PM Kisan 6th Kist अपडेट: केंद्र सरकार द्वारा 09 अगस्त 2020 को पीएम किसान योजना की छठी किस्त जारी कर दी गई है, पीएम मोदी ने 8.5 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 17,000 करोड़ रूपए भेजे | PM Kisan 6th Installment Release in 9th August 2020
पीएम किसान योजना की छठी किस्त जारी
नई दिल्ली : कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत खेती-किसानी के लिए किसानों को 6000 रूपये वार्षिक भेजे जाते है, यह राशि किसानों के बैंक अकाउंट में ₹2000 की तीन बराबर किस्तों में प्रदान जाती है। इस स्कीम के शुरू होने से अब तक 2-2 हजार रूपये की कुल पांच किस्ते 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी जा चुकी है।
देश में चल रहे कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते बिगड़े आर्थिक हालात के बीच अब किसानों को इस योजना की छठी किस्त (PM Kisan 6th Installment) का इंतजार है। आइये जाने की पीएम किसान स्कीम की छठी किस्त कब आएगी?
Table of Contents
जाने ! पीएम किसान योजना की छठी किस्त कब आएगी?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) की छठी किश्त (6th Installment) 9 अगस्त 2020 से किसानों के बैंक खातों में आनी शुरू हो गई है ।
न्यू अपडेट 09 अगस्त 2020 –
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी द्वारा दिनांक 9 अगस्त को प्रात: 11 बजे किसान सम्मान के अंतर्गत छठी किस्त के रूप में 8.5 करोड़ किसानों को 17,000 करोड़ रूपए का हस्तांतरण एवं 1 लाख करोड़ रुपये के कृषि अवसंरचना निधि का शुभारम्भ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।
अब तक जारी की गई पीएम किसान योजना किस्तों की लिस्ट
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई PM-Kisan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक अब तक (July 2020) कुल 9,99,27,618 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, वेबसाइट पर 6 जून तक के डाटा के मुताबिक 2000-2000 रूपये की भेजी गई किस्तों (Installments) से अब तक कितने किसानों को इसका लाभ मिल चुका है उसकी सूची आप यहाँ प्रदान की गई सारणी में देख सकते है ।
पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची
पीएम किसान योजना किस्त | कब जारी की गई | लाभार्थी किसानों की संख्या |
---|---|---|
पहली किस्त | फरवरी 2019 में जारी की गई थी | 95559618 |
दूसरी किस्त | 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी | 90680357 |
तीसरी किस्त | अगस्त 2019 में जारी की गई थी | 78205786 |
चौथी किस्त | जनवरी 2020 में जारी की गई थी | 63436148 |
5वीं किस्त | 1 अप्रैल, 2020 को जारी की गई थी | 8,52,98,409 |
छठी किस्त | 9 अगस्त 2020 को जारी की जाएगी | 8.5 करोड़ |
PM Kisan Total Beneficiaries : Period Wise Statistics Data
Period | Financial Year 2018-19 | Financial Year 2019-20 | Financial Year 2020-21 |
APR-JUL | – | 7,35,01,289 | 8,52,98,409 |
AUG-NOV | – | 8,24,76,582 | |
DEC-MAR | 4,50,19,221 | 4,50,19,221 |
क्यों नहीं मिला पीएम किसान योजना का लाभ
प्रधान मंत्री किसान योजना को शुरू हुए 1 साल से भी अधिक का समय हो चुका है और योजना के तहत अभी तक 9.50 करोड़ से अधिक किसान अपना पंजीयन करवा चुके है, लेकिन जैसा की आप ऊपर प्रदान की गई लिस्ट में देख पा रहे है की अभी भी पीएम किसान योजना का लाखों किसानों को नहीं मिला लाभ जिसकी वजह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें- ये है बड़ी वजह
पीएम किसान योजना से सम्बन्धिक अन्य महत्वपूर्ण इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर जाएं , जहां आपको स्कीम की आपके हिसाब से और अधिक जानकारी मिल जायेगी .
FAQs किसान सम्मान निधि की छठी किस्त कब आएगी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा PM किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त 09 अगस्त 2020 को जारी कर दी गई है ।
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), / Phone: 011-24300606 / Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in हैं।
अन्य महत्वपूर्ण योजना लिंक :
Web Title : pm kisan yojana farmers will get the 6th installment of ₹2000 in 9 August 2020
[…] जाने ! किसान सम्मान निधि की छठी किस्त कब आएगी… […]
Sir mere ek b kist nhi aai abhi tak meranaam gurjeev singh he adhaar no 947730280767