रेहड़ी और ठेले (स्ट्रीट वेंडर्स) वालों को मिलेगा 10,000 रुपये लोन- ऐसे करें आवेदन

खुशखबरी : अब देश के 50 लाख रेहड़ी और ठेले वालों को मोदी सरकार देगी 10000 रुपये लोन (ऋण) ,स्ट्रीट वेंडर्स के लिये 5000 करोड़ रुपये के विशेष क्रेडिट पैकेज की घोषणा की ।

4
रेहड़ी और ठेले वालों को 10000 रुपये लोन
Advertisement

ठेले और रेहड़ी वालों को 10000 का लोन कैसे व कहां मिलेगा और क्या शर्ते होंगी ? Rehdi Aur Thele Walon ko Milega 10,000 Rupay Loan | आवेदन फॉर्म 2020

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 14 मई को देश में रेहड़ी-पटरी और ठेलों पर सामान बेच कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों (स्ट्रीट वेंडर्स) को कोरोना वायरस महामारी के चलते हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए 5000 करोड़ रूपये के विशेष लोन (ऋण) की घोषणा की है ।  ऐसे करें आवेदन प्रक्रिया

सरकार द्वारा घोषित 5000 करोड़ रूपये के इस विशेष आर्थिक पैकेज के जरिये अगले महीने एक योजना की शुरुआत करेगी, इस योजना के तहत रेहड़ी और ठेले वालों को अपना कारोबार फिर से शुरू करने के लिए तुरंत 10000 रूपये का लोन प्रदान करेगी ।  इस योजना से देश के तकरीबन 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ मिलेगा । 

स्ट्रीट वेंडर के लिए सूक्ष्म ऋण योजना 2020

योजना का नामस्ट्रीट वेंडर लोन योजना 2020
लाभार्थियों की संख्या50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स
लाभार्थीरेहड़ी वाले, ठेले वाले, फेरीवाले, सड़क के किनारे छोटी मोटी दुकान लगाने वाले दुकानदार
लोन की राशि 10000 रूपये
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन
योजना की घोषणा14 मई 2020
ऑफिसियल वेबसाइट / मोबाइल एप्लीकेशनजल्द लॉन्च की जायेगी

लेटेस्ट अपडेट 1 जून 2020

1 जून 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रेहड़ी और पटरी दुकानदारों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की गई . सरकार द्वारा MSMEs सेक्टर के लिए 20000 करोड़ का पैकेज जारी किया गया है . जिसमे छोटे दुकानदारों और रेहड़ी , ठेले और पटरी पर सामान बेचने वालों को 10000 रूपये का ऋण प्रदान किया जायेगा .

Advertisement

स्ट्रीट वेंडर्स लोन योजना 2020 की मुख्य बातें

देश में चल रहे कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते सभी उद्योग-धंधों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और कारोबार को फिर से शुरू करने के लिए हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की ,

इस पैकेज के अंतर्गत देश के विभिन्न सेक्टर्स के उद्योगों को बूस्ट करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सहायता राशि का वितरण किया जा रहा है । जिसमे स्ट्रीट वेंडर्स के लिए आज 5000 करोड़ रूपये के इस विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया । स्ट्रीट वेंडर्स कर्ज योजना की मुख्य बातें निम्नलिखित है…

  • सड़कों के किनारे रेहड़ी और ठेला लगाने वाले या छोटी-मोटी दुकान चलाने वालों के लिए होगी ये योजना। 
  • इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण प्रदान करने के लिए सरकार ने 5,000 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज ऐलान किया है।
  • योजना के अंतर्गत अपना कारोबार फिर से शुरू करने के लिए 10,000 रुपए का लोन प्रदान किया जाएगा ।
  • इस योजना से देश के 50 लाख लोगों को मिलेगा फायदा ।
  • रेहड़ी-पटरी, ठेले वालों को आसानी से ऋण मिल सके इसके लिए सरकार अगले महीने में एक विशेष स्कीम शुरू करेगी। 
  • स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा (मोनेटरी रिवार्ड्ज के माध्यम से)। साथ ही उन्हें इसके लिए विशेष पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे। 

स्ट्रीट वेंडर्स को कब से मिलना शुरू होगा लोन ?

सरकार द्वारा रेहड़ी-पटरी, ठेले वालों के ​कामकाज को बढ़ाने के लिए अगले महीने (जून 2020) से इसके लिए एक विशेष स्कीम शुरू करने जा रही है, जिसके तहत देश के 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रूपये का लोन प्रदान किया जाएगा ।

ठेले और रेहड़ी वालों को लोन (ऋण) लेने के लिए क्या करना होगा ?

आज 14 मई 2020 को वित्त मंत्री सीतारमण ने इस पैकेज की घोषणा की है, कर्जा प्रदान करने के लिए जल्द ही सरकार द्वारा इसकी रूपरेखा तैयार कर इसे अगले महीने से लागू कर लोन वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा । इसके बारे में और अधिक जानकारी जैसे की लोन लेने की आपको क्या करना होगा , ऑनलाइन फॉर्म आवेदन प्रक्रिया, डाक्यूमेंट्स इत्यादि की जानकारी आपको जल्द ही यहाँ पर प्रदान कर दी जायेगी।

जल्द शुरू होगा मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 1 जून 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई । इस बैठक में MSMEs को लेकर कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा MSMEs को 20,000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूर किया गया है । शहरी आवास मंत्रालय ने विशेष सूक्ष्म ऋण योजना शुरू की है । सरकार द्वारा ठेले और रेहड़ी वालों को लोन सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से जल्द ही एक मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल भी बनाया गया है । जिसके जरिए रेहड़ी और पटरी दुकानदार इस स्ट्रीट वेंडर्स योजना के बारे में जान सकेंगे । अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2020 लाभ, पात्रता, आवेदन फॉर्म

सूक्ष्म ऋण योजना से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

स्ट्रीट वेंडर लोन योजना की शुरुआत कब की गई?

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा 14 मई 2020 को की गई थी । इस लोन स्कीम की आधिकारिक शुरुआत जून 2020 से की जाएगी ।

स्ट्रीट वेंडर स्कीम के तहत कितने लोगों को लाभ मिलेगा?

इस योजना का लाभ 50 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर (रेहड़ी , ठेले , पटरी और छोटे दुकानदारों ) को मिलेगा ।

खोमचे, रेहड़ी-पटरी और ठेले वालों को कितना लोन मिलेगा ?

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रूपये का लोन प्रदान किया जाएगा ।

रेहड़ी-पटरी वालों को कर्ज देने वाली स्कीम का क्या नाम है ?

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी देते हुए बताया की इस योजना का नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रखा गया है .

Advertisement

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here