प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना के तहत बेटियों को मिलेंगे ₹51 हजार

0
Shadi Shagun Scheme For Muslim Girls
Shadi Shagun Scheme For Muslim Girls
Advertisement

Shadi Shagun Yojana | Shaadi Shagun Scheme for Muslim Girls | PM Modi Shaadi Shagun Yojana Rs. 51000 | प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना ऑनलाइन फॉर्म | कन्या शादी धन योजना | प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना | अल्पसंख्यक योजना | शादी शगुन योजना में ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कैसे करे ? जाने

Prime Minister’s Wedding Omen Scheme  : प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना ( Shaadi Shagun Yojana – SSY  ) जिसे अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 8 August 2017  को देश की अल्पसंख्यक बेटियों के लिए शुरू किया गया है .

Shadi Shagun Yojana (PMSSY) में शादी से पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की युवतियों को मोदी सरकार 51,000 रुपये देती है. आइये जाने इस योजना से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी हिन्दी में .

शादी शगुन योजना क्या है ? (What is wedding omen planning ?)

Shadi Shagun Yojana (Scheme) For Muslim Girls
Shadi Shagun Yojana (Scheme) For Muslim Girls

यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसके अंतर्गत पुरे भारत में अल्पसंख्यक (Minority) और मुस्लिम समाज की लड़कियों को इसका लाभ लेने के लिए पात्र बनाया गया है. इसमे मुस्लिम समाज की लड़कियों को स्नातक की पढ़ाई पूरी कर लेने पर शादी के नाम पर 51,000 रु. दिए जाने का प्रावधान है | और पुरे भारत देश में मुस्लिम वर्ग की कोई भी लड़की इस योजना का लाभ ले सकती है .योजना में दी जाने वाली निर्धारित राशि नकद कैश के रूप में दी जाती है |

Advertisement

इसे भी पढ़े: प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना 2020

योजना को शुरू करने का प्रस्ताव किसने रखा ?

मुस्लिम समुदाय की लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से Ministry of Minority Affairs के तहत कार्यरत संस्थान Maulana Azad Education Foundation ने शादी शगुन योजना का प्रस्ताव रखा है.

शादी शगुन योजना का उद्देश्य (Purpose of Shaadi Shagun Yojana)

आज भी हमारे भारत देश में बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिम समुदाय की संख्या बहुत अधिक है और उनके द्वारा शिक्षा को कोई विशेष महत्व नहीं दिया जाता है। खासतौर पर मुस्लिम वर्ग की लड़कियों को। शादी शगुन योजना का मुख्य उद्देश्य मुस्लिम समाज की लड़कियों को उच्च स्तर की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करना है।

Shaadi Shagun Yojana
Shaadi Shagun Yojana

शादी सगुन योजना का मकसद मुस्लिम समाज की लड़कियों के अभिवावकों को प्रेरित करना है जिससे कि योजना के प्रभाव के कारण अल्पसंख्यक वर्ग की लड़कियों की पढ़ाई के स्तर में वृद्धि होगी। साथ ही मुस्लिम वर्ग की लड़कियों के माता पिता को भी शादी के समय आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।

Features of Pradhan Mantri Shaadi Shagun Scheme:

  1. हमारे भारत देश में यह योजना केवल मुस्लिम समाज की लड़कियों के लिए शुरू की जा रही है
  2. मौलाना आजाद शेक्षिक बुनियाद ( Maulana Azad Education Foundation ) द्वारा एक Website विकसित
    की गई है, इस वेबसाइट पर आपको योजना के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है .
  3. maef.nic.in वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे ..

योजना का लाभ कौन उठा सकता है ?

Pradhanmantri shaadi shagun yojana का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम और शर्ते रखी गई है जिनकी जानकारी यहाँ नीचे प्रदान की गई है | आइये जानते है शादी सगुन स्कीम के लिए प्रमुख नियम और शर्ते क्या है….

1. इसका लाभ वही लड़कियाँ ले सकती है जिन्होंने School में शिक्षा ग्रहण करने को दौरान Maulana Azad Education
Foundation (MAEF) छात्रवृत्ति का लाभ लिया हो |
2. तथा स्नातक की पढ़ाई पूर्ण की हुई होनी चाहिए वो भी किसी मान्यता प्राप्ति Collage से |
3. सबसे मुख्य बात ये कि लड़की मुस्लिम समुदाय की होनी चाहिए |
4. लाभार्थी भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
5. लड़की के माता पिता की आय प्रतिवर्ष 2 Lakh रु. से अधिक नहीं होनी चाहिए |
6. यह योजना देश के सभी राज्यों में लागु की गई है |
7. एसी लड़कियाँ जिन्होंने कक्षा 12 तक पढ़ाई करके पढ़ाई छोड़ दी हो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
8. इसके अतिरिक्त अब 10th Class पास करने वाली अल्पसंख्यक लड़कियों को 10,000 रु. की धनराशि उपहार स्वरुप प्रदान
की जाएगी।

योजना लाभ (What are the benefits of Shaadi Shagun Scheme)

1. लड़कियों के भविष्य में सुधार होगा
2. शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा |
3. लिंगानुपात में वृदि होगी |
4. लड़कियों के माता पिता पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित होंगे |

योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि कितनी है ?

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना के अंतर्गत पढ़ने वाली छात्राओं को मिलने वाली राशि इस प्रकार है ..

कक्षा देय छात्रवृत्ति राशि
9th Class 5000 रु.
10th Class 5000 रु.
11th Class 6000 रु.
12th Class 6000 रु.
इसके अतिरिक्त स्नातक होने के बाद शादी के समय 51,000 रु. आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाते है |

Shadi Shagun Yojana Required Documents for Application :

  • लड़की का आधार कार्ड
  • स्नातक की अंकतालिका
  • पिता का आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • परिवार का BPL राशन कार्ड
  • अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र
  • स्थाई पता प्रमाण पत्र

How to Apply for Shadi Shagun Yojana Registration Form ?

Shadi shagun scheme (official website) apply online registration Form process

PMSSY योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसन है इसके लिए सबसे पहले आपको SSY की Official Website (www.maef.nic.in ) पर जाना होगा. यहाँ पर आपको सम्बन्धित योजना की पूरी जानकारी मिल जायेगी अथवा आप केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय से सम्पर्क करके भी योजना की जानकारी हासिल कर सकते है .

SSY योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें:

https://www.india.gov.in/schemes-maulana-azad-education-foundation

Conclusion:-

इस आर्टिकल में हमने आपके लिए केंद्र सरकार द्वारा देश की मुस्लिम लड़कियों के लिए संचालित प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना ( shadi shagun yojna) के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है . जिसमे आपने जाना की आप इस योजना का लाभ किस प्रकार से हासिल कर सकते है तथा आपको योजना के अंतर्गत कितनी सहायता राशि और किस प्रकार प्रदान की जाति है .

आशा करते है Shadi Shagun Yojana की जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी योजना से सम्बन्धित आपके कोई सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखे .धन्यवाद

इसे भी पढ़े :

हिन्दी में सरकारी योजनाओं की नियमित जानकारी के लिए लाइक करें हमारा Facebook Page. पेज लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here