मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 | Meri fasal Mera byora Portal @ fasal haryana.gov.in | Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration Check Form | toll free helpline number | fasal haryana panjikaran portal @fasalhry.in login
Meri Fasal Mera Byora 2021 : नमस्कार किसान भाइयों आज की पोस्ट में हम आपको हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों के लिए शुरू किये गये फसल पंजीकरण “मेरी फसल, मेरा ब्यौरा” हरियाणा किसान Registration पोर्टल fasal.haryana.gov.in के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है। इस पोस्ट में हम जानेगे की fasal hry e-Kharid “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” Portal क्या है ? और इस पोर्टल से किसानों को क्या फायदा होने वाला है ? साथ इस ये भी जानेगे की इस सरकारी पोर्टल पर किसान अपना पंजीकरण कैसे और कहाँ से करवा सकते है।
किसान मित्र योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा meri fasal mera byora पोर्टल का शुभारंभ 05 जुलाई 2019 को किया गया था। हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों को समृद्ध किसान बनाने के उदेश्य से इस पोर्टल (fasalhry.in) को लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर किसान अपनी फसल ,खेत , किसान (काश्तकार) पंजीकरण ,बैंक विवरण, मंडी /आढ़ती का ब्यौरा प्रदान कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेगा ।
किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों (agricultural products) को मंडियों में बेचने एवं कृषि बागवानी विभाग (Horticulture Department) से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु अपनी फसलों (Crops) का पंजीकरण “मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल” पर करना अनिवार्य है।
Table of Contents
New Updates 16 january 2021 :
मेरी फसल मेरा ब्यौरा फसल खरीद के लिए 16 जनवरी 2021 से पोर्टल पर पंजीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है । इस बार ( रबी सीजन 2021 – 22) सरकार द्वारा फसलों का जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित किया गया है, वो निम्नलिखित रूप से है।
फसल | न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) |
गेहूं | 1975 रुपये |
जौ | 1600 रुपये |
सरसों | 4650 रुपये |
सूरजमुखी | 5327 रुपये |
महत्वपूर्ण सूचना : सरकार द्वारा 16 जनवरी, 2021 से fasal.haryana.gov.in पर रबी फसलों का पंजीकरण आरंभ कर दिया गया है। अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने एवं कृषि या बागवानी विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु अपनी फसलों का पंजीकरण ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल में करवाना अनिवार्य है।
Highlights of Meri Fasal Mera Byora Farmer Haryana 2021
Scheme | Meri Fasal Mera Byora |
Scheme Launched by | CM Manohar Lal Khattar |
Purpose of the Portal | Registration Farm details, Collecting crop details and other |
Beneficiaries | Farmers of the Haryana State |
Mode of Application | Online |
Supervised by | Agriculture & Farmers Welfare Department |
Helpline Number | 1800-180-2060 (9 AM to 7 PM) |
Official website | www.fasal.haryana.gov.in |
Meri Fasal Mera Byora New Haryana Farmer Online Registration Portal
रबी फसल रजिस्ट्रेशन 2021:
अगर आप भी एक किसान है तो आपको बता दे की इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है । इस किसान पंजीकरण ऑनलाइन (हरियाणा) वेबसाइट पर रबी फसलों के लिए फॉर्म सबमिट करने की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हो गई है ।
खरीफ फसल रजिस्ट्रेशन 2020:
हरियाणा सरकार ने ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ योजना के तहत किसानों द्वारा पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 25 सितंबर तक कर दी है।
Registration of Farmers Under “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” Scheme Extension Till 25 September 2020. सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत किसानों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की तारीख बढ़ा दी गई है, अब आप इस पोर्टल पर 25 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवा सकते है .
हरियाणा सरकार द्वारा किसानो को कृषि यंत्रों पर दिए जाने वाले अनुदान के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल fasal.haryana.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना किया अनिवार्य । अधिक जानकारी के लिए इसे देखें- कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन
अत: आप सभी से निवेदन है की नीचे दिये गये इस लिंक पर जाकर जल्द से जल्द अपना आवेदन फॉर्म भर दे ।
Haryana Farmer Check Registrations 2021 :
मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हरयाणा : पंजीकरण के लिए (क्लिक करें)
Instructions for Meri Fasal Mera Byora farmers Registration Are as Follows:
Benefits of Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration 2021
- फसल Insurance cover
- प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले फसल नुकसान का मुआवजा
- केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता
- प्रत्येक किसान को एक स्थाई रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा
उद्देश्य : मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल
हरियाणा के किसानों के शुरू किये गये पोर्टल ( fasal.haryana.gov.in) के निम्नलिखित उद्देश्य है: –
- किसान की पंजीकरण , फसल का पंजीकरण और खेत व फसल का ब्यौरा ।
- किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए एक अनूठा प्रयास ।
- कृषि संबंधित जानकारियाँ समय पर उपलब्ध करना ।
- खाद्य ,बीज ,ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध करवाना ।
- फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध करना ।
- प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता दिलाना ।
Source / Reference Link: http://fasal.haryana.gov.in
मेरी फसल मेरा ब्यौरा Help Desk & Toll Free Number
किसान भाइयों आपको फसल के पंजीकरण या खरीद सम्बन्धी किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप निचे दिए गये टोल फ्री नंबर या ईमेल आईडी के द्वारा सम्पर्क कर सकते है .
- 1800-180-2060 or 1800-180-2117
IMP. UPDATE – दोस्तों हाल ही में सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा की ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल का लिंक अपडेट किया गया है . पहले किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए fasalhry.in पर जाना होता था , लेकिन अब आपको रजिस्ट्रेशन के लिए fasal.haryana.gov.in पर लॉग इन करना होगा .
Farmer Registration | Register Here |
Official Website | http://fasal.haryana.gov.in |
कृषि यंत्र अनुदान योजना | रजिस्ट्रेशन |
आत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजना | Aatmnirbhar Haryana Loan Scheme |