बड़ी खबर : आज 12 मई को रात्रि 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को करेंगे संबोधित-PM Modi Live Video

1
Today PM Modi address to the nation Live Video
Today PM Modi address to the nation Live Video
Advertisement

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज 12 मई 2020 (मंगलवार) रात्रि 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे ( PM Modi address to the nation)PMO India ने अब से थोड़ी देर पहले ट्विट कर यह जानकारी प्रदान की है। दुनिया सहित भारत भी कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहा है, ऐसे में 25 मार्च से पुरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया था, जिसे बाद में बढ़ा कर 3 मई और फिर 17 मई कर दिया गया था ।

देश में चल रहे लॉकडाउन का समय 17 मई को पूरा होने जा रहा है, कल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पांचवीं बार बैठक की थी और लॉकडाउन पर चर्चा की थी । देश में कोरोना संक्रमण के आकड़े लगातार तेजी से बढ़ रहे है, ऐसे में कयास लगाये जा रहे है की केंद्र की मोदी सरकार लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत कर इसे और बढ़ा सकती है। खैर इसका पता तो अब 8 बजे ही चल पायेगा की सरकार द्वारा lockdown पर क्या निर्णय लिया जाएगा ।

Watch Live PM Modi’s address to the nation on COVID-19 related issues

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 8 बजे लाइव आकर कोरोना वायरस के सम्बन्ध में वर्तमान स्थिति के बारे में देशवासियों को सम्बोधित करेंगे जिसका लाइव प्रसारण आप अपने मोबाइल फोन में Youtube पर देख सकते है । PM Modi के Live Video का लिंक यहाँ प्रदान किया जा रहा है ।

Watch Online PM Modi Live Video Today

आज ट्विटर पर इस खबर के आने के बाद से ये # ट्रेंड कर रहे है #Lockdown4 #Narendermodi #8BajeModiJiKaSwagatHai #PMModi #Mitron #Extension #Task .

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी अब तक कितनी बार देश को संबोधित कर चुके है ?

दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दे की नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक 11 बार देश को संबोधित कर चुके हैं और आज 12 मई को उनका 12वां संबोधन होगा. मोदी द्वारा अब तक के सभी संबोधन की लिस्ट आप यहाँ देख सकते है .

List of PM Modi address to the nation
  1. पहला संबोधन 8 नवंबर 2016 को कालेधन के खिलाफ नोटबंदी (500 और 1000 के नोट बंद किये)
  2. दूसरा संबोधन 31 दिसंबर 2016 को लोकहित पर बातें की (विमुद्रीकरण और काले धन पर )
  3. तीसरा संबोधन 15 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले पर प्रतिक्रिया
  4. चौथा संबोधन 27 मार्च 2019 को मिशन शक्ति की बधाई ।
  5. पांचवां संबोधन 8 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 पर बात की ।
  6. छठा संबोधन 7 सितंबर 2019 को चंद्रयान-2 मिशन के समय बढ़ाया वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाने के लिए ।
  7. सातवां संबोधन 9 नवंबर 2019 को अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और पंजाब में करतारपुर कॉरिडोर को लेकर शांति की अपील ।
  8. आठवां संबोधन 19 मार्च 2020 को कोरोना वायरस के चलते देश में 1 दिन का जनता कर्फ्यू ।
  9. नौवां संबोधन 24 मार्च 2020 को कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन
  10. दसवां संबोधन 3 अप्रैल 2020 को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में नौ मिनट घर की लाइट बुझाकर छत पर या बालकनी में दीये जलाने की अपील की ।
  11. ग्यारवां संबोधन 14 अप्रैल 2020 को लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया ।
  12. बाहरवां संबोधन 12 मई 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को कब संबोधित करेंगे?

PM Narendra Modi Address To Nation: आज 12 मई 2020 को रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी ।

क्या 17 मई के बाद एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन?

इसके बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नही है । आज शाम 8 बजे इसके बारे में स्थिति स्पष्ट होगी ।

पीएम मोदी ने आज देश में लॉकडाउन को लेकर क्या कहा अपने भाषण में ?

इसकी जानकारी रात्रि 8 बजे यहाँ प्रदान कर दी जाएगी.

इसे भी देखें : COVID-19 : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की लाइव अपडेट कैसे देखें

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here