानकारी शेयर करते हुए लिखा की “किसान साथियों हमारी भादरा तहसील में 236 करोड़ 40 लाख 13 हजार रुपये मात्र 81,310 किसानो के , नोहर के 34,783 किसानो के 58 करोड़ 40 लाख 64 हज़ार ओर पूरे हनुमानगढ़ ज़िले में 1,72,056 किसानो के 402 करोड़ 44 लाख 38 हज़ार रुपये फसल बीमा क्लेम खरीफ 2020 किसानों के बैंक खातों में आना तय हुआ है ।” अपनी पोस्ट में उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें जिले की सभी तहसीलों के लाभार्थी किसानों की संख्या और राशि का आकड़ा दिया गया है .

Hanumangarh Fasal Bima Claim list 2020-2021

ध्यान रहे : उपरोक्त बीमा क्लेम राशि का अभी भुगतान नही किया है , जैसे ही बीमा राशि की नई सूची जारी की जायेगी उसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में अपडेट कर दे दी जायेगी .

Advertisement

हनुमानगढ़ 18 दिसंबर 2020 को जारी बीमा क्लेम राशि

राजस्थान में रबी सीजन 2019 का आज फसल बीमा क्लेम जारी किया गया , जिसमे हनुमानगढ़ जिले के तकरीबन 57036 किसानों को फसल मुआवजा राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई है . तहसील वाइज बीमित राशि और लाभान्वित किसानों की सूची आप यहाँ देख सकते है .

rajasthan fasal bima claim list

16 जुलाई 2020 : ई-मित्र फसल बीमा क्लेम आना हुआ शुरू

खुशखबरी : जिन किसान भाइयों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी खरीफ फसल का बीमा ई-मित्र केंद्र (E-Mitra) पर जाकर करवाया था , जिन्हें अभी तक फसल का मुआवजा नही मिला था उन्हें अब बीमा क्लेम मिलना शुरू हो गया है । फसल बीमा क्लेम की राशि आपको मिली है या नही इसकी जानकारी आपको सम्बन्धित बैंक द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर sms करके दी जा रही है.

हनुमानगढ़ खरीफ फसल बीमा राशि का भुगतान

कृषि विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में खरीफ 2019 की फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अधिकृत फसल बीमा कंपनी “एग्रीकल्चर इंश्योरेंस ऑफ इंडिया लिमिटेड” द्वारा जिले के कुल 201631 किसानों की विभिन्न फसलों के 299871.15 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल बीमा किया गया था। बीमा कम्पनी द्वारा वर्ष 2019 की खरीफ फसल में किसानों को बेमौसम बारिश , कम बारिश , चक्रवात , ओलावृष्टि इत्यादि से हुए नुकसान का आंकलन कर पात्र पाए गये 89,099 किसानों को लगभग 435 करोड़ रूपये के बीमा क्लेम के रूप में स्वीकृत कर किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दिया गया है .

Haumangarh Farmer Wise Bima Claim Kharif

तहसील वाइज खरीफ फसल 2019 के पात्र किसानों की संख्या और स्वीकृत राशि की जानकारी आपको यहाँ इस सारणी में प्रदान की गई है .

तहसील का नाम बीमा क्लेम के पात्र किसानों की संख्या कुल स्वीकृत राशि
हनुमानगढ़6215 104,223,501
भादरा33125 1,204,070,843
नोहर20890 1,300,395,273
पीलीबंगा4206 78,902,176
रावतसर18134 1,516,525,375
संगरिया1622 10,833,844
टिब्बी4907 140,509,660

हनुमानगढ़ खरीफ फसल बीमा क्लेम की नई लिस्ट

किसान भाइयो यदि आप हनुमानगढ़ जिले में पीएम बीमा योजना के तहत साल 2019 में खरीफ फसल में हुए खराबे की फसल मुवावजे की सम्पूर्ण 89,099 पात्र किसानों की लिस्ट देखना चाहते है, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गये लिंक से इसे डाउनलोड करना होगा. यहाँ दी गई यह लिस्ट Excel फोर्मेट में है . (Download Complete list Of Haumangarh Farmer Wise Bima Claim Kharif 2019 Excel File)

PMFBY Rajasthan | Crop Insurance Hanumangarh Fasal Bima Claim List PDF File

नोहर खरीफ फसल 2019 बीमा क्लेम लिस्ट

यदि आप हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील के निवासी है और वर्ष 2019 में आपने अपनी खरीफ फसल का बीमा करवाया था और आपकी फसल में खराबा हुआ था. आप नीचे दी गई PDF फाइल को डाउनलोड करके देख सकते है की आपको फसल खराबे का मुआवजा मिला है या नही .

