राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन रिकॉर्ड 2022 | राजस्थान E Dharti ऑनलाइन जमाबंदी नकल, खसरा मैप, भू नक्शा गिरधावरी रिपोर्ट | नकल भूलेख रिपोर्ट | Apna Khata Rajasthan Land Records | Bhulekh Rajasthan Online Computer Jamabandi
अपना खाता राजस्थान 2022 : राजस्थान सरकार ने द्वारा प्रदेश के लोगों को अपनी भूमि का रिकॉर्ड डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन मुहैया करवाने के लिए “अपना खाता (Apna Khata) राजस्थान” नाम से एक वेब पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के नागरिक अब अपनी कृषि भूमि की संपूर्ण जानकारी बड़ी आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है ।
आज हम आपको इस आर्टिकल में राजस्थान राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल अपना खाता (apnakhata.raj.nic.in) पर आप किस प्रकार अपनी कृषि भूमि का घर बैठे अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखें ? ऑनलाइन जमाबंदी कैसे निकाले ? ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड जांचे ,जमीन का खसरा कैसे निकाले ? भु नक्शा कैसे देखें ? जमाबंदी नकल किला मुरबा नंबर खसरा खतौनी नंबर जानने की सम्पूर्ण प्रकिरिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे है। अत: आप इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से लास्ट तक अच्छे से पढ़े जिसके बाद आप “apna khata rajasthan” पोर्टल का इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकेंगे।
Table of Contents
अपना खाता राजस्थान पोर्टल क्या है ?
आइये सबसे पहले जानते है की E Dharti Portal Apna khata Rajasthan पोर्टल क्या है और इसका क्या उपयोग है ?
राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग (Board Of Revenue For Rajasthan) के सहयोग से तैयार किये गये apnakhata.raj.nic.in पोर्टल पर भूमि के रिकॉर्ड को डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन स्टोर किया गया है। अपना खाता राजस्थान को शुरू करने से राज्य के करोड़ों लोगों को फायदा मिला है।
इस E Dharti पोर्टल के शुरू होने से अब राजस्थान प्रदेश के आमजन और किसानों को अपने भूमि सम्बन्धी रिकॉर्ड जैसे की जमीन की जमाबंदी नकल (record of rights/ROR) ,खसरा नंबर ,कंप्यूटर जमाबंदी, किला नंबर, बीघा नंबर ,जमीन का मरबा नंबर, भूमि की फर्द, भूलेख खतौनी, गिरदावरी रिपोर्ट देखने के लिए सरकारी कार्यालयों व पटवारी के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही है।
जी हाँ अब आप घर बैठे अपनी जमीन का रिकॉर्ड राजस्थान भू-अभिलेख अपना खाता (apnakhata.raj.nic.in) वेबसाइट के माध्यम से बड़ी आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है और साथ ही भूमि विवरण का प्रिंट भी निकाल सकते है ।
राजस्थान अपना खाता जमाबंदी के लाभ 2022
- राजस्थान भू-अभिलेख ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर अपनी जमीन का सम्पूर्ण बायोडाटा देख सकते है .
- अपनी जमीन की जमाबंदी,खतोनी ,कुल छेत्र्फल ,कमाण्ड/अनकमाण्ड ,जमीन की फर्द,भूमि पर लोन लिया है या नही इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है
- अपनी भूमि में करवाये गये किसी भी परिवर्तन की स्थिति की जाँच करने के लिए।
- भूमि की बिक्री / खरीद के दौरान भूमि के सत्यापन के लिए।
- बैंक में KCC खाता खोलने के लिए।
- बैंक से कृषि ऋण (Loan) लेने के लिए।
- कानूनी मामलों में अदालत में आवश्यक।
- भूमि के विभाजन के लिए।
- अन्य व्यक्तिगत उद्देश्य के लिए।
राजस्थान अपना खाता खसरा जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें ?
दोस्तों ! यहाँ आपको ई-धरती राजस्व मण्डल बोर्ड राजस्थान के ऑफिसियल पोर्टल apnakhata.raj.nic.in पर अपना खाता ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड देखने की प्रक्रिया के बारे में स्टेप by स्टेप विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है। आप यहाँ दिए आसान स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपना भूमि का रिकॉर्ड देख सकते है…
Time needed: 5 minutes.
ऐसे देखें अपना खाता पर भूमि का ऑनलाइन रिकॉर्ड (जमाबंदी नकल,खाता खसरा नंबर:
Apna khata Rajasthan Land Record Check Out Here Complete Guide in Hindi Rajaswa Vibhag (Revenue Department) of Rajasthan Department of Land Resources.
