मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आज 25 दिसंबर 2020 को सुशासन दिवस (Good Governance Day) के अवसर पर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की शुरुआत की गई। चंडीगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान सीएम अनेक महकमों को सुशासन और ई-सेवाओं के लिए सम्मानित किया। मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) की तर्ज पर बागवानी फसलों के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का शुभारम्भ किया गया। आइये जाने Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana क्या है और किस प्रकार किसानों (Farmers) को इसका लाभ मिलेगा ।
क्या है मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना ? आइये जाने
हरियाणा सरकार द्वारा आज शुरू की गई “मुख्य मंत्री बागवानी बीमा योजना” के तहत बागवानी का कार्य करने वाले किसानों की फसलों को प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जायेगी। इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को सब्जियों व मसालों के लिए 30,000 रुपये प्रति एकड़ और फलों के के लिए 40,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से आश्वस्त राशि प्रदान की जायेगी। यह योजना मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकृत किसानों के लिए वैकल्पिक तौर पर शुरू की जायेगी।
ये बागवानी फसलें व सब्जियां होगी शामिल इस नई बीमा योजना में
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस नई बागवानी फसल बीमा योजना (Crop Insurance) के तहत टमाटर, प्याज, आलू, लौकी, करेला, बैंगन, बंद गोभी, मटर, गाजर, भिंडी, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, फूल गोभी, मूली, किन्नू, अमरूद, आम, बेर, हल्दी एवं लहसुन इत्यादि बागवानी फसलों को शामिल किया जाएगा। योजना के अंतर्गत बीमा प्रीमियम राशि का 2.5 प्रतिशत किसानों को देना होगा । योजना में किसानों को सब्जियों व मसालों के लिए 30,000 रुपये प्रति एकड़ और फलों के के लिए 40,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से बीमा कवर दिया जाएगा।



![[जन्म प्रमाण पत्र] Birth Certificate Haryana – Eligibility & Application Form janam praman patra haryana online apply](https://sarkariyojanaform.com/wp-content/uploads/2021/02/janam-praman-patra-haryana-218x150.jpg)



![[PDF] SBI Bank RTGS/NEFT Application Form Download 2026 SBI RTGS NEFT Form PDF Download](https://sarkariyojanaform.com/wp-content/uploads/2021/02/SBI-Form-download-150x150.jpg)