नोट : नीचे के लिंक में केवल नोहर तहसील के गाँवों के किसानों की जानकारी प्रदान की गई है , जबकि ऊपर दी गई सूची में सम्पूर्ण हनुमानगढ़ जिले के किसानों की जानकारी प्रदान की गई है .

खरीफ फसल 2019-20 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम सम्बन्धी शिकायत

हनुमानगढ़ जिले के किसानों से आग्रह किया है कि किसान खरीफ 2019 में अपनी फसलों के करवाए गए फसल बीमें की जांच कर लें, फसल बीमा क्लेम को लेकर यदि आपको किसी प्रकार की कोई जांच या शिकायत दर्ज करवानी है तो आप इसके लिए नीचे दिए गये Agriculture Insurance Company of India Limited के टोल फ्री नंबर और ईमेल पते पर सम्पर्क करें .

अल्पकालिक फसली ऋण भुगतान की अंतिम तारीख

सभी किसानों को नहीं मिला फसल बीमा क्लेम-हनुमानगढ़

Hanumangarh Fasal Bima Claim list pdf 2020 -  SarkariYojana
Hanumangarh Fasal Bima Claim list pdf 2020 – SarkariYojana

दोस्तों आपको हमारे द्वारा हनुमानगढ़ खरीफ फसल बीमा क्लेम लिस्ट की यह जानकारी कैसी लगी क्रप्या कमेंट बॉक्स में लिखे और इस पोस्ट को अधिक से अधिक किसानों के साथ शेयर करें ,ताकि वो बिना बैंक में जाए घर बैठे चेक कर सकें की उन्हें फसल बीमा क्लेम का लाभ मिला है या नही . धन्यवाद

Advertisement

52 COMMENTS

  1. ललाना उतरादा,तहसील -नोहर ,जिला- हनुमानगढ के बहुत से किसानो का रबी2020 का फसल बीमा क्लेम तथा मुआवजा राशि अभी तक नहीं मिली।सर,क्या कारण है?

  2. नोहर रबी फसल 2019/20 का फसल बीमा क्लेम आएगा या नहीं कृपया बताएं

  3. My hariram जालोर जिले कि तहसिल बागोङा रबी क्लेम 2019 कि जानकारी दो भाइ जी 9983447295

  4. karif 2019 का क्लेम कब आएगा, नोहर का,नोहर में कोनसे कोनसे bank & गांव का मंजूर हुआ ह frist list me canara bank name hi nai

  5. खरीफ 2020 का क्लेम कब आएगा, नोहर का,नोहर में कोनसे कोनसे गांव का मंजूर हुआ ह

  6. सर जी हमारे 2018 के खरीफ फसल का क्लेम नहीं मिला जिला बाडमेर तहसील पचपदरा गाँव कोरना

  7. सर मेरा नाम धर्मपाल है मैं गांव भंगुली तहसील नोहर जिला हनुमानगढ़ का हूं मेरा इस लिस्ट में नाम नहीं आया है सर क्या कोई दूसरी लिस्ट और आएगी क्या इस लिस्ट में कई गांवों के नाम नहीं आए हैं

  8. I am HANSRAM MY ADDHAR 961305141213 &a/c 83003507339 please find my name
    Sending reply 9950244562 … Iam waiting for your reply…..

  9. बिमा नही अया खरीफ 2019 का प्रीमियम कटा हुआ ह इसके लिए क्या करे

    • श्रीमान इसमें रावतसर तहसील की फसल बीमा क्लेम लिस्ट भी शामिल है.

  10. इस सूचना के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद परंतु एक मेरी आपसे अपील है की गंगानगर जिले की सूची देने की कृपा करें

  11. नोहर तहसील के सीरगसर पटवार सरकील का लीस्ट मे नाम नही ह

  12. Sir bank change krna h no dews to de denge bank wale kya pura payment bhrne k bad interest to nhi le rhe h abhi gya tha bank m August ka bol rhe han

    • स्पष्ट रूप से कुछ कह नही सकते , बाकी अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आनी तो चाहिए .

  13. ये लिस्ट कितने किसानों की जारी हुई है और कितने बाकी रह गए है

  14. Sir gorkhana bank m kcc h meri pichhli bar primium kata nhi aaya claim fir unko bola to bole abki bar aa jayega ab fir primium kta hua h nhi aaya hai

  15. मेरा फसल बीमा कलेम कितना बना है बताने कि कृपा करो लिस्ट मेIDBI bank chak sardarpura nohar का नाम नही है किसी भी किसान का अन्य बेको के किसानो के खाते मे बीमा कलेम डाल दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here