नई दिल्ली: कोरोनावायरस से जंग लड़ने के लिए भारत सरकार ने एक और कदम उठाया । अब हर कर्मचारी जो EPF में अंशदान करता है, EPF से एडवांस राशि निकाल सकता है । इसके लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है , घर बैठे online apply करें और 24 घंटे में पैसे अपने खाते में प्राप्त करें ।
यह सुविधा अगले तीन महीनों तक जारी रहेगी , ताकि किसी भी कर्मचारी को lockdown के समय में पैसों की किल्लत नहीं हो , और अपने नित्य कार्य सुचारू रूप से जारी रख सके।।
EPF Account से कितना पैसा निकाल सकते हैं?
- इसमें कोई भी कर्मचारी अपने अंतिम 3 महीनों का बेसिक वेतन निकाल सकता है .
- EPF जमा राशि का 75% तक की रकम निकाल सकता है .
इन दोनों राशियों में से जो भी कम होगा , उतना EPF आप निकाल सकते हैं।
Important key :-
- आपका UAN (Universal Account Number) नम्बर चालू होना चाहिए, तथा आधार नंबर से लिंक होना चाहिए
- आपका बैंक अकाउंट UAN में अपडेट करना होगा
Here is the Step-by-Step Process in Hindi
How to withdraw money from my EPF account online
- इसके लिए आपको सबसे पहले EPFO ऑफिसियल पोर्टल https://www.unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा.
- उसके बाद Online Services के >> ONLINE CLAIM (FORM 31,19,10C & 10D) पर क्लिक करना है .
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपकी deatils दिखाई देगी
- इस फॉर्म में आप अपने BANK ACCOUNT No. के लास्ट के 4 Digits दर्ज करें
- अब “Proceed for Online Claim” पर क्लिक करें
- Please choose claim form type: PF Withdrawal / PF Advance / Pension Withdrawal
- I want to apply for >> PF ADVANCE (FORM-31)
- जिस उद्देश्य के लिए अग्रिम की आवश्यकता है/*Purpose for which advance is required >> OUTBREAK OF PANDEMIC (COVID-19)
- अब आपको यहाँ अपने cheque/passbook की Scanned copy को Upload करना होगा .
- Get Aadhaar OTP पर क्लिक कर आगे बढ़े और मोबाइल में आये OTP को दर्ज करें .
- अंत में Submit The Claim पर क्लिक करें .
Note:- Please verify your Bank Account Number by entering last 4 digit other than already shown. If displayed bank account doesn’t belongs to you or is closed , please update bank details (KYC) with latest Bank Account Number through Unified Portal / Your Employer before proceeding with Online claim.
इस प्रकार आप सफलतापुर्वक अपने इपीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते है .
Advance claim for outbreak of pandemic (COVID-19) – click here for details.
Web Title: How to withdraw money from my epf account online process in hindi