SBI ATM से कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं ? जाने

0
SBI ATM Se Kitni Baar Free Me Paise Nikal Sakte Hai
SBI ATM Se Kitni Baar Free Me Paise Nikal Sakte Hai
Advertisement

SBI ATM Cash Withdrawal Limit 2020 In Hindi: दोस्तों यदि आपका बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI ) में है और आप जानना चाहते है की आप कितनी बार अपने ATM Card के द्वारा फ्री में (बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए ) पैसा Withdrawal कर सकते है तो यह जानकारी खास आपके लिए है.

SBI ATM Cash Withdrawal Limit 2020 In Hindi
SBI ATM Se Kitni Baar Free Me Paise Nikal Sakte Hai

हाल ही में देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के भारतीय स्टेट बैंक (SBI ) ने एटीएम से रूपये निकालने और ब्रांच में जमा करवाने सम्बन्धी नियमों में बदलाव किया है . आइये जानते है SBI बैंक नये नियम और बदलाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी .

SBI ATM से कितनी बार मुफ्त में पैसे निकाल सकते है ?

नये नियम के मुताबिक अब आप अपने SBI के ATM Card से मुफ्त निकासी की सीमा बढ़ गई है , मेट्रोशहरों में SBI ग्राहक अपने खाते से 10 बार और अन्य शहरों में 12 बार मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते है . इसके अलावा Monthly Average Balance पर लगने वाले जुर्माने की राशि में भी 80% तक की कटौती की गई है .

State Bank of India ATM Cash Withdrawal Limit News in Hindi 2020
25000 रुपये औसतन मासिक बैलेंस  2 बार मुफ्त में कैश निकाल सकते है ।
25000 से 50000 रुपये औसतन मासिक बैलेंस 10 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं।
50000 से 1,00,000  रुपये औसतन मासिक बैलेंस 15 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं।
1,00,000 रुपये औसतन मासिक बैलेंस अनलिमिटेड

SBI Cash Deposit (जमा) Limit 2019-20:

अब आप हर महीने अपने SBI Bank Account में फ्री में सिर्फ 3 बार कैश डिपोजिट करवा सकते इससे ज्यादा बार करवाने पर हर ट्रांजेक्शन पर 50 रूपये + GST चार्ज देना होगा.

हमारे द्वारा दी गई  एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट कितनी है 2019-2020 इसके बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और उम्मीद करते है की आगे से Cash Withdrawal और Cash Deposit करते समय ध्यान रखेंगे और अनावश्यक रूप से बैंक ट्रांजेक्शन करने से बचेंगे .

Advertisement

Read Also :

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here