Rft Signed by State Government का क्या मतलब है?-PM Kisan Yojana

23
PM Kisan Rft Signed by State
PM Kisan Rft Signed by State for 1st, 2nd, 3rd, 4th or 5th installment meaning in hindi
Advertisement

Rft Signed by State meaning In Hindi : क्या आप PM Kisan Yojana के लाभार्थी है? यदि हाँ तो यह जानकारी खासतौर से आप ही के लिए है. दोस्तों जैसा की आप सभी को पता ही होगा की केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2022 तक पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 2000 रूपये की 10 किस्ते जारी की जा चुकी है. अब सवाल यह उठता है की क्या इस योजना में पंजीकृत सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है या नही ?

तो जानकारी के लिए आपको बता दे की अब तक (जनवरी 2022) इस योजना के तहत 12 करोड़ से भी अधिक किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, इनमें से अब भी बहुत से किसान ऐसे है जिनकी एक भी किस्त (1st instalment ) नही आई है या जिनकी प्रथम किस्त तो आ गई है लेकिन 2nd, 3rd, 4th 5th, 6th, 7th, 8th, 9th या 10th instalment नहीं पहुंच पाई है . PM Kisan Yojana की किस्त किसानों के खाते में नही पहुंचें के बहुत से कारण है. जैसे की

Reason For Reject PM Kisan Scheme Payment

इनमे से FTO is Generated and Payment confirmation is pending की जानकारी हम आपको पहले ही दे चुके है जिसे आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके जान सकते है . आज हम आपको यहाँ Rft Signed by State Government के बारे में जानकारी देने जा रहे है .आइये जाने क्या है इस मैसेज का मतलब और सलूशन ?

क्या है Rft Signed by State का मतलब

rft signed by state meaning in hindi

RFT Signed by State Meaning: जब आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चैक ( Installment Payment Status) करते है तब कई बार आपको  Rft Signed by State for 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th, 7th, 8th, 9th या 10th instalment लिखा नज़र आता होगा .

Advertisement

RFT Meaning in PM Kisan In Hindi:

यहाँ Rft की फुल फॉर्मRequest For Transfer” हैं। जिसका मतलब हैं कि “राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डाटा की जांच कर ली गई है, जो की एकदम सही पाया गया है ”। जिसके बाद वो सरकार से अनुरोध करता है की लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं।

“Based on the verified / validated data the SNOs sign the Request For Transfer (RFT) of fund containing the total number of beneficiaries contained in a particular batch and total amount of fund to be transferred for that batch, and upload it on the portal.”

Rft – Request For Transfer PM-Kisan

इस प्रकार जिन किसानों के Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) में Rft Signed by State for 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th, 8th, 9th या 10th instalment लिखा नजर आ रहा है, उन्हें घबराने या अपना खाता चेक करवाने की कोई आवश्यकता नही है. क्योकि आपका PM किसान का खाता एकदम सही है, राज्य सरकार द्वारा आपके डाटा की जांच करने के बाद केंद्र सरकार से आपके खाते में रूपये भेजने की रिक्वेस्ट की जा चुकी है यह पैसा बहुत जल्द सरकार द्वारा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा

FAQs

What is RFT Signed Meaning in Hindi?

यहाँ Rft की फुल फॉर्म Request For Transfer हैं। जिसका मतलब हैं कि “राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डाटा की जांच कर ली गई है, जो की एकदम सही पाया गया है ”। जिसके बाद वो सरकार से अनुरोध करता है की लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं।

What is RFT full form?

RFT Full Form Is: Request for Funds Transfer

Rft Signed by State Government का मतलब क्या है ?

यदि आपके द्वारा पीएम किसान योजना का Beneficiary Status चेक करने पर आपको Rft Signed by State Government लिखा नज़र आ रहा है तो उसका मतलब है की राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डाटा की जांच कर ली गई है, जो की एकदम सही पाया गया है। जल्द ही सरकार द्वारा आपकी रु 2000 की किस्त आपके बैंक खाते में भेज दी जायेगी।


अन्य महत्वपूर्ण लिंक :

Web Title : Rft Signed by State means In PM Kisan scheme

Advertisement

23 COMMENTS

  1. Rft by state gov at a hai contact karane ke liya 6/7 no.diye hai lekin 1 no.pe bhi phone nahi lagata kisano ko pareshan mat karo Jo no. Lagata hai vahi no.dedo

  2. सेवा में
    श्री मान महोदय मेरा रजिस्ट्रेशन की तिथि है 25.2.2019 पर मेरा कोई पैसा नहीं मिला जबकि हम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के पात्र है जबकि मेरे नामे जमीन है प्रार्थी का आधार कार्ड n.586771102440 MOB 9616877951

  3. पिछले 1 महीने से ज्यादा हो गया है और आरएफपी लिखा आ रहा है पैसे नहीं आए हैं

  4. Mera 1st kist aa gaya he lekin 2nd ,3rd,4rd,5rd kist nahi aaya Rft signed by stat likha aata he Mukesh Kumar VISHWAS mb, n,9973528415

  5. Sir my name is Brijesh Kumar Singh Kishan samman nidhi ka form hmne apply Kiya hai Jo ki from me khi bhi rong nhi bta rha but last me Rft invelid dikh rha hai iske liye hume kya krna hoga please help me sir ji

  6. मेरी 2किस्त आ गई है 3किस्त मे Rft signed by state for 3rd installment लिखा है मो9460850453

  7. Hamari to ek bhi kist nahi ayi 2 mahina ho gya or usse bhi jayda din ho gay 3,4 bar sikayat bhi kar di lekin abhi tak kuch nahi huya batay plz mobile no.9826834181 ravindra shrivastava or hamse bad balo ko 3 ,3 kiste a gai or hamari ek bhi nahi ayi

    • Mai ronit singh mere father ki two kist aa gayi h aur third kist 6 mah se ruki h usme rft signed by state far third installment likha aa raha h mo no. 8542895937

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here