राजस्थान सरसों और चने की सरकारी मूल्य पर खरीद के लिए 25 मार्च से होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जाने पूरी प्रक्रिया

राजस्थान में गेहूं, सरसों और चना फसलों के एमएसपी खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 25 मार्च , 2021 से होगी शुरू . सभी इन्छुक किसान अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर अपना बायोमैट्रि फॉर्म रजिस्ट्रेशन का कार्य करवा सकते है .Rajfed Online Panjikaran 2021

28
एमएसपी खरीद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Advertisement

एमएसपी खरीद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Rajfed Online Panjikaran): राजस्थान के सभी किसान भाइयों के लिए अच्छी सूचना है की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर चना एवं सरसों की खरीद के लिए ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 मार्च 2021 से शुरू होगी । जो भी किसान भाई अपनी चना एवं सरसों की फसल को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum support price ) पर बेचना चाहते है वो अपनी फसल का ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है।

ताजा अपडेट 23 मार्च 2021

जयपुर, 23 मार्च 2021:- सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 25 मार्च से होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ’ बायोमैट्रिक सत्यापन होने पर ही होगा पंजीयन’ एक अप्रेल से 1302 केन्द्रों पर खरीद होगी प्रारंभ. सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आँजना ने बताया कि 1 अप्रैल से सरसों के 651 तथा चने के 651 केंदों पर खरीद प्रारंभ की जाएगी. किसानों से समर्थन मूल्य पर चना की 6 लाख 14 हजार 900 मीट्रिक टन तथा सरसों की 12 लाख 22 हजार 775 मीट्रिक टन की खरीद की जाएगी.

support price of gram and mustard

राजस्थान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2021

How to Do Rajfed Online Registration in Hindi: 25 मार्च 2021 से किसानों को Rajfed ऑनलाइन MSP रजिस्ट्रेशन स्वयं ई-मित्र केन्द्र पर जाकर करवाना होगा । उसके बाद ही किसान का रजिस्ट्रेशन होगा।

एक मोबाइल नम्बर पर एक किसान का ही होगा रजिस्ट्रेशन

सहकारिता मंत्री ने बताया कि एक मोबाइल नम्बर पर एक ही किसान का पंजीयन किया जायेगा तथा पंजीयन का कार्य प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में होगी उसी तहसील के कार्यक्षेत्र में आने वाले खरीद केन्द्र का चयन रजिस्ट्रेशन के दौरान कर सकेगा। उन्होंने बताया कि किसान को उसकी पंजीकरण दिनांक के आधार पर सॉफ्टवेयर द्वारा वरीयता के अनुसार तुलाई हेतु दिनांक एवं जिन्स की मात्रा का आवंटन किया जायेगा तथा इसकी सूचना किसान के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दी जायेगी।

Advertisement

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ?

जैसा की आप जान ही गये होंगे की 25 मार्च से राजस्थान में सरसों, चना की फसल की सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) खरीद के लिए ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, अपनी फसल का ऑनलाइन पंजीयन करवाने के लिए आपको निम्न जरूरी कागजात (दस्तावेज) की आवश्यकता पड़ेगी .

  1. P-35 फसल गिरदावरी *
  2. जन आधार कार्ड*
  3. बैंक खाता पास बुक
  4. आधार कार्ड कॉपी

इसे भी जाने : (रजिस्ट्रेशन) राजस्थान जन आधार कार्ड योजना 2021 | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

सरसों व चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य कितना है?

वर्ष 2021-22 के लिए सरकार द्वारा सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4650 रूपए और चने का 5100 रूपए निर्धारित किया गया है . अन्य फसलों के MSP की लिस्ट देखने के लिए यहाँ पर जाएं.

Sarso Chana Kharid 2021 Helpline Number

किसानो को ऑनलाइन आवेदन से लेकर फसल भुगतान तक किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो किसान यहाँ नीचे दिए गये Rajfed के टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.

Official Website- Click Here

अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

चना एवं सरसों की एमएसपी खरीद के लिए ऑनलाइन फॉर्म कब से भरे जायेंगे ?

एमएसपी खरीद के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का कार्य ई-मित्र केन्द्रों पर 25 मार्च 2021 से शुरू होगा .

राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना एवं सरसों की खरीद कब से शुरू होगी ?

प्रदेश में इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना एवं सरसों की खरीद 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी।

क्या है P-35 नंबर फॉर्म (फसल गिरदावरी) ?

सरकारी खरीद केंद्र पर फसल बेचने के लिए किसानों को गिरदावरी की नकल देनी होती है। यह नकल पहले पटवारी निकालते थे। इसका शुल्क जमा होकर रजिस्टर में एंट्री होती थी। यही एंट्री नंबर पी-35 क्रमांक कहलाता है। अब गिरदावरी नकल ई-मित्र केंद्रों से भी निकाली जा सकती है।

इस बार सरसाें की सरकारी खरीद का समर्थन मूल्य क्या रखा गया है ?

साल 2021 के लिए सरसाें की सरकारी खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP 4650 रुपए रखा गया है ।

हनुमानगढ़ जिले में सरसों एवं चने की सरकारी खरीद का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा ?

जिले में सरसों एवं चने की सरकारी खरीद के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है .तथा पंजीयन का कार्य प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक होगा।

Hanumangarh Online registration for purchase of mustard and gram at 25 March 2021

दोस्तों उम्मीद करते है की एमएसपी खरीद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Samarthan Mulya Registration Rajasthan 2021) की यह लेटेस्ट जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी . ऐसी ही नवीनतम एवं लाभप्रद जानकारियों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे .

Advertisement

28 COMMENTS

  1. सर मेने 19/06/2020 को सुल्तानपुर मे चने तुलवाये जिसके पेसे अभी तक नहीं आया सर आप मुझे बताये कि पेसे कब तक आयेंगे सर 17/06/2020 वालों के पेसे आये 15 दिन में आ गये हमारे कब आयेंगे

  2. चने खरीद के लिए पुनः पंजीयन कब शुरू होगा सर जल्दी चालू करने का कष्ट करावे धन्यवाद

  3. चना की साइट पंजीकरण कब से शुरू होगी

  4. एमित्र पर कहा जा रहा है की चना का रेजिस्ट्रेश न फूल हो गया है। इसका मतलब अब वापिस कबसे शुरू होगा

  5. 1 हेक्टेयर भूमि पर कितने क्विंटल चने की खरीद होगी।

  6. Main bhajan Lal Jat Rajasthan ke a Jaipur Jile Kishangarh Renwal Tahsil gram gadari karne wala hun Mere Sarson ka online registration Nahin Ho Pa Raha please mujhe bataiye ki yah registration kab hoga main sampurn documents taiyar kar rakhe hain parantu online Nahin Ho Pa Raha so thanks

  7. Sir hmara Sarso Lani m registration nhi hua h, because lock down ki Vajey sey,I am Ankit Kumar Divakar from bloing to Rajasthan,dist.dholpur(kya Labi online form registration date ayegi kya..plz tell me about metter….I hope you…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here