प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना: PM SVANidhi Yojana ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, स्ट्रीट वेंडर स्कीम पात्रता

PM SVANidhi A SPECIAL MICRO-CREDIT FACILITY FOR STREET VENDORS. Apply for Loan Street Vendor AtmaNirbhar Nidhi Yojana

14
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2020
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2020
Advertisement

PM SVANidhi Yojana 2020 Apply Online Form | Pradhan Mantri Swanidhi Yojana Registration | pm svanidhi login | डाउनलोड प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना 2020 एप्लीकेशन फॉर्म | पीएम स्वनिधि स्कीम | स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि ऑनलाइन आवेदन 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2020: पीएम मोदी की अध्यक्षता में 1 जून 2020 को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रेहड़ी, पटरी, ठेले और छोटे दुकानदारों के लिए “प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना” (PM SVANidhi Yojana) को मंजूरी प्रदान की गई। इस योजना के तहत देश के तकरीबन 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को 10000 रूपये तक का लोन (ऋण) प्रदान किया जाएगा।

लेटेस्ट अपडेट 27 अक्टूबर 2020

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा आज 27 अक्‍टूबर 2020 को उत्तर प्रदेश के पांच लाख ‘प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना’ के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए संवाद स्थापित किया । इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी की उपस्थिति में प्रदेश के 3 लाख रेहड़ी-पटरी वालों, 3 लाख छोटे दुकानदारों को ऋण वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज पीएम स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में अन्य महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा की योजना के लिए पात्र जरूरतमंद लोगों ऋण आसानी से उपलब्ध करवाया जाए तथा साथ ही सही समय से ऋण की अदायगी करने पर ब्याज में 7% की छूट की भी घोषणा की इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा की अगर आप डिजिटल लेन-देन करेंगे तो एक महीने में 100 रुपये तक कैशबैक के तौर पर वापस पैसे आपके खाते में जमा होंगे।

Advertisement

PM Svanidhi Yojana का उद्देश्य

पीएम स्वनिधी योजना का मुख्य उद्देश रेहड़ी-पटरी, ठेले और छोटी दुकान चलाने वालों को सस्ती दर पर कर्ज मुहैया करवा कर इन्हें काम-धंधों को फिर से पटरी पर लाना है । क्योकि देश में फैले कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के कारण रेहड़ी ,ठेले, पटरीवाले और छोटे दुकानदारों को सबसे ज्यादा आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सड़कों के किनारे रेहड़ी , ठेले और छोटी-मोटी दुकाने लगा कर ये लोग अपना जीवन यापन करते है । जो अब पूरी तरह खत्म हो चुका है इन लोगों को फिर से पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के तहत प्रधानमंत्री स्‍वनिध‍ि योजना की शुरुआत की है ।

PM Swanidhi Yojana 2020 Highlights in Hindi

योजना का नामप्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2020 (PSY)
उद्देश्य सस्ती दर पर लोन मुहैया करवाना
लाभार्थीस्ट्रीट वेंडर्स
लोन की राशि10,000 रूपये
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
योजना की घोषणा14 मई 2020
ऑफिसियल वेबसाइट / मोबाइल एप्लीकेशनhttp://pmsvanidhi.mohua.gov.in

PM Swanidhi Yojana के तहत कितना लोन मिलेगा?

pm svanidhi nidhi loan yojana

प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के तहत सभी पात्र स्ट्रीट वेंडर्स को अधिकतम 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जायेगा .जिससे की उन्हें अपने ठप्प हुए कारोबार को फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी । इस स्कीम के तहत दिया जाने वाला ऋण आसान शर्तों के साथ दिया जाएगा । जिसके लिए किसी प्रकार की कोई गारंटी की जरूरत नहीं होगी ।

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana पात्रता

इस योजना तहत वो सभी लोग पात्र होंगे जो सड़क के किनारे ठेले या रेहड़ी लगा के अपना काम करते है , इसके अलावा छोटी-मोटी दुकान चलाने जैसे की फल-सब्जी की दूकान, लॉन्ड्री वाले, नाई और पान की दूकान चलाने वाले या फिर इसी प्रकार की अन्य छोटी दूकान चलने वाले भी इस श्रेणी में शामिल हैं, ये सब इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकेंगे ।


प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लोन आवेदन प्रक्रिया

पीएम स्वनिधि योजना 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है , इसके लिए सरकार द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in (swanidhi yojana official website) को लॉन्च किया गया है । PMSvanidhi पोर्टल पर अब तक कुल 1,35,279 लोगों ने अपना पंजीकरण (Registration) करवा लिया है । यदि आप भी केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संचालित इस PM Street Vendors Atma Nirbhar Nidhi Yojana (A Special Micro-Credit Facility For Streer vendors) का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर कर अप्लाई करना होगा ।

PM SVANidhi Yojana Apply Online Registration Form 2020 for Street Vendors Atma Nirbhar Nidhi Yojana

स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की स्टेप By स्टेप विस्तृत जानकारी आपको यहाँ नीचे प्रदान की जा रही है . PM Svanidhi Scheme 2020 apply online Application Form Process.

