जवाहर नवोदय विद्यालय सत्र 2020-2021 कक्षा 9 हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

1
JNVST Class 9 Admission Entrance Exam Importents Dates 2020
Advertisement

JNVST (Jawahar Navodaya Vidyalaya) Class 9 Entrance Exam 2020-2021 Importants Dates, Eligibility, Application Process Information In Hindi.

नमस्कार दोस्तों आप सब को बता दे कि वर्ष 2020 – 21 के लिए  ” जवाहर नवोदय विद्यालय ” में कक्षा 9th में रिक्त स्थानों के प्रवेश हेतु

Online आवेदन पत्र रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हो गया  है | आवेदन के लिए कुछ नियम व शर्ते है जिसकी हमने आपको सम्पूर्ण जानकारी स्टेप By स्टेप नीचे प्रदान की हुई है .

JNVST Class 9 Admission Entrance Exam Importants Dates 2020

आइये जानते है की Jawahar Navodaya Vidyalaya में क्लास नोवीं के लिए आवश्यक पात्रता ,आवेदन प्रकिरिया, फॉर्म भरने की शुरूआती तारीख और अंतिम तिथि ,प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तारीख और परीक्षा तारीख क्या है ?

Advertisement

नवोदय विद्यालय कक्षा 9th आवेदन करने के बारे में जानकारी :

Check Out Here Jawahar Navodaya Vidyalaya JNVST Class 9 Entrance Exam Admission 2020-2021 Dates, Eligibility, Application Form.

JNVST Class 9 Admission Entrance Exam Importants Dates 2020

ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया  महत्वपूर्ण तिथि
 फॉर्म रजिस्ट्रेशन प्रारम्भिक Date: 25 Oct. 2019
अन्तिम Date : 10 Dec. 2019
प्रवेश पत्र : January 2020
प्रवेश परीक्षा : Febuary 2020

 

आवेदन के लिए पात्रता :

  • विधार्थी की वर्ष 2019 -20 में किसी भी Government School या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त Private School से कक्षा 8th Pass      की हुई हो |
  • परीक्षा में आवेदन कर रहे विधार्थी का जन्म 01-05 -2004 से 30-04-2008 के बीच होना चाहिए |
  • यह परीक्षा अनुसूचित जाति/जनजाति के साथ सभी वर्गो के लिए समान रूप से लागु है |

जवाहर नवोदय विद्यालय की विशेषताए :

इसकी निम्न विशेषताए है |

  • सभी जिलों में सह – शेक्षणिक आवासीय विधालय |
  • लड़के व लड़कियों के लिए अलग – अलग छात्रावास की व्यवस्था की गई है |
  • निशुल्क एंव अच्छी गुणवता की शिक्षा, Hostel, खान पान |
  • प्रवर्जन योजना के माध्यम से व्यापक सांस्कृतिक आदान – प्रदान |
  • NCC , NSS , Scout , Guide तथा खेल – कूद की व्यवस्था |
  • विधालय द्वारा JEE ( Mains ) 2019 में 11733  विधार्थियों में से 4551 विधार्थियों का चयन |
  • JEE  ( Advance ) 2019 में 4451  विधार्थियों  में से 966 विधार्थियों का चयन |
  • NEET 2019 में 16156 में से 12654 विधार्थियों का चयन |
  • Bord परीक्षाओ में Class 10th का विधालय परिणाम का औसत 77.75 प्रतिशत |
  • और Class 12th का औसत परिणाम 74.91 प्रतिशत रहा |

परीक्षा में क्या कुछ आएगा :  

क्र. स . Sub. No.
1. English 15
2. Hindi 15
3. Math 35
4. Science 35
कुल No.  100

 

परीक्षा का समय :

  • परीक्षा सुबह 10:00 AM  बजे से लेकर दोपहर 12 :30 PM  बजे तक होगी |
  • PWD के विधार्थियों को 30 Min. का समय अधिक दिया जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय होगा या जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा निर्धारित किया गया स्थान।
  • परीक्षा दोनों माध्यमो में होगी | (हिंदी /अंग्रेजी)
  • छात्रों की Answer Shit के रूप में OMR Shit होगी ।
  • मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा ।

आवेदन कैसे करें ?

परीक्षा का आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम के किया जा सकता है | जिसके लिए आपको नवोदय विधालय की Official Website

www.navodaya.gov.in  पर जाना होगा | और Form Apply करना है | परीक्षा का परिणाम भी इसी वेबसाइट पर जारी होगा |

 

JNV Class 9th Important Links

 

Read Also:

Class 9th Online Apply JNVST Admission Entrance Exam Importents Dates 2020 अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सम्पर्क करे या फिर आप online सूचना पोर्टल https://navodaya.gov.in or https://www.nvsadmissionclassnine.in पर लॉग इन कर सकते है |

 

RECRUITMENT HELP DESK NUMBERS

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here