आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक 2022 : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 2019-20 के बजट में पैन कार्ड ( Permanent Account Number) और आधार कार्ड से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये गये है, जिनमे से एक महत्वपूर्ण बदलाव ये है की पैन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ना अनिवार्य किया गया है । अगर आपने अभी तक लिंक नही करवाया है तो इसे जल्द करवा ले, क्योकि ऐसा नही करने से आपका पैन कार्ड नंबर कैंसिल कर दिया जाएगा ।
Table of Contents
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे या जोड़े
न्यू अपडेट : कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने पैन और आधार लिंकिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया है । अब आप 31 मार्च 2022 तक अपने पैन और आधार कार्ड को लिंक करवा सकते है। आयकर विभाग के अनुसार अगर पैन को निर्धारित अवधि में आधार से नहीं जोड़ा जाता है, वह निष्क्रिय हो जाएगा। The same will be operative only after the date of linking with aadhaar PAN. (notification no 11/2020)
Pan Card – Aadhar Card New Rules in Hindi
लिंक नहीं करने पर देना होगा 10,000 रूपये का जुर्माना
न्यू अपडेट : केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स एक्ट की धारा 272B में संशोधन किया है, इस संशोधन के तहत आयकर विभाग द्वारा जारी डेडलाइन के मुताबिक यदि आपने 31 मार्च 2022 तक अपने पैन नंबर और आधार कार्ड को आपस में लिंक नहीं किया तो आपका पैन नंबर रद्द तो होगा ही साथ ही साथ आपको 10,000 रूपये का जुर्माना भी देना होगा।
पैन को आधार से लिंक कैसे करना ही इसकी सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी आपको इस आर्टिकल में यहाँ नीचे स्टेप by स्टेप प्रदान की जा रही है। तो बिना समय गवाएं आज ही अपने पैन-आधार लिंकिंग की इस प्रकिरिया को पूर्ण कर लें.
ऐसे करें अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक
अगर आप भी अपने PAN Card को Aadhaar Card से जोड़ना (Link) करना चाहते है परन्तु आपको इसके बारे में जानकारी नही है तो इस आर्टिकल में हमने इसकी सम्पूर्ण प्रकिरिया को Step By Step आसान शब्दों में समझाया है ,आप नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करके अपने पेन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कर सकते है । साथ ही यह भी चैक कर सकते है कि आपका PAN Card – Aadhaar Card से लिंक हुआ है या नही ।
How can I link my Aadhar card with PAN card : पैन कार्ड को आधार कार्ड से Taxpayer और Non Taxpayer दोनों के लिए Link करना अनिवार्य किया गया है । आप घर बैठे बड़ी आसानी से यहाँ दिए 2 तरीकों में से अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का उपयोग करके पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ सकते है ।
So let’s start and know how to link pan card with aadhar..
1. Link Online PAN Card to Aadhaar Card
प्रथम तरीके में हम आपको ई-फाइलिंग वेबसाइट के जरिये पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के बारे में जानकारी देने जा रहे है । इसके लिए आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड की इनफार्मेशन समान होना जरुरी है जैसे की आपका नाम, पता इत्यादि अगर दोनों कार्डों में जानकारी समान नही है तो ऐसी स्थिति में पहले आपको उसे सही करवाना होगा उसके बाद ही आप इस प्रोसेस को फॉलो कर सकेंगे।
- आपको सबसे पहले income tax india efiling की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- वेबसाइट पर जाने के लिए आगे दिये लिंक पर क्लिक करें : incometaxindiaefiling.gov.in
- चित्र में दिखाए अनुसार यहाँ आपको Link Aadhaar बटन पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जैसा की आप नीचे दिये चित्र में देख सकते है ।
- यहाँ आप अपना PAN Card Number→Aadhaar Card Number→Name as Per Aadhaar →भरना है उसके बाद I Agree to Validate My Aadhaar Details With UIDAI Box में √ मार्क करना है और अंत में Captcha Code को भर कर Link Aadhaar बटन पर क्लिक करना है ।
