पीएम किसान योजना की छठी किस्त हुई जारी, 8.5 करोड़ किसानों के खातों में भेजे 17,000 करोड़ रूपए

2
पीएम किसान योजना छठी किस्त
Advertisement

PM Kisan 6th Kist अपडेट: केंद्र सरकार द्वारा 09 अगस्त 2020 को पीएम किसान योजना की छठी किस्त जारी कर दी गई है, पीएम मोदी ने 8.5 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 17,000 करोड़ रूपए भेजे | PM Kisan 6th Installment Release in 9th August 2020

पीएम किसान योजना की छठी किस्त जारी

नई दिल्ली : कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत खेती-किसानी के लिए किसानों को 6000 रूपये वार्षिक भेजे जाते है, यह राशि किसानों के बैंक अकाउंट में ₹2000 की तीन बराबर किस्तों में प्रदान जाती है। इस स्कीम के शुरू होने से अब तक 2-2 हजार रूपये की कुल पांच किस्ते 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी जा चुकी है।

देश में चल रहे कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते बिगड़े आर्थिक हालात के बीच अब किसानों को इस योजना की छठी किस्त (PM Kisan 6th Installment) का इंतजार है। आइये जाने की पीएम किसान स्कीम की छठी किस्त कब आएगी?

Table of Contents

Advertisement

जाने ! पीएम किसान योजना की छठी किस्त कब आएगी?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) की छठी किश्त (6th Installment) 9 अगस्त 2020 से किसानों के बैंक खातों में आनी शुरू हो गई है ।

newन्यू अपडेट 09 अगस्त 2020 –

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी द्वारा दिनांक 9 अगस्त को प्रात: 11 बजे किसान सम्मान के अंतर्गत छठी किस्त के रूप में 8.5 करोड़ किसानों को 17,000 करोड़ रूपए का हस्तांतरण एवं 1 लाख करोड़ रुपये के कृषि अवसंरचना निधि का शुभारम्भ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

अब तक जारी की गई पीएम किसान योजना किस्तों की लिस्ट

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई PM-Kisan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक अब तक (July 2020) कुल 9,99,27,618 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, वेबसाइट पर 6 जून तक के डाटा के मुताबिक 2000-2000 रूपये की भेजी गई किस्तों (Installments) से अब तक कितने किसानों को इसका लाभ मिल चुका है उसकी सूची आप यहाँ प्रदान की गई सारणी में देख सकते है ।

पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची

पीएम किसान योजना किस्तकब जारी की गईलाभार्थी किसानों की संख्या
पहली किस्तफरवरी 2019 में जारी की गई थी95559618
दूसरी किस्त2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी90680357
तीसरी किस्तअगस्त 2019 में जारी की गई थी78205786
चौथी किस्तजनवरी 2020 में जारी की गई थी63436148
5वीं किस्त1 अप्रैल, 2020 को जारी की गई थी8,52,98,409
छठी किस्त9 अगस्त 2020 को जारी की जाएगी8.5 करोड़
जानकारी स्त्रोत :pmkisan.gov.in

PM Kisan Total Beneficiaries : Period Wise Statistics Data

PeriodFinancial Year 2018-19Financial Year 2019-20Financial Year 2020-21
APR-JUL7,35,01,2898,52,98,409
AUG-NOV8,24,76,582
DEC-MAR4,50,19,2214,50,19,221

क्यों नहीं मिला पीएम किसान योजना का लाभ

प्रधान मंत्री किसान योजना को शुरू हुए 1 साल से भी अधिक का समय हो चुका है और योजना के तहत अभी तक 9.50 करोड़ से अधिक किसान अपना पंजीयन करवा चुके है, लेकिन जैसा की आप ऊपर प्रदान की गई लिस्ट में देख पा रहे है की अभी भी पीएम किसान योजना का लाखों किसानों को नहीं मिला लाभ जिसकी वजह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें- ये है बड़ी वजह

पीएम किसान योजना से सम्बन्धिक अन्य महत्वपूर्ण इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर जाएं , जहां आपको स्कीम की आपके हिसाब से और अधिक जानकारी मिल जायेगी .

FAQs किसान सम्मान निधि की छठी किस्त कब आएगी

✅ पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त कब आएगी?

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा PM किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त 09 अगस्त 2020 को जारी कर दी गई है ।

✅ पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), / Phone: 011-24300606 / Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in हैं।

अन्य महत्वपूर्ण योजना लिंक :

पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबरपीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस
pm kisan samman nidhi yojana formWhat is FTO is Generated PM Kisan Scheme
Rft Signed by State Government PM Kisanपीएम किसान सम्मान निधि में अकाउंट नंबर कैसे सुधारें
PM किसान योजना में 24000 रुपये देने की मांगPM Kisan FPO Yojana 2020

Web Title : pm kisan yojana farmers will get the 6th installment of ₹2000 in 9 August 2020

Advertisement

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here