राजस्थान पंचायत चुनाव 2020: 3848 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के आम चुनाव की तारीख घोषित

0
राजस्थान में चौथे चरण के पंचायत चुनाव कब होंगे
Rajasthan Gram Panchayat elections announced, polling to be held in 4 phases from September 28
Advertisement

जयपुर : राज्य निर्वाचन आयोग , राजस्थान द्वारा प्रदेश की 3848 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच पदों पर चुनाव करवाए जाने है। राजस्थान प्रदेश के 26 जिलों की 3848 पदों होने वाले इन आगामी ग्राम पंचायतों के चुनावों की आज सोमवार 7 सितम्बर 2020 को चुनाव आयोग द्वारा घोषणा कर चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। Rajasthan Gram Panchayat Election 2020 की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार सहिंता लागू कर दी गई।  आइये जानते है की राजस्थान के किन-किन जिलों में और किस तारीख को ग्राम पंचायत के चुनाव होने है..

जानकारी के लिए आपको बता दे की प्रदेश में 7463 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच के आम चुनाव जनवरी से मार्च 2020 में सम्पन्न करवाए जा चुके है। प्रदेश में शेष बची हुई बाकी 3848 ग्राम पंचायतों में ये चुनाव अप्रैल महीने में होने थे, लेकिन देश में फैली कोरोना महामारी के चलते इन्हें स्थगित कर दिया था । जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे की चोथे चरण के पंचायत चुनावों को 15 अक्टूबर से पहले करवाया जाए।

इसे भी जाने: सरपंच बनने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2020 pdf

राजस्थान में चौथे चरण का चुनाव कब होगा?

प्रदेश में 26 जिलों के 3848 पदों होने वाले पंचायत चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज जारी चुनावी घोषणा कार्यक्रम के अनुसार 28 सितंबर से 10 अक्टूबर 2020 तक 4 चरणों में होगा मतदान, इस चुनावी घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है .

Advertisement

ग्राम पंचायत चुनाव राजस्थान 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां

3848 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच पदों पर होने वाले चुनाव 4 चरणों में सम्पन्न करवाए जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार निम्नलिखित प्रकार से रहेगा चुनाव कार्यक्रम ।

पंचायतीराज संस्थाओं (पंच एवं सरपंच) के आम चुनाव माह सितम्बर-अक्टूबर,2020 - चुनाव कार्यक्रम की घोषणा सूची
प्रकियापहले चरणदूसरे चरणतीसर चरणचौथा चरण
नामांकन19 सितंबर23 सितंबर26 सितंबर30 सितंबर
नामांकन पत्रों की समीक्षा20 सितंबर24 सितंबर27 सितंबर1 अक्टूबर
नामांकन वापसी20 सितंबर24 सितंबर27 सितंबर1 अक्टूबर
चुनाव चिन्ह का आवंटन20 सितंबर24 सितंबर27 सितंबर1 अक्टूबर
मतदान28 सितंबर3 अक्टूबर6 अक्टूबर10 अक्टूबर

पंचायतीराज संस्थाओं (पंच एवं सरपंच) के आम चुनाव माह सितम्बर-अक्टूबर,2020 – चुनाव कार्यक्रम की घोषणा सूची की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे .

मतदाता सूची पंचायत चुनाव कार्यक्रम राजस्थान:

राजस्थान आगामी ग्राम पंचायत पंच -सरपंच चुनाव के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 10/06/2020 को किया जा चुका है । यह सूची निरक्षण के लिए आपकी ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति में निशुल्क उपलब्ध करवा दी गई है। जो मतदाता 01/01/2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है और उनका नाम निर्वाचन नामावली में नही है, वो अंतिम प्रकाशन के बाद सामान्य प्रकिरिया के तहत लोक सूचना जारी होने के पहले अपना नाम जुड़वा सकते है। साथ ही मतदाता सूची में अपना नाम हटवाने या सही करवाने के लिए भी अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है ।

इसे भी देखें : राजस्थान मतदाता सूची/ वोटर लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देखे ?

राजस्थान में चौथे चरण का चुनाव कुल कितने वोटर करेंगे मतदान ?

प्रदेश में 28 सितंबर से 10 अक्टूबर 2020 तक होने वाले 3848 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के आम चुनाव के लिए 10.06.2020 को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचन नामावली के मुताबिक कुल 1 करोड़ 28 लाख 23 हजार 785 मतदाता पंजीकृत है । मतदाता सूची में निरन्तर होने वाले परिवर्तन के परिणामस्वरूप मतदाताओं की संख्या में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है .

Check Rajasthan Voter List 2020 Name Wise & Download Pdf

यदि आप जानना चाहते है की आपका नाम निर्वाचन नामावली सूची (Rajasthan Voter List 2020) में है या नही, तो इसके लिए आप राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान के ऑफिसियल पोर्टल http://sec.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है . जिसकी विस्तृत जानकारी यहाँ दी गई है .

ऐसे करे मतदाता सूची में अपना नाम सर्च:

  • सबसे पहले आपको राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक http://sec.rajasthan.gov.in/SE_Default.aspx है
Rajasthan CEO Voter List 2020
Check Name Search in CEO Voters List 2020
  • यहां पर आप सबसे पहले अपने जिले का चयन करें , फिर अपने पंचायत क्षेत्र का , उसके बाद अपना नाम लिखें, और चौथे बॉक्स में अपने पिता या पति का नाम लिखें
  • अंत में सर्च के बटन पर क्लिक कर दे , उसके बाद Captcha Verification कोड डाले , आपको यहाँ स्क्रीन पर आपकी जानकारी मिल जायेगी.

अपने क्षेत्र की मतदाता सूची की पूरी पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए आगे दिए लिंक पर क्लिक करें (Download Voter List 2020 PDF file) : Click Here

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here