- स्टेप-1. राजस्थान में भूमि का रिकॉर्ड जांचने के लिए सबसे पहले आपको Department of Land Resources (DOLR) की ऑफिसियल वेबसाइट को Open करना होगा जिसका लिंक है apnakhata.raj.nic.in
- स्टेप-2. अब यहाँ पर आपको दिए गये मानचित्र में अपने जिले का चुनाव करना है जैसे की श्री गंगानगर (Sri Ganganagar)
- स्टेप-3. अपने जिले का चयन करने के बाद आपको अपनी तहसील का चुनाव करना है जैसे की हमने यहाँ पदमपुर को सलेक्ट किया है.
- स्टेप-4. अब यहाँ पर आपको 1st में जमाबन्दी वर्ष को सलेक्ट करना है यहाँ पर आपको 2 ऑप्शन दिए गये है जिनमे एक गत वर्ष और दूसरा चालू वर्ष .उदाहरन के तौर पर हमने यहाँ चालू वर्ष को चुना है .
- स्टेप-5. जैसे ही आप वर्ष का चयन करेंगे उसके बाद आपके सामने New window Open हो जायेगी उसमे आपके सामने आपकी तहसील के समस्त पटवार मंडल (गावों की सूची)की लिस्ट आ जायेगी.जिनमे से आप अपने एरिये का चुनाव करना होगा .
- स्टेप-6. यहाँ पर आप दाई तरफ दिए कॉलम में से अपने गाँव के प्रथम अक्षर पर क्लिक करके भी इस लिस्ट को शोर्ट कर सकते है . उदहारण के तौर पर हमने यहाँ पर श्री गंगानगर जिले की पदमपुर तहसील के 1 आर बी -फकीरवाली 2071-2074 को चुना है.
- स्टेप-7. जैसे ही आप अपने गाँव या पटवार मंडल का चुनाव कर लेंगे उसके उपरान्त आपको आवेदनकर्ता की जानकारी भरनी (Fill) करनी होगी जिसमे आवेदक का नाम ,उसका पता ,शहर का नाम और पिन कोड ये सब डालना है .
- स्टेप-8. यहाँ पर आपको भूमि की नकल प्राप्त करने के लिए 3 विकल्प दिए गये जिनमे से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी 1 का चयन करें . (1)जमीन के खाता सख्या (2) खसरा नंबर और (3) आवेदक के नाम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है .उदहारण के तौर पर हमने यहाँ नाम के द्वारा खाता जांचने की प्रकिरिया को यहाँ दर्शाया है.
- स्टेप :9. Apnakhata Rajasthan Search By Name
आप अगर नाम के माध्यम से नकल प्राप्त करना चाहते है तो आपको नाम दर्ज करें बॉक्स में आवेदक के नाम के प्रथम 3 अक्षरों को दर्ज करने के बाद ढूंढे (Search) बॉक्स पर ओके करना है उसके बाद आपके सामने सम्बन्धित नाम की एक लिस्ट आ जायेगी .जिसमे से आप जिसका भी खाता देखना चाहते है उस पर ओके करे . कुछ इस तरह से
- स्टेप-10. नाम का चयन करते ही आपके सामने एक Popup Tab दिखेगा उसे ok करे .ज्ञात रहे नकल निकलने के लिए आवेदक की जानकारी कॉलम में आपको आवेदक का नाम ,पता ,शहर और पिन कोड भरना अनिवार्य है .
- स्टेप-11. अंत: में अब आपके सामने आपकी जमीन का पूरा रिकॉर्ड कुछ इस तरह से आपके सामने आ जायेगा इसे आप चाहे तो इसका Printout भी निकाल सकते है.
Rajasthan District Wise Apna khata
राजस्थान के जिन जिलों के भूमि रिकॉर्ड को आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो उन सभी जिलों की लिस्ट यहाँ नीचे दी गयी है। आप यहाँ दिए इन सभी जिलों की जमीन की जमाबंदी,खतोनी ,कुल क्षेत्रफल ,कमाण्ड/अनकमाण्ड ,जमीन की फर्द, भूमि पर लोन लिया है या नही इत्यादि जानकारी ऑनलाइन निकाल सकते है ।
Rajasthan Apna Khata की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप प्रदान की गई है .राजस्थान के निवासी इन सभी जिलों Ajmer, Alwar, Banswara, Baran, Barmer, Bharatpur, Bhilwara , Bikaner, Bundi, Chittorgarh, Churu, Dausa, Dhaulpur, Dungarpur, Hanumangarh, Jaipur, Jaisalmer, Jalor, Jhalawar, Jhunjhunu, Jodhpur, Karauli, Kota, Nagaur, Pali, Pratapgarh, Rajasamand, Sawai Madhopur, Sikar, Sirohi, Sri Ganganagar, Tonk, और Udaipur के अपना खाता के माध्यम से जमीन की जमाबंदी नकल, खसरा नंबर ,खतौनी ,भु नक्शा ऑनलाइन जमीन का पूरा विवरण जान सकते है .
