PM Modi ने कृषि विकास के लिए आज 1 लाख करोड़ के Agriculture Infrastructure Fund Yojana की शुरुआत

1
Agriculture Infrastructure Fund Yojana
Advertisement

Today August 9, 2020 PM Modi to launch financing facility of Rs 1 lakh cr under Agriculture Infrastructure Fund Yojana Hindi News.

कृषि के लिए PM Modi ने जारी की एक लाख करोड़ रूपये सौगात

नई दिल्ली: देश के किसानों (Farmers) को खुशहाल बनाने और कृषि विकास कार्यों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश से केंद्र सरकार द्वारा 1 लाख करोड़ रुपए का एग्रीकल्‍चर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड (Agriculture Infrastructure Fund Yojana) स्थापित किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज दिनांक 9 अगस्त को प्रात: 11 बजे 1 लाख करोड़ रुपये के कृषि अवसंरचना निधि का शुभारम्भ (लॉन्चिंग) वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

इसके अलावा आज पीएम मोदी किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत इस नये वित्तीय वर्ष यानि 2020-21 की दो हजार रूपये की दूसरी किस्त (छठी किस्त) के रूप में देश के 8.5 करोड़ किसानों को 17,000 करोड़ रूपए का भी हस्तांतरण करेंगे ।

इससे पहले 8 जुलाई को हुई कैबिनेट और सीसीईए की बैठक में केंद्र सरकार ने 4 महत्वपूर्ण फैसले लिए थे । सरकार द्वारा इस बैठक में पहला बड़ा फैसला कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए लिया गया इसके तहत एग्री इंफ्रा फंड के लिए 1 लाख करोड़ रूपये के पैकेज को मंजूरी प्रदान की गई थी । एग्रीकल्‍चर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड योजना का अनावरण आज 9 अगस्त को होने जा रहा है।

Advertisement

PM Modi launches Financing Facility under Agriculture Infrastructure Fund via VC Live

Press Release :PM to launch financing facility under Agriculture Infrastructure Fund and release benefits under PM-KISAN

Agriculture Infrastructure Fund योजना क्या है ?

यह एग्री-इंफ्रा फंड कोरोना वायरस संकट के दौरान सरकार द्वारा जारी किये गये 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एक हिस्सा है। इस योजना के तहत देश में कृषि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (Farm infrastructure projects) को बढ़ावा देने और सस्ती दरों पर कर्ज मुहैया करवाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम को शुरू किया गया है ।

किसे मिलेगा Agriculture Infrastructure Fund Yojana का लाभ?

Agriculture Infrastructure Fund योजना के तहत ब्याज सबवेंशन और वित्तीय सहायता के जरिए प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS), विपणन सहकारी समितियों, किसान उत्पादक संगठनों (FPOs), स्वयं सहायता समूहों (SHG), किसानों, संयुक्त देयता समूहों (JLG), बहुउद्देशीय सहकारी समितियों, कृषि उद्यमियों, स्टार्टअपों, संग्रहित अवसंरचना प्रदाताओं और केंद्रीय/राज्य एजेंसियों या स्थानीय निकायों द्वारा प्रायोजित पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप प्रोजेक्ट को मध्यम-से-लंबी अवधि के ऋण वित्तपोषण की सुविधा प्रदान करना है।

 Agriculture Infrastructure Fund Scheme की विशेषता

  1. एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर योजना के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले सभी ऋणों के लिए 2 करोड़ रुपये की सीमा तक प्रति वर्ष ब्याज में 3% की छुट दी जायेगी.
  2. यह छूट अधिकतम 7 वर्षों के लिए होगी.
  3. क्रेडिट गारंटी कवरेज की सुविधा होगी, जो कि 2 करोड़ रुपये की ऊपरी सीमा वाले ऋण के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज  योजना के तहत इस वित्तपोषण सुविधा से सभी पात्र उधारकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगी. सरकार इस क्रेडिट गारंटी कवरेज से संबंधित सभी शुल्क वहन करेगी.
  4. “एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड” योजना के तहत, पुनर्भुगतान के लिए अधिस्थगन न्यूनतम 6 महीने और अधिकतम 2 साल की अवधि के अधीन हो सकता है.
  5. योजना की अवधि वित्तीय वर्ष 2020-2029 से होगी अर्थात् 10 वर्षों की अवधि के लिए
  6. चार साल की समयावधि में ऋणों का वितरण की मंजूरी दी गई है. चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ जबकि अगले तीन वित्तीय वर्षों में 30,000 करोड़ रुपये.

FAQs एग्री-इंफ्रा फंड स्कीम 2020

क्या है एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना ?

एग्री-इंफ्रा फंड की अवधि साल 2020 से 2029 तक 10 वर्षों के लिए है। इसका लक्ष्य ब्याज सबवेंशन और वित्तीय सहायता के जरिए प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS), विपणन सहकारी समितियों, किसान उत्पादक संगठनों (FPOs), स्वयं सहायता समूहों (SHG), किसानों, संयुक्त देयता समूहों (JLG), बहुउद्देशीय सहकारी समितियों, कृषि उद्यमियों, स्टार्टअपों के लिए व्यवहार्य परियोजनाओं में निवेश के लिए मध्यम-से-लंबी अवधि के ऋण वित्तपोषण की सुविधा प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले सभी ऋणों के लिए 2 करोड़ रुपये की सीमा तक प्रति वर्ष ब्याज में 3% की छुट दी जायेगी।

एग्रीकल्‍चर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड स्कीम की शुरुआत कब और किसके द्वारा की गई ?

इस योजना का शुभारम्भ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 अगस्त 2020 को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया ।

Web Title : pm modi launched agriculture infrastructure fund Yojana of 1 lakh crore created for agricultural development in hindi news

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here