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाना होगा होगा.
pm svanidhi Yojana Porta
  • इस पेज पर, “Planning to Apply for Loan” अनुभाग पर जाएं,
  • यहाँ आपको ऑनलाइन आवेदन करने से पहले 3 चरणों का पालन करना होगा जो निम्नलिखित है । (Follow 3 STEPs before starting the online Application Process to PM Svanidhi)
    1. Understand the Loan Application requirements,
    2. Make sure your mobile no is linked to your Aadhaar,
    3. Check your eligibility status as per scheme Rules 
  • अब आप “View More” बटन पर क्लिक करें।

Direct Link : http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Home/PreApplication

  • ऊपर दिए लिंक पर जाने के बाद आपको Understand the loan application requirements के ऑप्शन के नीचे  View / Download Form का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपको यहाँ नीचे दिखाए गए अनुसार पीएम स्वनिधि सामान्य ऋण आवेदन पत्र दिखाई देगा: –
pm svanidhi yojana application form
  • PM स्वनिधि योजना एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए समस्त विवरणों को सही से भरें और जरूरी दस्तावेजों की प्रतिलिपि के साथ नीचे बताए गए वित्त संस्थानों में जमा करवा दे ।

Check your Survey Status / Street Vendor Survey Search

जो भी इन्छुक अभियार्थी लोन के लिए पात्र हैं, वह अपनी सर्वेक्षण स्थिति की भी जांच कर सकते हैं। यह सर्वेक्षण शहरी स्थानीय निकायों (ULB) / नगर पालिकाओं द्वारा किया गया था। यहां स्ट्रीट वेंडर सर्वे सर्च की जाँच करने के लिए सीधा लिंक दिया गया है:-

  • सबसे पहले आपको http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Schemes/SearchVendor लिंक पर क्लिक करके इस पेज पर जाना है। जैसा की आप इस इमेज में देख पा रहे है .
Street Vendor Survey Search
  • अब आपको इस पेज पर दिए गये कॉलम जैसे की राज्य (State), ULB Name, Vendor id Card Number, certificate of vending no. , Name of Street Vendor और Fathers/ Spouse Name भर कर Search के बटन पर क्लिक करना है।

PM SVANidhi लोन देने वाले वित्तीय संस्थानों की लिस्ट देखें

  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन देने वाले वित्तीय संस्थानों की कुल संख्या हजारों की तादाद में है , आप अपने इलाके के अनुसार इसे शोर्टआउट करके देख सकते है :
  • आपको इसके लिए अपने State > District > Lender Category और Lender Name का चयन करके Search करना होगा .
  • सर्च पर क्लिक करते ही वित्तीय संस्थानों की सूची स्क्रीन पर आपके सामने खुल जाएगी
PM Svanidhi Yojana Lenders List

इस प्रकार आप अपने नजदीकी किसी भी वित्तीय संस्थान की जानकारी देख कर और जिसके बाद PM SVANidhi Yojana के तहत 10,000 रूपये के ऋण के लिए सफलतापुर्वक आवेदन कर सकते हैं।

Play Store से PM Svanidhi Mobile App Download कैसे करें?

Mobile App PM SVANidhi Small Industries Development Bank of India
  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने MoHUA ने हाल ही में PM Svanidhi Yojna का मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।
  • इस मोबाइल एप्लीकेशन (APP) को आप गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते है ।
  • इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए और सर्च बार में PM Svanidhi को सर्च करना होगा, सर्च करने के बाद आपको इसकी ऑफिसियल app जजर आएगी जिसे अपने फोन में इन्टॉल करना होगा। 
  • Google Play Store से इस app को डाउनलोड करने का सीधा लिंक यहाँ दिया है > Download PM Svanidhi Yojana Mobile App

SVANidhi Yojana Statistics

Total applications24 लाख से अधिक आवेदन
Sanctioned12 लाख आवेदनों को मंजूरी 
Disbursedलगभग 5.35 लाख के ऋण वितरित किये जा चुके हैं।
Advertisement

14 COMMENTS

  1. […] स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? ज… Facebook Twitter Pinterest WhatsApp Previous articleप्रधानमंत्री स्वनिधि योजना: PM SVANidhi Yojana ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, स्ट्रीट वेंडर स्कीम पात्रताGovt Yojana […]

  2. […] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 1 जून 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई । इस बैठक में MSMEs को लेकर कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा MSMEs को 20,000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूर किया गया है । शहरी आवास मंत्रालय ने विशेष सूक्ष्म ऋण योजना शुरू की है । सरकार द्वारा ठेले और रेहड़ी वालों को लोन सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से जल्द ही एक मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल भी बनाया गया है । जिसके जरिए रेहड़ी और पटरी दुकानदार इस स्ट्रीट वेंडर्स योजना के बारे में जान सकेंगे । अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2020 लाभ, पात… […]

  3. An Application form for PM Svanidhi Plan
    Sir,
    Mostreqwestfull I sai that I need help this plan .So please help me my A/c No.32790192352 SBI of india / B.O.PENDRA ROAD ,IFSC CORE:SBIN0001120

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here