Last Date for Crop Loan |फसली ऋण चुकाने की अंतिम तारीख | खरीफ एवं रबी सहकारी फसली लोन जमा करवाने की लास्ट तिथि | सहकारी बैंक ऋण भुगतान की लास्ट डेट | co-operative short-term crop loan payment last date extended
जयपुर : देश में फैले कोरोना संकट के बीच राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर (Farmers News) निकाल कर आई है , जी हाँ राज्य के सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने मंगलवार को जानकरी देते हुए कहा की इस कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश के किसानों को राहत देते हुए खरीफ-2019 एवं रबी-2019-2020 के सहकारी अल्पकालीन फसली ऋण चुकाने की अंतिम तारीख को राज्य सरकार द्वारा 30 जून 2020 से बढाकर 31 अगस्त, 2020 तक कर दिया गया है।
सहकारी अल्पकालीन फसली ऋण चुकाने की अंतिम तारीख
सहकारी अल्पकालीन फसली ऋण (खरीफ एवं रबी) | फसली ऋण चुकाने की अंतिम तारीख |
सहकारी अल्पकालीन फसली ऋण भुगतान तिथि | 31 अगस्त, 2020 |
श्री आंजना ने बताया कि राज्य में केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सदस्य काश्तकारों को अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण वितरित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि खरीफ-2019 में लिए गए फसली सहकारी ऋणों का चुकारा 31 मार्च तक करना होता है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने देय तिथि को आगे बढ़ाते हुए 30 जून तक किया था।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सहकारी बैंकों से फसली ऋण प्राप्त करने वाले किसानों के ऋण वसूली की तिथि बढ़ाने का निर्णय किया है ताकि वे शून्य प्रतिशत ब्याज सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते किसानों को ऋण जमा कराने में हो रही परेशानी से किसानों के हित में निर्णय लिया गया है।
फसल बीमा KCC खाताधारक किसानों के लिए जरुरी सूचना 2020
उन्होंने बताया कि इससे राज्य में केन्द्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से वर्ष 2019 में खरीफ फसल एवं वर्ष 2019-20 में रबी के लिए ऋण लेने वाले लाखों किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने बताया की राजस्थान प्रदेश के किसान अपना सहकारी फसली ऋण 31 अगस्त 2020 तक जमा करवा सकते है। जानकारी के लिए आपको बता दे की इससे पहले किसानों को फसली ऋण चुकाने की अंतिम तिथि 30 जून थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है ।
Web Title: Relief to farmers kharif and rabi cooperative crop loan date extended to till 31 August
[…] […]