LPG Gas Booking Through Whatsapp | Whatsapp se Gas Booking kaise kare | LPG refill booking & online payment facility | व्हाट्सएप से गैस सिलेंडर की बुकिंग कैसे करें ? | भारत इंडेन और HP गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग
Gas Booking Through Whatsapp : दोस्तों यदि आप एलपीजी गैस (भारत गैस, इंडेन गैस और HP गैस) के उपभोक्ता है और अपने घरेलु रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग का सबसे आसान तरीका खोज रहे है, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है LPG रसोई गैस सिलेंडर की booking के सबसे आसान तरीके के बारें में। जी हाँ हम बात कर रहे है इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन व्हाट्सएप बुकिंग प्रक्रिया के बारें में…
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए Gas Cylinder की बुकिंग की व्यवस्था को पहले से और अधिक आसान बनाने के लिए एक नया कदम बढ़ाया है। जिसके तहत अब व्हाट्सएप (सोशल मैसेजिंग एप्लीकेशन) के जरिये रसोई गैस की बुकिंग करा सकते है और साथ ही साथ सिलेंडर की डिलीवरी की ट्रेकिंग भी कर सकते है।
इसे भी पढ़े : 59 मिनट में 5 करोड़ तक का लोन-जानिए कैसे मिलेगा ?
Table of Contents
WhatsApp से रसोई गैस सिलेंडर की Booking कैसे करें ?
दोस्तों यदि आप भी व्हाट्सएप के जरिये अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग कन्फर्म करना चाहते है, आपको इसकी जानकारी नही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है। क्योंकि अब आप हमारे द्वारा यहाँ नीचे बताये गयें आसान स्टेप्स को अपनाकर बड़ी आसानी से अपनी गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते है।
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए गैस सिलेंडर बुकिंग (Bharat Gas Whatsapp Booking) करने की सुविधा प्रदान की है । जिसके लिए आपको नीचे प्रदान किये स्टेप को फॉलो करना होगा .आइये इसे शुरू करते है
How to Book Bharat Gas Cylinder Through Whatsapp
Time needed: 1 minute
Check the process of Bharat Gas Booking through Whatsapp
- नंबर सेव करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में 1800224344 नंबर को सेव करना होगा।
- अपना WhatsApp खोले
नंबर सेव करने के बाद आपको अपने WhatsApp को खोलना है, अब जो भारत गैस का नंबर आपने सेव किया था उसे खोले ।
- ओपन चैट बॉक्स
अब आप भारत गैस चैट बॉक्स में Hi लिखकर सेंड करें। आपको तुरंत रिस्पांस मिलेगा जिसमे आपको ” Hi! Welcome to BPCL!
I am your virtual assistant and can help you book your Bharat Gas cylinder.
Type “1” or “BOOK” to confirm your LPG cylinder booking ” लिखा नजर आएगा । - Booking confirmation करने के लिए
अब आपको बुकिंग करने के लिए 1 या फिर Book टाइप करके वापस मैसेज सेंड करना है। ऐसा करते ही आपके रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग हो जायेगी और आपके पास कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा ।
How To Book Indane LPG Gas Through Whatsapp
इंडेन गैस की बुकिंग कैसे करें ? आइये जाने स्टेप by स्टेप
- इंडेन गैस की बुकिंग WhatsApp से करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में 7588888824 नंबर को सेव करें।
- उसके बाद WhatsApp ऐप को खोलें और सेव किए Indane नंबर को ओपन करें।
- WhatsApp के चैट बॉक्स इंडेन गैस बुकिंग के लिए REFILL लिखकर भेज दें।
Check Indane Gas Booking Status/ Refill Booking Status
दोस्तों यदि आपने अपने इंडेन गैस सिलेंडर की बुकिंग WhatsApp से की है और आप अपने गैस बुकिंग का स्टेटस जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको STATUS# ऑर्डर नंबर लिखकर सेंड करना होगा। उदाहरण के तौर पर…
For Tracking -> STATUS#< OrderNumber >
Example: STATUS#2-000123456789
इसे भी पढ़े: आधार कार्ड से 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं फ्री में
नोट: WhatsApp के जरिये रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग कराने से पहले आपको 1 बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है, आपका जो मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर है उसी व्हाट्सएप नंबर के जरिए आपको गैस बुकिंग करानी होगी।
[…] WhatsApp से रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग कैसे … […]
[…] ग्राहक LPG सिलेंडर रिफिल करने के लिए WhatsApp से रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है, इसके अलावा अब आप गूगल पे […]