Online Ration Card Haryana 2020 | हरियाणा राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन | Haryana Ration Card Apply Online | Haryana Ration Card Form Download in PDF |BPL-APL Ration Card Online Registration | हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन | हरियाणा राशन कार्ड कब बनेंगे| Track Your Ration Card Application Form | Food And Supplies Department Haryana | Jansahayak Ration Card Haryana
Table of Contents
Online Ration Card Registration In Haryana
Food Civil Supplies & Consumer Affairs Department – Government Of Haryana: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आप किस प्रकार से हरियाणा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सहूलियत के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल (saralharyana.gov.in) शुरू किया गया है ,इस पोर्टल पर सरकार द्वारा हरियाणा के अनेक सरकारी विभागों जैसे Department of Urban Local Bodies,Health Services,Agriculture,Revenue and Disaster Management Department,Food Civil Supplies & Consumer Affairs Department के तहत Online Application Form Apply कर सकते है।
Saral Haryana Gov In पोर्टल पर अब आप घर बैठे बिना सरकारी कार्यालयों में जाये आसानी से अपने लिए ऑनलाइन नये राशनकार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है .जैसा की आपको पता ही होगा की राशनकार्ड एक महत्वपूर्ण और आवश्यक सरकारी दस्तावेज है जिसकी सहायता से हमें गेहूं ,चावल ,दाल,चीनी , इत्यादि खाद्य पदार्थ और केरोसीन (मिट्टी का तेल) सस्ती दरों पर सरकार द्वारा मुहैया करवाया जाता है .एक प्रकार से देखा जाये तो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए यह राशन कार्ड एक वरदान है।
How To [Registration] Online Ration Card Haryana?
Ration Card बनवाने के लिए पहले सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, जिसमे लोगों का समय और रुपया दोनों की बर्बादी होती थी. परन्तुं देश में देश में डिजिटलाइजेशन के बाद एक नये युग की शुरुआत हो गई है अब सभी सरकारी विभाग सिमटकर आपके लैपटॉप,कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर आ गये है .
आप अधिकतर सरकारी कार्य जैसे : आवेदन फॉर्म पंजीकरण करवाना ,फॉर्म की वर्तमान स्थिति देखना , दस्तावेजों की नकल प्राप्त करना ,पेमेंट करना इत्यादि घर बैठे आसानी से ऑनलाइन कर सकते है ।
हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की प्रकिरिया बहुत ही आसान और सरल है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आप नीचे पढ़ और समझ सकते है ।
- आपको Haryana New Ration Card आवेदन के लिए सबसे पहले Government of Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट ANTYODAYA-SARAL Portal को ओपन करना होगा जिसका लिंक यहाँ दिया गया है :- saralharyana.gov.in
- अगर आपका इस पोर्टल पर पहले से Registration किया हुआ है तो लॉग इन करें अथवा आपको New user ? Register Here पर क्लिक करके अपना Registration करना होगा।
- Apply For Services/View All Available Services पर जाना होगा जहां Beneficiary Primary Service List दिखाई देगी।
- इस लिस्ट में आपको Apply Online Ration Card पर क्लिक करना होगा आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा ।
- आपको इस राशन कार्ड फार्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- फार्म में आपको अपना नाम, माता -पिता का नाम , लिंग ,आयु ,आधार कार्ड नंबर , पता आदि समस्त जानकारी भरनी होगी।
- फार्म पूरा भरने के पश्चात आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अतः सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका राशन कार्ड पंजीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा।
Important link:
हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन फार्म स्थिति जांचे
Online Haryana Ration Card Status Check करने के लिए आपको नीचे दिये आसान स्टेप को फॉलो करना है .
- आपको सबसे पहले सरल हरियाणा वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए यहाँ पर क्लिक करें .
- अब आपको यहाँ से स्क्रीन में दिखाए अनुसार एक पोर्टल खुल जाएगा .
- यहाँ आपको समस्त जानकारी जिसे आप चैक करना चाहते है उसे स्लेक्ट करे .
- अब आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म की Reference ID भर कर Check Status बटन पर क्लिक करना है .
- अतः में आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जिसमे आपके राशन कार्ड की स्थिति आ जाएगी जिसका आप चाहो तो प्रिंट निकल सकते है .
Antyodaya SARAL Toll Free Helpline Number
- 1800-2000-023 *7:00 AM – 9:00 PM (Monday to Saturday)
इसे भी पढ़े आपके लिए महत्वपूर्ण है:
इस प्रकार आप ऑनलाइन तरीके से बड़ी आसानी से घर बैठे अब Haryana Online Ration Card Registration के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते है .यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी .ऐसी ही नई -नई जानकारियों और सरकारी योजनाओं से जुड़े रहने के लिए हमारे साथ बने रहे .हरियाणा राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में लिखे .धन्यवाद
[…] इसे भी पढ़े : हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेश… […]
Rattion kard BPM
Titu colony harikesh nagar tilpat faridabad haryana 121003
How I checked information about my Ration card