[रजिस्ट्रेशन] राजस्थान उद्योग मित्र योजना | Raj Udyog Mitra (MSME) 2020

4
Raj Udyog Mitra (MSME)
Advertisement

Raj Udyog Mitra (MSME) | राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2020 ऑनलाइन आवेदन | पात्रता मापदंड | योजना लाभ | Rajasthan Udyog Mitra Portal Online Registration, Eligibility Criteria and Benefits | Raj Udyog Mitra application form

Raj Udyog Mitra : देश में Rajasthan पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पर  MSME (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises)  के संचालन से पहले Government Permission की आवश्यकता नही होगी। जी हाँ राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा दिनांक 12/06/2019 को Raj Udyog Mitra Portal लॉन्च कर राजस्थान राज्य के नागरिकों को यह सहुलियत प्रदान की है।

Rajasthan govt to launch Udyog Mitra Portal for online registration

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में रोजगार , आर्थिक विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देना है ताकि राजस्थान में किसी भी एमएसएमई कानून के तहत छूट दी जा सके और उद्यम की स्थापना और संचालन को आसान बनाया जा सके।

ये भी पढ़े : राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2020

Advertisement

आइये जाने Raj Udyog Mitra Yojana के बारे में की आखिर राज उद्योग मित्र योजना क्या है ? राज उद्योग मित्र योजना के क्या लाभ है ? कौन कौन राज उद्योग मित्र स्कीम का फायदा उठा सकता है ? किस प्रकार राज उद्योग मित्र योजना के तहत आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ? राज उद्योग मित्र योजना का ऑफिसियल portal लिंक इत्यादि सभी प्रश्नों के जवाब आप यहाँ (sarkariyojanaform.com) पर प्राप्त कर सकते है।

Q. राज उद्योग मित्र योजना क्या है ? What Is Raj Udyog Mitra (MSME) Scheme ?

राज उद्योग मित्र राजस्थान के उन लोगों के लिए शुरू की गई एक योजना है जो नये सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम को शुरू करना चाहता हैं परन्तु MSME की पुरानी नीतियों और कानूनों के तहत कर नही पाता था। परन्तु अब इस योजना के शुरू होने के बाद राज्य में नये सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यमों के संचालन से पहले सरकारी अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी और जो  कोई भी व्यक्ति या उद्यमी अपना खुद का व्यवसाय या स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, वे सभी राज उद्योग मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र (Raj Udyog Mitra Application form) भर कर पंजीकरण करा सकते हैं।

राज उद्योग मित्र पोर्टल कब लॉन्च किया गया ? When was the Raj Udyog Mitra Portal launched ?

प्रदेश में राज उद्योग मित्र पोर्टल rajudyogmitra.rajasthan.gov.in का शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा दिनांक 12/06/2019 को प्रातः 11.00 बजे किया गया ।

Raj Udyog Mitra (MSME)

मुख्यमंत्री कार्यालय में हुए इस पोर्टल लांचिंग समारोह में राज्य के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, उद्योग राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामणिया, वन पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, आर्थिक सलाहकार अरविंद मायाराम, इंडस्ट्री प्रमुख सचिव डॉ सुबोध अग्रवाल समेत ब्यूक्रेसी और उद्योग जगत के बड़े चेहरे मौजूद रहे.

MSME की परिभाषा क्या है?

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास (MSMED) अधिनियम, 2006 के अनुसार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) को दो वर्गों में वर्गीकृत किया गया है; विनिर्माण और सेवा उद्यमों के तहत के रूप में।

निर्माण क्षेत्र

एंटरप्राइज का प्रकार संयंत्र और मशीनरी में उद्यम निवेश
माइक्रो 25 लाख रुपये से अधिक नहीं है
छोटा 25 लाख रुपये से अधिक लेकिन 5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं
मध्यम 5 करोड़ रुपये से अधिक लेकिन 10 करोड़ रुपये से अधिक नहीं

सेवा क्षेत्र

एंटरप्राइज का प्रकार उपकरण में उद्यम निवेश       
माइक्रो 10 लाख रुपये से अधिक नहीं है
छोटा 10 लाख रुपये से अधिक लेकिन 2 करोड़ रुपये से अधिक नहीं
मध्यम 2 करोड़ रुपये से अधिक लेकिन 5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

eUdhyog portal :राजस्थान सरकार द्वारा नये सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यमो को शुरू करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है . आप THE RAJASTHAN MSME (FACILITATION OF ESTABLISHMENT AND OPERATION) ORDINANCE, 2019 के तहत अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निम्न  स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से करवा सकते है ।
Rajasthan Udyog Mitra Portal Online Registration for new enterprises (udyami) at rajudyogmitra.rajasthan.gov.in

  • राज उद्योग मित्र योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको सबसे पहले MSME Ordinance 2020 Government of Rajasthan के ऑफिसियल पोर्टल rajudyogmitra.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • राज उद्योग मित्र के होम पेज पर दिये Menu में Right Side में दिये Sign-Up → Click करे जैसा की इमेज में दिख रहा है।

Rajasthan Udyog Mitra Portal Online Registration

  • Sign-Up → Click करते ही आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा जो आपको sso.rajasthan.gov.in MSMEORDINANCE पर ले जायेगा जहां आपको अपनी एसएसओ आईडी द्वारा लॉग इन करना होगा ,अगर आपने यहाँ पर अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नही किया है तो कर ले ।
How To Apply Online Registration For Raj Udyog Mitra Portal
Rajasthan Udyami Mitra Portal Registration

Toll-Free Number Raj Udyog Mitra

हेल्प डेस्क :- राज उद्योग मित्र योजना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप इन टोल फ्री नंबरों पर सम्पर्क कर सकते है 0141-2227274 / 7812/7713 इसके अलावा इस ईमेल के द्वारा सम्पर्क करे [email protected]  ।

ये भी पढ़े : Rajasthan SSO ID Registration

उम्मीद करते है की राजस्थान उद्योग मित्र योजना (MSME) ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी । Raj Udyog Mitra Portal से सम्बन्धित कोई अन्य सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखे .हम आपके सवाल का प्रतिउत्तर अवश्य देंगे ।

Advertisement