किसानों को प्याज की खेती के लिए सरकार दे रही है बीज पर अनुदान , ये है पूरी योजना

2
प्याज बीज अनुदान योजना |haryana farmers are getting subsidy on onion seeds for up to rs 500 read whole news in hindi
Pyaj Beej Anudan Yojana
Advertisement

किसान समाचार: हरियाणा राज्य सरकार ने प्रदेश में रबी फसल के तहत प्याज की खेती (Onion farming) को बढ़ावा देने के लिए प्याज के बीज पर किसानों (farmers) को अनुदान देने का फैसला लिया है । जिसकी जानकारी आज CMO Haryana के ऑफिसियल ट्विटर हेंडल से ट्विट कर जारी की गई । इस फसल बीज अनुदान योजना के तहत किसानों को प्याज के बीज पर अधिकतम 500 रूपये प्रति किलोग्राम अनुदान राशि प्रदान की जायेगी । सरकार ने राज्य में प्याज की खेती (Onion Crop Cultivation) के प्रति किसानों के कम होते रुझानों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बीज की किस्म , बिक्री दर , अनुदान राशि एवं बीज बिक्री केंद्र का विवरण निम्नलिखित सारणी में देख सकते है।

बीज की किस्म, बिक्री दर, अनुदान राशि एवं बीज बिक्री केंद्र का पता

किस्म का नामबिक्री दर रूपये में प्रति किलोग्रामअनुदान राशि रुपयों में प्रति किलोग्रामबीज बिक्री केंद्र का पता
एग्रीफाउंड लाइट रेड (ए.एल.आर.)2000500NHRDF ( National Horticultural Research & Development Foundation) के बीज बिक्री केंद्र सलारू (करनाल ) पर उपलब्ध है
एन.एच .आर. डी. एफ. रेड(एल.-28)2300500उपरोक्त
एन.एच .आर. डी. एफ. रेड-3 (एल.-652)2300500उपरोक्त
ए. एफ. एल. आर.2000500राज्य में स्थित राष्ट्रीय बीज निगम (एन. एस. सी.) के बीज बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध है

प्याज बीज अनुदान योजना की मुख्य बातें

  • अधिकतम सीमा एक हैक्टेयर (10 किलोग्राम बीज) एवं 5000 रूपये प्रति किसान अनुदान राशि ।
  • किसान उपरोक्त तालिका में दर्शाये गये बीज बिक्री केन्द्रों से केवल अपने हिस्से की राशि जमा करवाकर नियमानुसार बीज प्राप्त कर सकते है।
  • अनुदान पाने के लिए किसान द्वारा “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
  • बीज बिक्री केंद्र में किसान अपना पहचान-पत्र जैसे की आधार कार्ड व उसकी फोटोकॉपी तथा मेरी फसल मेरा बोरा पोर्टल पर पंजीकरण की रसीद अवश्य लेकर जाए।
  • अनुदान “पहले आएं-पहले पाएं” के आधार पर दिया जा रहा है तथा यह अनुदान राशि बीज की उपलबध्ता तक ही मान्य है।

नोट: इस प्याज बीज अनुदान योजना (Pyaj Beej Anudan Yojana) की अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने जिले के बागवानी अधिकारी से सम्पर्क करें ।

Web Title: haryana farmers are getting subsidy on onion seeds for up to rs 500 read full news in hindi

Advertisement

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here