Google Pay App से गैस सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट कैसे करें ? ये है तरीका

1
Google Pay App se LPG Gas Cylinder ki Booking Or Payment kaise kare
Advertisement

गूगल पे मोबाइल एप्लीकेशन से गैस सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट कैसे करें ? Google Pay App se LPG Gas Cylinder ki Booking Or Payment kaise kare | Gas Cylinder Booking From Google Pay | How can I book gas through Google Pay | google pay gas booking offer June 2020

नई दिल्ली : परिवार की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है । यदि आपके बैंक खाते में पैसे पड़े तो उससे निकालने के लिए आपको बैंक या एटीएम जाना पड़ेगा, लेकिन इस समय देश में चल रहे कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों को घरों में ही रहना पड़ रहा है। ऐसे में ज्यादातर लोग ऑनलाइन (डिजिटल) पेमेंट करना पसंद कर रहे है। देश की सभी बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल ( Indian Oil ), भारत पेट्रोलियम ( Bharat Petroleum ), एचपी ( HP ) एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट कराने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाने पे जोर दे रही हैं।

देश में सभी सरकारी और गैर सरकारी कम्पनियों द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव व इसे फैलने से रोकने के लिए कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के विकल्प तलाशे जा रहे है , सभी तेल कम्पनियों ने अपने LPG ग्राहकों के लिए ऑनलाइन गैस बुकिंग और पेमेंट की सुविधा प्रदान कर रखी है। ग्राहक LPG सिलेंडर रिफिल करने के लिए WhatsApp से रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है, इसके अलावा अब आप गूगल पे मोबाइल एप्लीकेशन से भी गैस सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट का भुगतान ऑनलाइन ( Book Cylinder with Google Pay ) कर सकते हैं।

आइये जाने Google Pay App से गैस सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट कैसे करें?

दोस्तों आप यहाँ नीचे प्रदान किये गये स्टेप्स से जानेगे की Google Pay App se LPG Gas Cylinder ki Booking Or Payment kaise kare .Check out Here How To Book And Pay For LPG Cylinder On Google Pay? In Hindi

How To Book And Pay For LPG Cylinder On Google Pay?
  • गूगल पे से गैस बुकिंग और पेमेंट करने के लिए आपके फोन में इस एप्लीकेशन को इंस्टाल होना जरुरी है
  • इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड या iOS फोन में Google Play Store से Google Pay (Tez) डाउनलोड करें . Click here To Download Google Pay Earn Up To Rs.150
  • इसके बाद इसे लॉगिंग करके अपना सिक्योरिटी पिन एंटर करके ऐप को ओपेन करें।
  • इसके बाद New Payment पर टैप क्लिक करके बिल पेमेंट के ऑप्शन में जाएं
  • यहाँ आपको बहुत सारी अलग-अलग Categories दिखाई देगी जिनमें से आपको LPG cylinder booking पर क्लिक कर आगे बढ़ना है ,
  • यहाँ आपको भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन गैस की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  • इस लिस्ट से आप जिस LPG कंपनी के ग्राहक है, उसे टैप करें और आगे बढ़े।
LPG Gas Cylinder Booking Process In Google Pay
  • यदि आप Google Pay पर पहली बार गैस बुक कर रहे हैं, तो आपको Get Started पर क्लिक कर अपने LPG अकाउंट की डिटेल को भरकर लिंक करना होगा।
  • जिसके लिए आपको यहाँ अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ एलपीजी आईडी दर्ज और अपना नाम भरना होगा। ऐसा करने के बाद आपकी पूरी डिटेल लिंक हो जायेगी।
  • अब अगले पेज में आप अपने अकाउंट को वेरीफाई करें कि आपने अपना कस्टमर ID या रजिस्टर्ड Mobile No. सही भरा है या नहीं।
  • अगर आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही है तो Link Account पर क्लिक करें।
  • आप जिस गैस एजेंसी के ग्राहक हैं उससे आपका गूगल पे अकाउंट लिंक हो जाएगा।
  • इस पूरी प्रोसेस को आपको केवल एक बार पूरा करना होता है। इसके बाद आप जब कभी भी दोबारा बुकिंग करेंगे तो आपके लिए यह प्रक्रिया आसान हो जायेगी और आपको बार-बार अपनी डिटेल नहीं दनी पड़ेगी ।
  • एलपीजी सिलेंडर बुकिंग का पेमेंट करने के लिए आपको पे बिल के ऑप्शन में जाना होगा। पेमेंट करने से पहले आप यहाँ अपने गैस सिलेंडर के बिल की डिटेल भी देख सकते हैं।
  • फिर इसके बाद आप Proceed to pay पर क्लिक करें और पेमेंट करने के लिए गूगल पे में अपना पिन नंबर दर्ज करें।
  • गैस सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट करते समय यदि आपको किसी तरह की कोई समस्या आ रही हो तो आप संबंधित एलपीजी के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके भी सहायता ले सकते हैं।

इसे भी जाने : Aadhaar Card को PAN Card से लिंक करें 30 जून, 2020 तक , ये है आसान तरीका

Advertisement

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here