पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से धान की रोपाई पर सरकार देगी किसानों को 3000 रूपये प्रति एकड़

1
पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन अनुदान योजना
Advertisement

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन अनुदान योजना 2020 | छत्तीसगढ़ पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Rice Paddy Transplanting Machine Yojana Online Registration

दोस्तों जैसा की आप सब को पता है की धान की रोपाई में किसानों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है , इसके लिए बहुत से मजदूरों की आवश्यकता भी पडती है, इसी समस्या का हल है पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन यानि धान रोपाई वाली मशीन | किसान भाई थोड़े से प्रयासों से इस कृषि यंत्र को चलाने की तकनीक सीख सकते है| इसके लिए देश के विभिन्न राज्यों की सरकारे निरंतर प्रयास भी कर रही है | Paddy Transplanting Machine जो 2 से 3 घंटे में एक एकड़ जमीन पर धान की रोपाई कर सकती है | ये समय भी बचाती है और धान रोपाई में लगने वाले अतिरिक्त धन को भी बचाती है |

इसी दिशा में कार्य करते हुए छतीसगढ़ सरकार राज्य के किसानों की मदद के लिए पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन अनुदान (Subsidy Scheme) योजना ले के आई है | इसके योजना के तहत किसानो को छत्तीसगढ़ सरकार पैडी ट्रांसप्लांट (धान रोपाई ) मशीन से धान की बुवाई करने पर प्रति ऐकड़ 3 हजार रूपये तक अनुदान देगी|

गोधन न्याय योजना

Table of Contents

Advertisement

Paddy Transplanting Machine Anudan 2020

योजना का नाम पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन अनुदान योजना
राज्यछत्तीसगढ़
उद्देश्य समय की बचत एंव उत्पादन में बढ़ोतरी
लाभकम समय में अधिक धान की रोपाई
अनुदान3000 रूपये प्रति एकड़
पात्रता नीचे के आलेख में वर्णित है

यह भी पढ़े –उन्नत (उत्कृष्ट) किसान पुरस्कार योजना 50 हजार रुपये तक का पुरस्कार, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

पैडी ट्रांसप्लांट मशीन सब्सिडी योजना के उद्देश्य

  • इस योजना का उदेश्य है छत्तीसगढ़ में धान बुवाई की उन्नत तकनीक का प्रसार करना ,तथा धान बुवाई के ऐरिया में बढ़ोतरी करना |
  • मजदूरों की कमी की समस्या का हल करना |
  • बुवाई के दौरान बीजो की होने वाली अतिरिक्त बर्बादी को रोकना |
  • धान (चावल) उत्पादन में बढ़ोतरी करना |

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से बुवाई के लाभ

  • इस मशीन से बुवाई करने का मुख्य लाभ यह की इसमें मजदूरों की आवश्यकता बहुत ही कम पड़ती है ,अगर हम मजदूरों से धान की बुवाई करवाएंगे तो कम से कम 10 से 15 मजदूरों की आवश्यकता पडती है, लेकिन पैडी मशीन से बुवाई के लिए किसानो को सिर्फ 3 से 4 मजदूरों की आवश्यकता होगी.
  • पैडी ट्रांसप्लांट मशीन से बुवाई करेंगे तो एक साथ छह लाइन में पौधों की बुवाई होगी , जिससे कम समय में अधिक बुवाई हो सकेगी.
  • इस मशीन से एक दिन में बुवाई लगभग 7 से 10 ऐकड़ तक की जा सकती है, लेकिन किसान अगर मजदूरों से धान की रोपाई का काम करवाएंगे तो पुरे दिन 1 से 2 एकड़ कृषि भूमि में ही रोपाई (Transplanting) कर पाएंगे .

