केंद्रीय बजट 2021-22 पीडीएफ: Union Budget in Hindi PDF Download

0
Union Budget 2021-22 in Hindi PDF Download
Advertisement

Union Budget 2021-22 Highlights (Key Features) PDF Download | केंद्रीय बजट 2021-22 पीडीएफ डाउनलोड | Budget 2021 Highlights Summary PDF | बजट 2021 हिन्दी पीडीएफ फाइल डाउनलोड | भारतीय बजट 2021 पीडीऍफ़ डाउनलोड 

Union Budget (केंद्रीय बजट) 2021-22 in Hindi PDF Download: नमस्कार दोस्तों जिसकी आप सभी को पता ही होगा की आज 01 फरवरी 2021 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भारत का आम बजट संसद में पेश करने जा रही है। जिसका सीधा प्रसारण आप प्रात: 11 बजे से देख सकते है। आज पेश होने वाला केंद्रीय बजट अन्य सालों के बजट की अपेक्षा बहुत खास होने वाला है। जिसका मुख्य कारण कोरोना महामारी तथा किसान आंदोलन है। जी हाँ जहां कोरोना महामारी से देश की पूरी अर्थव्यवस्था डगमगा चुकी है वही दूसरी तरफ कृषि क्षेत्र में सुधार के उद्देश्य से लाये गये तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किये जा रहे किसान आंदोलन का भी मोदी सरकार पर काफी दवाब दिखाई दे रहा है ।

देश की खोई हुई अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने और तेज गति से बढ़ रही महंगाई को काबू में करने के लिए सरकार इस बजट में HERITAGE & TOURISM, AGRICULTURAL, GOVERNANCE REFORMS, FINANCIAL SECTOR, HEALTH & WELLNESS, MIDDLE CLASS, MSMES, EDUCATION, INFRASTRUCTURE SECTOR के लिए विशेष पैकेज की घोषणाएं कर सकती है ।

केंद्रीय बजट 2021-22 हाईलाइट्स

बजट का प्रकारकेंद्रीय बजट 2021-22
वित्त मंत्रीनिर्मला सीतारमण द्वारा
वित्त राज्य मंत्रीश्री अनुराग सिंह ठाकुर
वित्तीय सत्र2021-2022
बजट तारीख1 फरवरी, 2021 को
कब से लागू होगा1 अप्रैल 2021 से
समयप्रात: 11 बजे से
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.indiabudget.gov.in/
केंद्रीय बजट मोबाइल एप डाउनलोडDownload App

बजट 2021-22 Live Updates in Hindi

किसे क्या मिला आज के बजट में ? जाने

Advertisement
  1. टियर 2 और टियर 3 शहरों में गैस पाइप लाइने का विस्तार होगा , 2020-21 में 4.39 लाख करोड़ रूपये खर्च करने का लक्ष्य
  2. 17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट सेंटर खोलने का ऐलान किया
  3. आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना के लिए 61 हजार करोड़
  4. बंगाल में 675 किमी लंबा हाइवे बनेगा
  5. स्वास्थ्य 2.39 लाख करोड़
  6. उज्वला स्कीम में 8 करोड़ लोगों को लाभ मिला, 1 करोड़ नये लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा।
  7. जल जीवन मिशन (शहरी) लॉन्च किया जाएगा, जिसका उद्देश्य 4378 शहरी स्थानीय निकायों में 2.86 करोड़ घरेलू नल कनेक्शनों के साथ सर्वसुलभ जल आपूर्ति व्यवस्था करना है: वित्‍त मंत्री
  8. शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को 2021-2026 से 5 वर्षों की अवधि में 1,41,678 करोड़ रूपये का कुल वित्तीय आवंटन किया जाएगा : वित्‍त मंत्री
  9. स्टैंडअप इंडिया के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए मार्जिन मनी की जरूरत 25 परसेंट से घटाकर 15 परसेंट किया गया।
  10. बजट में टैक्स स्लैब में नहीं किया गया कोई भी बदलाव ।
  11. हालांकि 75 साल से ऊपर के लोगों को ITR फाइल करने से छूट दी गई है ।

शिक्षा क्षेत्र के लिए बजट 2021 की मुख्य बाते –

  • नैशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP-2020) का स्वागत
  • 100 नए सैनिक स्कूल खोले जायेंगे
  • हायर एजुकेशन कमीशन बनाया जाएगा और जिसके लिए कानून में बदलाव किया जाएगा
  • लद्दाख के लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी
  • 758 एकलव्य स्कूल आदिवासी इलाकों में खोले जायेंगे और 1 स्कूल 38 करोड़ का खर्च किया जाएगा
  • अनुसूचित जातियों के विधार्थियों को 35 हजार करोड़ रुपए के स्कॉलरशिप के रूप में दिए गए, जिससे 4 करोड़ को लाभ मिला ।
  • नेशनल रिसर्च फाउंडेशन पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

वित्त मंत्री ने का बजट 6 स्तंभों पर टिका है , जो इस प्रकार से है :-

  1. स्वास्थ्य और कल्याण
  2. भौतिक और वित्तीय पूंजी, और अवसंरचना
  3. आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास
  4. मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना।
  5. नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास
  6. न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन।

Download PDF of Union Budget Speech 2021-22 in Hindi for free

यदि आप केंद्रीय बजट 2021-22 के सम्पूर्ण भाषण और बजट की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट (वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए) की पीडीऍफ़ फाइल उपलब्ध करवाने जा रहे है। आप नीचे दिए लिंक पर जाकर बजट सत्र 2021 की पीडीएफ कॉपी अपने मोबाइल या कंप्यूटर में फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

Union Budget 2021
Format Pdf File
MediumEnglish And Hindi Language
Finance MinisterNirmala Sitarman
Minister of State FinanceAnurag Singh Thakur
Budget Speech In English PDF2021-22 PDF Download Link
Budget Speech In Hindi PDF2021-22 PDF Download Link
not: बजट दस्तावेज़ उपलब्ध है। 

केंद्रीय बजट पीडीएफ डाउनलोड

आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21Download Here
जन जन का बजट 2021Get Here
आम बजट भाषण (Speech) 1947 to 2021Click Here
Budget Circular 2021-2022 PDF Download
पिछले केंद्रीय बजट की पीडीएफDownload Here

केंद्रीय बजट 2021 कैसे देखें?

बजट सत्र 2021-22 का सीधा प्रसारण सुबह 11 बजे से लोकसभा, राज्य सभा और दूरदर्शन टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा आप बजट की लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी देख सकते है।

Union Budget 2021-22: Watch Live Stream from Parliament on PIB​ India

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here