Bharat Navnirman Sena | भारत नवनिर्माण सेना क्या है ? जाने

0
Registration Of Bharat Navnirman Sena
Registration Of Bharat Navnirman Sena
Advertisement

Bharat Navnirman Sena : जो की “वंदेमातरम् The Pride Of Nation ट्रस्ट द्वारा संचालित” एक संगठन है , इस संगठन का मुख्य उद्देश निस्वार्थ भाव से “मेरा राष्ट्र प्रथम” की भावना से भारत की संस्कृति एवम संस्कार को पुनर्स्थापित करना है ।

भारत नवनिर्माण सेना के लिए जरुरी दस्तावेज ?

“भारत नवनिर्माण मिशन” के लिए स्वच्छछवि , राष्ट्रहित को सर्वोपरी मानने वाले और स्वच्छ राजनीति ने विश्वास रखने वाले सभी देशवाशियों से आवेदन पत्र आमत्रित किये जा रहे है जो की नि:शुल्क इस संगठन के लिए अपना कीमती समय निकाल कर कार्य कर सके।

Eligibility for Bharat Navnirman Sena

आवेदक आयु शैक्षणिक योग्यता
स्वच्छछवि , राष्ट्रहित को सर्वोपरी मानने वाले 18-65 वर्ष का भारतीय नागरिक न्यूनतम 10वीं पास

भारत नवनिर्माण सेना के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

यदि आप भी इस योजना या संगठन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर राष्ट्र हित निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देना चाहते है तो पंजीकरण सम्बंधी आवश्यक जरुरी जानकारी यहाँ प्रदान की गई है ।

  • आपको सबसे पहले Bharat Navnirman Sena की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए www.bharatnavnirmansena.org पर क्लिक करें

    Registration Of Bharat Navnirman Sena
    Registration Of Bharat Navnirman Sena
  • आप चाहे तो अपने Android Mobile से Vande Mataram india App भी डाउनलोड करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
  • उसके बाद आपको Register पर क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने चित्र में दर्शाए अनुसार रजिस्ट्रेशन form खुल जाएगा जिसमे आपको समस्त जानकारी जैसे नाम , ईमेल ID , मोबाइल नंबर , date of birth , राज्य , जिला , तहसील, पिनकोड इत्यादि की सही जानकारी भरनी है।Bharat Navnirman Sena Registrion Form
  • जानकारी भरने के बाद Sign Up पर क्लिक करें ।
  • इस प्रकार आपका successful रजिस्ट्रेशन हो गया है और आपके मोबाइल नंबर और email id पर आपकी सदस्य संख्या भेज दी जायेगी ।

आवेदन की अन्तिम तिथि:

  • सक्रिय सदस्य हेतु Online आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवम्बर 2019 है ।

भारत नवनिर्माण सेना से सम्बन्धित जरूरी दिशा -निर्देश:

  • भारत नवनिर्माण सेना एक गैर राजनैतिकलेकिन राजनीतिमें युवाओंका मार्गदर्शन करने वाला संगठन है ,जो “वंदेमातरम् The Pride Of Nation ट्रस्ट ” के अधीन संचालित है
  • संगठन में पदाधिकारी बनने के लिए सक्रिय सदस्य होना जरुरी है ।
  • सभी सक्रिय सदस्यों से प्राप्त वार्षिक सदस्यता शुल्क वापिस नही दिया जायेगा।
  • सदस्यों से प्राप्त वार्षिक सदस्यता शुल्क को वंदेमातरम् The Pride Of Nation ट्रस्ट के अंतर्गत जमा की जायेगी एवम उद्देश्यानुसार प्रयोग में लाई जायेगी ।
  • भविष्य में यह संगठन राजनीति में प्रवेश नही करेगा ऐसा कोई दावा नही किया गया है ।
  • संगठन के नियमों का पालन नही करने पर आपकी सदस्यता ख़त्म की जा सकती है ।
  • संगठन का सक्रियसदस्य बनने पर नि:शुल्क ड्रेस कोड एवं परिचय पत्र जारी किया जायेगा ।
  • सभी सदस्यों का एक लाख रूपये का वार्षिक सदस्य दुर्घटना बीमा भी किया जाएगा ।

Read Also:

Advertisement

सम्पर्क करें:

  • Mobile Number : 7849881370
  • Email ID : [email protected]
  • Website : www.bharatnavnirmansena.org
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here