हरियाणा सरकार ने की बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी, 01 अप्रैल 2021 से मिलेंगे 2500 रुपये

2
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन
Advertisement

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन 2021 | हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट | Haryana Budhapa Pension Yojana Online Form | वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021

Haryana Old Age Pension 2021: हरियाणा सरकार द्वारा 12 मार्च 2021 को जारी वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में राज्य के वृद्धावस्था पेंशन धारकों के लिए एक अच्छी खबर है , जी हाँ प्रदेश में मिलने वाली बुढ़ापा पेंशन में वृद्धि की गई है . आइये जाने की हरियाणा प्रदेश में अब तक श्रमिक पेंशन , बुढ़ापा पेंशन , विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन की राशि कितनी मिल रही है .

हरियाणा सरकार ने साल 2021-22 के वित्तीय बजट में कई अहम फैसले लिए है , जिनमे पेंशन की बढ़ोतरी भी है .(Haryana Government Pension Increase in 2021) जी हाँ प्रदेश में दी जाने वाली बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी की गई है और श्रमिक, विधवा व दिव्यांग पेंशन पहले जितनी ही रहेगी. इस पेंशन वृद्धि से राज्य के लाखों वृद्ध (Old Age) लाभार्थियों को लाभ मिलेगा .

इसे भी देखें : Haryana Budget 2021-22 PDF Download In Hindi

जाने ! हरियाणा में पेंशनधारकों को कितना लाभ मिलता है?

इस पेंशन वृद्धि से हरियाणा राज्य के बुजुर्गों व अन्य पेंशन लाभार्थियों को दी जाने वाली पेंशन राशि में अब प्रतिमाह के हिसाब से 250 रूपये अधिक दिए जायेंगे , अर्थात 01 अप्रैल 2021 से ₹250 प्रतिमाह की पेंशन वृद्धि की गई है.

Advertisement
हरियाणा पेंशनधारक प्रकार 01 अप्रैल 2021 से पेंशन राशि
बुढ़ापा पेंशन2500 रूपये /माह (बढ़ोतरी 250 रुपये)
विधवा पेंशन2250 रूपये /माह
दिव्यांग पेंशन2250 रूपये /माह
श्रमिक पेंशन2750 रूपये /माह  
बेसहारा बच्चों को1350 रूपये /माह
स्कूल नहीं जाने वाले दिव्यांग बच्चों को1650 रूपये /माह

FAQs

हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन में कितनी बढ़ोतरी की गई है ?

साल 2021 में हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन में 250 रूपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है. पहले आपको जहां 2250 रूपये प्रतिमाह मिलते थे अब आपको 2500 रूपये प्रति महीने दिए जायेंगे .

विधवा पेंशन में कितनी बढ़ोतरी की गई है ?

साल 2020 में हरियाणा में विधवा पेंशन में 250 रूपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है. पहले आपको जहां 2000 रूपये प्रतिमाह मिलते थे अब आपको 2250 रूपये प्रति महीने दिए जायेंगे .

दिव्यांग / विकलांग पेंशन में कितनी बढ़ोतरी की गई है ?

साल 2020 में हरियाणा में दिव्यांग / विकलांग पेंशन में 250 रूपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है. पहले आपको जहां 2000 रूपये प्रतिमाह मिलते थे अब आपको 2250 रूपये प्रति महीने दिए जायेंगे .

श्रमिक पेंशन में कितनी बढ़ोतरी की गई है ?

साल 2020 में हरियाणा में श्रमिक पेंशन में 250 रूपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है. पहले आपको जहां 2500 रूपये प्रतिमाह मिलते थे अब आपको 2750 रूपये प्रति महीने दिए जायेंगे .

हरियाणा में बढ़ी हुई पेंशन राशि कब से मिलेगी ?

हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में की पेंशन बढ़ोतरी की रकम आपको जनवरी 2020 से मिलने लगेगी जिसकी पाहि क़िस्त आपके खाते में फरवरी 2020 में आएगी .

इस पेंशन वृद्धि से राज्य के कितने लोगों को लाभ मिलेगा ?

पेंशन वृद्धि से राज्य के तक़रीबन 28 लाख लाभार्थियों को लाभ मिलेगा .

पेंशन वृद्धि से सरकार के खजाने पर कितना वित्तीय भार आएगा?

हरियाणा सरकार द्वारा की गई इस पेंशन वृद्धि से सरकार पर 70 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा .

Advertisement

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here