- इस प्रकार यह प्रकिरिया पूर्ण हुई आपके सामने स्क्रीन पर Aadhar Card से Pan Card link Successfull का संदेश आ जायेगा।
इस प्रकार आप बहुत ही कम समय में बिना किसी समस्या के अपना पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से ऑनलाइन बहुत ही आसान तरीके से लिंक कर सकते है ।
2. Pan Card link with Aadhar Card by SMS
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन की SMS सेवा का भी इस्तेमाल कर सकते है। यदि किसी कारणवश वेबसाइट काम नही कर रही हो अथवा आपके पास इसकी सुविधा नही है तो आप इसके लिए Mobile Text Message के द्वारा भी लिंक करवा सकते है ।
- सबसे पहले अपना अपने मोबाइल के Text Messages को खोलें ।
- अब इसमें आपको एक संदेश लिखना होगा ,नीचे दिए गए तरीके से लिखें ।
- UIDPAN [स्पेस] 12 अंकों का अपना आधार कार्ड नंबर लिखें [स्पेस] अपना 10 अंकों का पैन कार्ड नंबर लिखे और
- इसे आपको 567678 या 56161 पर भेज दे।
- जैसे ही आप इस Message को भेजेगे थोड़ी देर में आपके फ़ोन पर एक संदेश आ जाएगा की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से Successfully लिंक हो गया है ।
इस प्रकार आप उक्त दोनों तरीको में से किसी भी तरीके का प्रयोग करके अपना PAN Card को Aadhaar Card से लिंक करवा सकते है .हमने यहाँ आपको दोनों तरीको की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवा दी है ।
आधार-पैन लिंक है या नहीं, कैसे पता करें ?
Know How to Check Pan link Aadhar Status : आप अगर यह जांचना चाहते है की आपका पैन कार्ड नंबर आपके आधार कार्ड नंबर से लिंक हुआ है या नही तो इसकी जानकारी आपको यहाँ दी गई है .आइये जाने इसके बारे में..
Simply Follow The Below Steps To Check The Status Of Your Pan Card Seeding With Aadhaar in Hindi.
- इसके लिए भी आपको सबसे पहले income tax india efiling की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और फिर
- Link Aadhaar बटन पर क्लिक करना होगा जैसा की आपने प्रथम तरीके में किया था ।
- यहाँ आपको सबसे ऊपर Click Here To View The Status If You Have Already Submitted Link Aadhaar Request लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा ।
- आपके सामने एक न्यू विंडो open होगी जैसा नीचे दिये चित्र दिखया गया है ।
- यहाँ आपको अपना Pan Number और Aadhar Number भर कर View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना होगा ।
- आपके सामने स्क्रीन पर इसकी जानकारी आ जायेगी ।
FAQs About Aadhaar-Pan Card linking
Pan Card को Aadhar Card से लिंक करने के लिए आप 567678 या 56161 Text Messages भेजें या फिर ई-फाइलिंग वेबसाइट के जरिये भी कर सकते है.
इसके लिए आपको Income Tax Department, Government of India के ऑफिसियल पोर्टल https://incometaxindiaefiling.gov.in पर Log on करना होगा .
Pan Aadhaar link करवाने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है।
Pan Aadhaar link Status देखने के लिए आपको Income Tax Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Link Aadhaar Status पर क्लिक करना होगा , यहाँ अब आपको अपना आधार नंबर और पैन नंबर डालकर सबमिट करना है . जिसके बाद आपके सामने पैन आधार लिंक की स्थिति स्क्रीन पर नजर आ जाएगी .
आपको Link PAN Card to Aadhaar Card की यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं और अगर यह Post आपके लिए Helpful साबित हुई हो तो क्रप्या इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ Share अवश्य करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस जानकारी का लाभ उठा सके । धन्यवाद
[…] इसे भी जाने : Aadhaar Card को PAN Card से लिंक करें 30 जून, 2020 तक , ये ह… […]
[…] 30 जून, 2020 से पहले करवाएं PAN Card को Aadhaar Card से लि… […]
Hlo sir pan card apply
[…] […]
[…] […]
मुझे एक भी किस्त नही मीली मे रामचरण बेरवा
7378273736
सर अभी तक नहीं आया है मेरे अकाउंट में रुपया एक भी किश्त नहीं रंजीत कुमार मोबाइल नंबर 9006013829
Halp please parsnal lone
[…] इसे भी पढ़े : 31 मार्च, 2020 से पहले करवाएं PAN Ca… […]
[…] […]