राजस्थान शिक्षा विभाग की तरफ से चलाई जा रही “राजस्थान गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन योजना ” के लिए इस बार आवेदन फॉर्म ऑनलाइन (Rajasthan Gargi Puraskar Apply Online Registration Form in 2020) भरे जा रहे है . माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा इस पुरस्कार योजना के अंतर्गत क्लास 10वीं, 12वीं, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर दिया जाता है।
बालिका शिक्षा फाउंडेशन के सचिव रामचन्द्र सिंह बगडिया ने प्रदेश के सभी माध्यमिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारियों को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार एवं गार्गी पुरस्कार के इस बार ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दे की इससे पूर्व इस योजना के लिए ऑफलाइन form भरे जाते थे. परन्तु इस बार ये form Online भरे जायेंगे .
Rajasthan Gargi Puraskar Apply Online Registration Form
राजस्थान गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन योजना फॉर्म को Raj Shala Darpan के माध्यम से ऑनलाइन फाॅर्म भरे जाएंगे। सत्र 2020-2021 दोनों प्रकार गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन के form को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन भरा जाना है । बालिकाओं को इन स्कीमों के अंतर्गत मिलने वाली पुरस्कार प्रोत्साहन की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।
29 जनवरी 2020 को बसंत पंचमी के अवसर पर प्रत्येक जिला मुख्यालय व पंचायत समिति स्तर पर बालिकाओं के लिए गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा।
गार्गी पुरस्कार के तहत बेटियों को जल्द मिलेगा दूसरी किश्त का फायदा
गार्गी पुरस्कार योजना के तहत प्रदेश की जिन-जिन छात्राओं को प्रथम किश्त का भुगतान गत वर्ष 4 अक्टूबर को किया गया था। उन्हें इस बार 12वीं कक्षा में अध्ययनरत रहने पर ही दूसरी किश्त का भुगतान किया जा सकेगा। जिसके लिए आवेदन फॉर्म पूर्वत की तरह ही ऑफलाइन ही भरे जाएंगे, क्योंकि उन्हें दूसरी किश्त का भुगतान भी पहले की तरह चेक से ही किया जाएगा।
राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना (RGPY) के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें..
[…] गार्गी पुरस्कार एवम बालिका प्रोत्साह… […]