Saral Haryana Gov In Portal Registration | सरल हरियाणा पोर्टल लोगिन & रजिस्ट्रेशन | SaralHaryana gov in login | Antyodaya Saral Haryana Registration |
Saral Haryana : हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों को ई-गवर्नेंस के तहत विभिन्न नागरिक केंद्रित सेवाओं और सभी सरकारी योजनाओं (All government schemes and services in Haryana ) का लाभ एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल (Antyodaya-Saral Portal) की शुरुआत 25 जनवरी 2018 को की गई थी . इस सरल हरियाणा पोर्टल पर वर्तमान (2020) में राज्य सरकार (State Government) द्वारा चलाई जा रही 39 सरकारी विभागों की 542 सेवाओं और योजनाओं का बेनिफिट आपको इस एक ही प्लेटफार्म पर मिल जाएगा . इस आर्टिकल में आज हम आपको पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे है , जिसके बाद आप भी इसका लाभ उठा सकेंगे .
हरियाणा सौर इन्वर्टर चार्जर योजना
Table of Contents
हरियाणा अंत्योदय सरल पोर्टल–saralharyana.gov.in
राज्य सरकार द्वारा शुरु किये गये saralharyana.gov.in पोर्टल के माध्यम से प्रदेश में चल रही समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ अब आप घर बैठे उठा सकते है . इस पोर्टल पर मौजूदा समय में कुल 39 विभागों (Department) की 232 योजनाओं (Schemes) और 310 सेवाओं (Service) की जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है .
पोर्टल पर उपलब्ध कुल 542+ सेवाओं / योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको हरियाणा सरल पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण तथा लॉगिन (Saral Haryana Portal Registration & Login ) करना होगा . जिसके बाद आप बड़ी आसानी से अपनी जरुरत के मुताबिक सम्बन्धित योजना में अपने आवेदन की स्थिति की जांच और फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे .
सरल पोर्टल पर सेवाओं व योजनाओं की सूची देखें
पोर्टल पर आप कुल 39 विभागों (Departments) की कुल 542 योजनाओं (Schemes & Service) का लाभ उठा सकते है, सभी 39 सरकारी विभागों की लिस्टजिनका आप बेनिफिट्स ले सकते है वो निम्नलिखित रूप से है.
- Agriculture Department (54)
- Animal Husbandry and Dairying (7)
- Board of School Education Haryana (3)
- Building and Other Construction Workers (BOCW) Board (26)
- Charitable Endowments (2)
- Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam-DHBVN (11)
- Employment Department (8)
- Finance Department (2)
- Fisheries Department (24)
- Food And Supplies Department (8)
- Haryana Backward Classes and Economically Weaker Sections Kalyan Nigam (22)
- Haryana Forest Department (2)
- Haryana State Agricultural Marketing Board (HSAMB) (9)
- Haryana Labour Welfare Board (HLWB) (21)
- Haryana Scheduled Castes Finance and Development Corporation (9)
- Haryana Women Development Corporation (1)
- Health Services Department (8)
- Horticulture Department (6)
- Housing Board (7)
- Industries and Commerce Department (2)
- Labour Department (1)
- Miscellaneous (4)
- Police Department (33)
- Printing And Stationery Department (1)
- Public Health And Engineering-PHED (8)
- Public Relations Department (3)
- Renewable Energy Department (7)
- Revenue Department (37)
- Rural Development (1)
- Sainik And Ardh Sainik Welfare Department (18)
- Science and Technology Department (2)
- Social Justice And Empowerment (10)
- Sports and Youth Affairs (18)
- Tourism Department (3)
- Town And Country Planning (13)
- Urban Local Bodies (125)
- Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam-UHBVN (9)
- Welfare of SCs And BCs (7)
- Women and Child Development Department (10)
Saral Haryana पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करें ?
यदि आप भी saralharyana.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर Portal पर उपलब्ध योजनाओं का लाभ उठाना चाहते है तो आपको यहाँ नीचे दिए गए आसान स्टेप को फॉलो करना है. आइये शुरू करते है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को .
- सर्वप्रथम आपको इसके Official Web Portal पर जाना होगा, Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा.
- अब होम पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा, इस लॉगिन फॉर्म में नीचे आपको New User Registration Here का ऑप्शन दिखाई देगा. जैसा की आप चित्र में देख पा रहे है .
- अब आपके सामने Citizen Registration form का नया पेज खुल जायेगा, जहां आपको Full Name > Email Id > Mobile No. > Password > State के ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको इन्हें सावधानी पूर्वक सही से भरना है और उसके बाद Capcha कोड दर्ज कर Validate बटन पर क्लिक करना है . जैसा की आप यहाँ इस इमेज में देख पा रहे है .
- इस प्रकार आपने सफलतापुर्वक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा कर लिया है .
- पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको एक मैसेज दिखेगा जिसमे लिख होगा की “You Have Successfully Registered On https://saralharyana.gov.in/ . Please Log On to the application using your login credentials”.
- उसके बाद पोर्टल में Login करने के लिए आपको फिर से वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा .
- लॉगिन फॉर्म में आपको अपनी लॉगिन आईडी – पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा, उसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करना होगा.
- लॉगिन होने के बाद आपको saral haryana का dashboard दिखाई देगा जिसमें आपको Manage Profile , Apply For Services और View Status of Application के विकल्प दिखाई देंगे .यहाँ से आप अपनी आवश्यक सेवाओं का चयन कर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई और आवेदन फॉर्म की वर्तमान स्थिति की जांच कर सकेंगे ।
बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना हरियाणा
Saral Haryana Portal Helpline Contact Number
Saral Toll Free Helpline Number : | 1800-2000-023 |
ऑनलाइन आवेदन ट्रैकिंग नंबर | SARAL टाइप करें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से अपने आवेदन फॉर्म को ट्रैक करने के लिए 7738299899 पर भेजें |
ट्रैक टिकट ऑनलाइन | SARAL<space><Application ID/Ticket No.> टाइप करें और किसी भी मोबाइल नंबर से अपने आवेदन / टिकट को ट्रैक करने के लिए 7738299899 पर भेजें |
[…] सरल हरियाणा […]