किसानों के बैंक खातों में भेजे गए 2-2 हजार रुपये – PM Kisan Scheme 2020

12
पीएम किसान योजना की 5वी किस्त
Govt to transfer Rs 2,000 under PM KISAN Scheme
Advertisement

नई दिल्ली : देश की केंद्र सरकार ने आज बुधवार 1st अप्रैल 2020 को देश के 80 लाख किसानों के बैंक खातों में 2-2 हजार रूपये (पीएम किसान योजना की 5वी किस्त) की आर्थिक सहायता राशि भेज दी गई है. यह रकम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Scheme) के तहत रजिस्टर्ड किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी गई है. इस योजना के अंतर्गत भेजी जाने वाली यह पांचवी किस्त है ,ताजा जानकारी (खबरों) के मुताबिक बाकी बचे करीब 9 करोड़ किसानों के पैसे भी अप्रैल के प्रथम हफ्ते में उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जायंगे.

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में इस PM Kisan योजना की औपचारिक शुरुआत की थी। योजना की शुरुआत से ले कर अब तक कुल 9 करोड़ से भी अधिक किसानों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है . योजना के तहत देश के कुल 15 करोड़ किसानों का पंजीयन किया जाना है .

पीएम किसान योजना की 5वी किस्त आ गई है..

इस योजना के तहत योजना की शुरुआत से ले कर मार्च 2020 तक 4 किस्ते किसानों के बैंक खातों में भेजी जा चुकी है और अब 1st अप्रैल से योजना की पांचवीं किस्त भी आनी शुरू हो चुकी है .

इसे भी पढ़े : ₹2000 की पांचवी किस्त किसानों को इस तारीख को मिलेगी – पीएम किसान योजना

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि डायरेक्ट बेनिफट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 1600 करोड़ की रकम एक ही दिन में ट्रांसफर की गई. जिससे देश के 80 लाख किसानों के अकाउंट में पैसा भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि गरीबों और किसानों पर इस संकट की घड़ी में ज्यादा असर न पड़े इसके लिए सरकार ने बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है.

Advertisement
Status update as on date. 01/04/2020
PM KISAN beneficiariesfarmers counts.
Total No. of Beneficiaries93719378
1st instalment लाभार्थीयों की संख्या90736955
2nd instalment लाभार्थीयों की संख्या81329001
3rd instalment लाभार्थीयों की संख्या66986227
4th instalment लाभार्थीयों की संख्या52473224
5th instalment लाभार्थीयों की संख्या01 अप्रैल 2020 से

कृषि मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार अभी जो पैसा भेजा जा रहा है वो इस PM Kisan Scheme 2020 के दूसरे चरण की दूसरी किश्त है. देश में लॉकडाउन के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण और राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आर्थिक सहायता पैकेज में इस PM-किसान सम्मान निधि का भी जिक्र किया था. और कहा था की इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 2000 रूपये की आर्थिक मदद को सरकार जल्द से जल्द किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करें ताकि किसानों को इस मुश्किल समय में थोड़ी राहत मिले .

ये भी पढ़ें: स्कीम का पैसा न मिले तो क्या करें ?

Web Title : Govt to transfer Rs 2,000 under PM KISAN Scheme to 9 crore farmers in April 2020

Advertisement

12 COMMENTS

  1. मेरी पत्नी का बचत खाता STATE BANK OF INDIA मे है। क्या उसमें र 500 आयेगा

    • अगर आपकी पत्नी का खाता प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खुलवाया गया है तो ही आयेंगें 500 रूपये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here