जयपुर : राजस्थान सरकार जरूरतमंद गरीब परिवारों को देगी 1000 रुपये की अनुग्रह राशि, आर्थिक सम्बल एवं तात्कालिक राहत योजना (Financial support and immediate relief ) के तहत राज्य के तकरीबन 35 लाख गरीब परिवारों को इस योजना के तहत मिलेगा लाभ। Rajasthan govt announces financial support and immediate relief package for 35 lakhs Needy families.. आइये जाने क्या है पूरी योजना !
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 21 जुलाई 2020 को हुई राज्य मंत्रिपरिषद (Rajasthan Cabinet) की बैठक में कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन से प्रभावित हुए राज्य के तकरीबन 35 लाख जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सम्बल एवं तात्कालिक राहत देने का घोषणा की है । राजस्थान सरकार की इस नई स्कीम के तहत इन सभी परिवारों को एक हजार रूपए की अनुग्रह राशि DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से एक बार देने का महत्वपूर्ण फैसला किया है।
आर्थिक सम्बल एवं तात्कालिक राहत इन्हें मिलेगा 1000 रूपये का लाभ
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू जी गई इस योजना के तहत ₹1000 का लाभ राज्य के बीपीएल (BPL), स्टेट बीपीएल (State BPL), अंत्योदय (Antyodaya) , स्ट्रीट वेंडर्स तथा भवन एवं अन्य सह-निर्माण श्रमिक जिन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Rajasthan Social Security Pension Scheme) का लाभ नहीं मिल रहा है तथा जो निराश्रित एवं असहाय है। ऐसे सभी जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सम्बल एवं तात्कालिक राहत पैकेज के तहत लाभ दिया जाएगा।
इस योजना के लिए राज्य सरकार कुल 351 करोड़ रूपए खर्च किये जायेंगे । इस आर्थिक सम्बल एवं तात्कालिक राहत पैकेज से आजीविका की परेशानी झेल रहे इन गरीब परिवारों को राहत मिलेगी।
राजस्थान के CM ने ट्विट कर इस योजना की जानकारी प्रदान की , उन्होंने अपने एक अन्य ट्विट में बताया की राज्य सरकार द्वारा इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान इन परिवारों को 2500 रूपए की अनुग्रह राशि प्रदान की थी।
वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना राजस्थान
Web Title : Rajasthan govt will give Rs 1000 ex-gratia amount, 35 lakh poor families will get benefit