How To Find UAN Number : नमस्कार दोस्तों क्या आप EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) के सदस्य है और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा प्रदान की जानी वाली सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहते है। तो इसके लिए आपको अपना UAN यानी यूनिवर्सिल अकाउंट नंबर एक्टिवेट करना होगा। यदि आपने अभी तक जानकारी के आभाव में UAN नंबर एक्टिवेट नही किया है या किसी कारण वंश आप अपना यूएएन नंबर भूल गये है और इसे फिर से प्राप्त करना चाहते है, तो अब आपको घबराने की जरूरत नही। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कैसे खोजे इसके बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे है।
इसे भी जाने : पीएफ अकाउंट से पैसे कैसे निकाले
Table of Contents
UAN क्या होता है ?
सबसे पहले जाने की UAN की फुल फॉर्म क्या होती है ? UAN की फुल फॉर्म Universal Account Number (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) होती है।
जानकारी के लिए आपको बता दे की सभी प्रोविडेंट फंड खाताधारकों को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) दिया जाता है। खाताधारक UAN के जरिये पीएफ अकाउंट की डिटेल्स एक ही जगह प्राप्त कर सकता है। PF का फुल फॉर्म Provident Fund (प्रोविडेंट फंड) होता है और यूएएन PF अकाउंट के साथ तो लिंक होता है, साथ ही इसमें कर्मचारी के बैंक खाते की डिटेल भी जुड़ी होती है। इसी खाते में PF अमाउंट निकालने पर पैसा आता है।
How To Find UAN Number
आप अपना UAN जानने के लिए यहाँ दिए गये इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें..(Know Your UAN Number Follow These Steps)
ऐसे पता करे अपने PF खाते का UAN Number एवं उससे जुडी जानकारी..
- स्टेप-1: सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा.
- स्टेप-2: EPFO वेबसाइट के होमपेज पर आपको Services का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- स्टेप-3: Services मेनु में आपको For Employees का मेनु दिखाई देखा उस पर क्लिक कर आगे बढ़े.
- स्टेप-4: आपके सामने कुछ इस तरह का नया पेज खुल जाएगा जैसा की आप नीचे फोटो में देख पा रहे है.
- स्टेप-5: यहां आपको Services का मेन्यू मिलेगा, जिसमें Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) का विकल्प दिखाई देखा , उस पर क्लिक करें.
- स्टेप-6: UAN Portal पर आपको Know your UAN Status का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें.
- स्टेप-7: अब यहाँ पर अपनी सदस्य आईडी या आधार नंबर या पैन नंबर दर्ज करें.
- स्टेप-8: उसके बाद अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर डालें.
- स्टेप-9: इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और Get Authorization Pin पर क्लिक करें.
- स्टेप-10: उपरोक्त स्टेप को फॉलो करने के बाद आपको SMS के जरिए आपका यू ए एन नंबर भेज दिया जाएगा.
Forgot UAN Number
क्या आप अपना UAN भूल गए हैं? आइये जाने ! आप कैसे अपना UAN दोबारा हासिल कर सकते हैं।
The forgotten UAN नंबर को आप फिर से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS भेज कर या मिस्ड कॉल करके प्राप्त कर सकते है। जी हाँ इसके लिए EPFO अकाउंट होल्डर का मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए तथा आपके UAN NUMBER के साथ आपका बैंक खाता या फिर पैन कार्ड और आधार नंबर में से किसी एक की KYC होनी चाहिए ।
मिस्ड कॉल से ऐसे पता करें अपना UAN नंबर
Recover Forgot UAN Number By Giving Missed Call : इसके लिए EPF Account Holder को अपने UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011- 22901406 पर Missed Call देनी होगी। मिस्ड कॉल करने के बाद चंद सेकेंडों में आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिये आपका UAN Number, EPF खाताधारक का नाम, अकाउंट में आखिरी कॉन्ट्रीब्यूशन और कुल PF बैलेंस की जानकारी आपको मिल जायेगी।
How to Get UAN Number through SMS
SMS से ऐसे पता करें अपना UAN नंबर: इसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में EPFOHO UAN ENG या EPFOHO UAN HIN टाइप करके 7738299899 नंबर पर मैसेज भेज दें। इस मैसेज में आखिरी तीन ENG और HIN अक्षर भाषा के लिए हैं। यदि आप जानकारी हिंदी में पाना चाहते हैं तो HIN लिखे और इंग्लिश में पाने के लिए ENG लिखकर भेजें । मैसेज send होने के कुछ ही देर में आपको text मैसेज के जरिये आपके EPFO UAN नंबर की पूरी डिटेल्स मिल जाएंगी।
Conclusion:
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको अपना UAN (Universal Account Number) कैसे खोजे इस बारे में विस्तृत जानकारी स्टेप by स्टेप प्रदान की। उम्मीद करते है की अब तक आप उपरोक्त दिशा-निर्देशों को अपनाकर सफलतापूर्व अपना यूनिवर्सिल अकाउंट नंबर खोजने में सफल हो गये होंगे। आशा करते है की यहाँ दी गई “how to find uan number” की जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। धन्यवाद