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से धान रोपाई विधि

इस मशीन से बुवाई के लिए धान की पोध की मेट टाइप नर्सरी तेयार की जाती है ,जिसके तहत एक प्लास्टिक या पोलीथिन की एक परत बिछाकर संचे के द्वारा गील्ली मिटटी डालकर उसमे 8 से 9 किलोग्राम प्रति ऐकड़ के हिसाब से अकुंरित बीज डाला जाता है | यह बीज 16 से 20 दिन में मशीन से बिजाई के लिए तेयार हो जाता है , ये पोधे तैयार जमीन में ले जाकर मशीन द्वारा 6 गुणा 6 की लाइन में बोये ,इसी तरह पुरे खेत की बुवाई करे |

पैडी ट्रांसप्लांट मशीन से बुवाई पर अनुदान राशि –

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस अनुदान राशि का लाभ लेने के लिए किसानों (Farmers) को 2 हेक्टेयर भूमि तक जुताई व मताई करके तैयार करनी है और उसमे मेट टाइप नर्सरी तैयार करनी है. उसके बाद किसानों को धान रोपाई का कार्य आधुनिक पैडी ट्रांसप्लांट मशीन द्वारा करवाना है , तब आपको छतीसगढ़ सरकार 3000 रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान देगी .

पैडी ट्रांसप्लांट मशीन द्वारा धान रोपाई पर प्रति हेक्टेयर अनुमानित व्यय का विवरण

Estimated expenditure per hectare on paddy transplanting by paddy transplant machine

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन सब्सिडी योजना पात्रता –

इसमें पात्रता के लिए किसान का चयन भूमि को क्लस्टर मान कर किया जायेगा ,एक क्लस्टर में 4 हेक्टेयर भूमि होगी ,और ये भूमि सडक के किनारे हो , जिससे इन क्लस्टर की प्रदर्शनी लगाने में आसानी हो ,इसमें छोटे व लघु एंव सीमांत किसान भी आवेदन कर सकते है | इसमें अनुसूचित जाति व जनजाति को भी उचित लाभ दिया जायेगा |

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन सब्सिडी योजना में आवेदन कैसे करें –

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए कृषि विभाग छतीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करें –http://agriportal.cg.nic.in/
  • इस पे क्लिक करते ही आपको इस वेबसाइट का मुख्य पेज मिलेगा ,उस पर एक कॉलम होगा कार्यक्रम और योजनाये उस पर क्लिक कीजिये |
  • उस पर क्लिक करते ही दो कॉलम और मिलेंगे जिसमे एक पर केंद्र पोषित लिखा होगा दुसरे पर राज्य पोषित ,आपको राज्य पोषित पर क्लिक करना है, जैसा की आप चित्र में देख पा रहे है .
How to Applyonline application  For Paddy Rice Transplanting Machine Anudan
  • क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जिस पर अलग अलग प्रकार के पांच कॉलम बने होंगे आपको पहले कॉलम कृषि पर क्लिक करना है ,
Paddy Transplanting Machine
Paddy Transplanting Machine
  • क्लिक करने पर आगे एक कॉलम होगा फसल प्रदर्शन योजना इसके नीचे पांच योजनाओ के नाम लिखे होंगे, आपको 4 नम्बर पर क्लिक करना है जिसका नाम है पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से धान रोपाई पर अनुदान फॉर्म , इस पर क्लिक करते ही आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म और योजना की विस्तृत जानकारी की पीडीऍफ़ (PDF) फॉर्म दिखाई देगा जिसे आपको डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें .
  • इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही भरकर उसे अपने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या ग्राम कृषि विकास अधिकारी को जमा करवा देवे |

Paddy transplanter machine subsidy Plan application form

Paddy transplanter machine subsidy Plan application form

उन्नत किसान पुरस्कार योजना

नोट – दोस्तों हमने आपको इस आलेख के माध्यम से इस योजना की हर प्रकार की जानकारी देनी की कोशिश की है फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर बता सकते है | हम आपकी समस्या को हल करने के लिए हरसम्भव प्रयास करेंगे …….धन्यवाद

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here