आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा -PM MODI

11
Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan
Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan
Advertisement

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 12 मई को रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए “आत्मनिर्भर भारत अभियान” ( Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan ) की शुरुआत की । पीएम मोदी ने इसके लिए 20 लाख करोड़ रूपये के विशेष पैकेज की घोषणा की जो देश की जीडीपी का 10% है ।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आज जारी किये गये इस पैकेज का लाभ देश के मध्यम वर्ग के लोगों (MSME – Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) को दिया जाएगा, जिसमें देश का किसान , गरीब, श्रमिक, रेहड़ी वाले , मछुआरों को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये जायेंगे .

Atmanirbhar Bharat Abhiyan Highlights

योजना का नाम आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020
के द्वारा घोषित किया गयाप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा
घोषणा तारीख12 मई 2020
उद्देश्य देश के विभिन्न वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लियें
पैकेज राशि20 लाख करोड़ रूपये (GDP का लगभग 10%)

“आत्मनिर्भर भारत अभियान” के 5 मुख्य स्तंभ है

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को सम्बोधित करते हुए कहा की किसी भी देश की उन्नति के लिए उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यतः 5 चीजों की आवश्यकता होती है, जो निम्नलिखित प्रकार से है..

1. अर्थव्यवस्था (Economy)
2. इन्फ्रास्ट्रक्चर ( Infrastructure)
3. सिस्टम  (System)
4. जनसांख्यिकी (Demography)
5. मांग और आपूर्ति (Dempand & Supply)

Advertisement

आत्मनिर्भर भारत अभियान का लाभ किसे मिलेगा ?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पैकेज भूमि, श्रम, तरलता और कानूनों पर भी फोकस करेगा। जिससे देश में चल रहे कुटीर उद्योग, एमएसएमई इकाइयाँ, गरीब मजदूरों, मध्यम वर्ग, उद्योगों सहित विभिन्न वर्गों की जरूरतों को पूरा करेगा। आइये एक नजर में जाने की किस-किस वर्ग को इसका बेनिफिट मिलेगा..

  • किसानों को
  • देश के गरीब नागरिकों
  • श्रमिक, प्रवासी मजदूर
  • पशुपालक करने वालों को
  • मछुआरे
  • संगठित और असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को
  • कुटीर एवं लघु उद्योग-धंधो को
  • मध्यमवर्गीय उद्योग -धंधो को

आत्म निर्भर भारत योजना की विस्तृत जानकारी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज इस कोरोना संकट काल के बीच अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. इस योजना से देश के किस सेक्टर और कारोबार को क्या मिलेगा इसके बारे में विस्तृत जानकारी 13 मई से आने वाले कुछ दिनों तक देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रदान की जायेगी.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने का आह्वान किया उन्होंने अपने भाषण में क्या-क्या बाते कही उसकी जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है .

Web Title : PM Modi Announces 20 Lakh Crore Economic Package for Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan

Advertisement

11 COMMENTS

  1. […] को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से “आत्मनिर्भर भारत अभियान” योजना की शुरुआत की है। इसी की तर्ज पर […]

  2. […] से पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के तहत प्रधानमंत्री स्‍वनिध‍ि योजना […]

  3. […] से पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के तहत प्रधानमंत्री स्‍वनिध‍ि योजना […]

  4. Sir, madam :
    ……………………….. Mera naam Deep Chand hai. Aur main apni Jindagi ki gaadi ko dobarase usi patri per Lana chahta hoon aur iss ke liye mujhe ab dobara se life start karni hai, Kyonki main apne bachchon ko bhukha nahi rakh sakta isliye main chahta hoon ki mujhe ya tau financial help karein ya fir mujhe koi Aapke yaha job de taaki meri girsth jindgi mein mere bachchoin ka bhavishya ban sake. Thank you very much.

  5. […] की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ रूपये के विशेष आर्थिक पैके… का ऐलान किया गया है । जिसके तहत आज […]

  6. जी नमस्कार मैं राजेन्द्र प्रसाद यादव राजस्थान के हनुमानगढ जिला के अंदर संगरिया में काम धंधा करने के लिए आए थे लेकिन लाॅक डाउन के कारण हमारा काम धंधा रूक गया और हमे खाने पीने के लिए कोई उपाय नहीं हैं A/c 35943296133,mob.9460473783

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here