ये भी जाने आपके लिए महत्वपूर्ण है :
नोट : Rajasthan Apna Khata E-Dharti राजस्व मण्डल बोर्ड राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर राज्य के कृषि भू.अभिलेख के अंतर्गत जमीन की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है |यह जानकारी सामान्य भूमि का विवरण जानने के उदेश्य से प्रदान की गई है. अतः इसे आप किसी सरकारी कार्य के लिए उपयोग में नहीं ले सकते |कानूनी रूप में जमीन का विवरण प्रस्तुत करने के लिए आपको प्रमाणित प्रति (नकल) के लिए Kiosk पर आवेदन कर इसे प्राप्त करना होगा |
People also ask :
अक्सर लोगों द्वारा पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
आप राजस्व मण्डल बोर्ड राजस्थान की ऑफिसियल पोर्टल अपना खाता apnakhata.raj.nic.in पर जाकर इस आर्टिकल में ऊपर बताये गये स्टेप को फॉलो करके अपना लैंड रिकॉर्ड खोज सकते है .
ई-धरती राजस्व मण्डल बोर्ड राजस्थान सरकार (DILRMP – Digital India Land Records Modernization Programme ) के तहत apnakhata.raj.nic.in पोर्टल के माध्यम से आपको ऑनलाइन अपनी जमीन का रिकॉर्ड देखने की अनुमति प्रदान करता है .
इसके लिए राजस्थान सरकार ने अलग से भू-नक्शा पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in की व्यवस्था की है, जिसकी सहायता से आप अपनी जमीन का नक्शा देख सकते है .
आशा करते है की यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी और आपको अपना खाता राजस्थान पोर्टल apnakhata.raj.nic.in देखने में जो समस्या आ रही थी उसका समाधान मिल गया होगा . इसके अलावा आप कुछ पूछना चाहते है तो क्रप्या हमे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य लिखे .आपकी मदद के लिए हम हमेशा तैयार है .धन्यवाद .
[…] अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखें […]
[…] राजस्थान अपना खाता कैसे देखें ? […]
[…] इसे भी देखें : Rajasthan Apna Khata Raj nic in पर कैसे देखें ? […]
Somalpur ka nakhsa pura apdat ni hai
विभाग द्वारा जल्द ही इसे अपडेट कर दिया जायेगा .धन्यवाद
I have done the payment vide GRN 35526838, but didnt get the esigned copy
please help
Respected Sir/Madam
I’m not able to get latest information. It is showing 3 years old data. Please kindly help us to get the latest land record.
Thanking you
सभी डेटा राजस्थान सरकार के राजस्व बोर्ड द्वारा समय -समय पर अपडेट किये जाते हैं ,अगर ई-धरती पोर्टल पर आपकी भूमि का डाटा अपडेट नही है तो आप तहसील में जाकर अथवा पटवारी से अपनी भूमि की नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते है .धन्यवाद
[…] राजस्थान अपना खाता कैसे देखें ? […]
[…] > राजस्थान अपना खाता कैसे देखें ? […]
अपना खाता (राजस्थान भू-अभिलेख) भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें ? Rajasthan Apna Khata Portal 2019-20 Updated, Check Online Khasra Khatuani Jamabandi Nakal Blue Print E-Dharti (DILRMP) ki Jaanakri Bataane Ke liye Aapka Dhanywaad.My Best Experience With Sarkariyojanainfo.in .
Respected sir i have facing lot of problems when i am go through the online for dowloding the jammabandi nakal of pali district. i hope you also suggest to me for such type of problems, whenevre i secet the district pali there is a error on screen,
पूना राम जी ये जो Error दिखाई दे रहा है वो apnakhata की वेबसाइट में जो स्क्रिप्ट रन कर रही है उसमे है . तो आप थोड़ा इंतज़ार करे विभाग द्वारा इसे शायद जल्द ही Fix कर दिया जाएगा .धन्यवाद
not working proper , i want to open the tehsil masuda, whereas opened beawar